Startups

मैनिट के तीन युवाओं ने मल्‍टीनेशनल कंपनियों की जॉब छोड़कर शुरू किया डिजीक्योर ई-क्लीनिक स्‍टार्टअप

BY HITESH KUSHWAHA

2021-12-09, 8:57:25 PM


भोपाल के युवाओं का स्‍टार्टअप बना कोविड में उम्मीद, ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को मिलेगी अच्‍छी और कम दामों में बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधाएं 

मैनिट भोपाल के 3 पूर्व छात्र अंकुर चौरसिया, आकांक्ष टंडन और साकेत असाटी भारत और अमेरिका की मल्‍टीनेशल कंपनी में काम करते थे.वह लंबे समय से एक स्‍टार्टअप शुरू करना चाह रहे थे. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की पूर्ति के लिए उन्‍होंने डिजीक्योर ई-क्लीनिक (DigiQure E-Clinic) स्‍टार्टअप शुरू किया. यह मध्‍यप्रदेश का बेहतरीन हेल्‍थ टेक स्‍टार्टअप बनता हुआ दिख रहा है.इस स्टार्टअप ने मध्यप्रदेश शासन के आयुष विभाग के लिए टेलीमेडिसिन मोबाइल एप्लीकेशन AyushQure का निर्माण किया है. साथ ही मध्यप्रदेश में अत्याधुनिक फिजियोथेरेपी के लिए 7 PhysiQure फिजियोथेरेपी सेंटर की भी शुरुआत की है। डिजीक्योर ई-क्लीनिक के प्रोजेक्‍ट मैनेजर सौमेन बनर्जी ने प्रेसवार्ता में कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं एक स्वस्थ व खुशहाल जीवन की बुनियादी आवश्यकता है। लेकिन भारत में अभी भी महानगरों और गाँव व छोटे शहरों के बीच स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर में ज़मीन-आसमान का अंतर है। आज जबकि भारत की 72% आबादी गाँव व छोटे शहरों में रहती है, तब भी हमारे देश की 70% स्वास्थ्य सुविधाएं केवल 20 बड़े  शहरों में ही केंद्रित हैं। वहीं डिजीक्योर ई-क्लीनिक स्‍टार्टअप के फाउंडर आकांक्ष टंडन ने कहा कि गाँव व छोटे शहरों के लोगों को आज भी अच्छे इलाज के लिए नज़दीकी शहर आना-जाना पड़ता है, जिसमें काफी समय व पैसा खर्च होता है। कोरोना काल में यात्रा के साधन बंद होने से यह समस्या और गंभीर हो गई थी। डिजीक्योर ई-क्लीनिक भारत के छोटे शहरों व ग्रामीण इलाको में जहाँ से शहर जाकर इलाज कराना कठिन होता है, हम वहां तक पहुँच कर स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के क्षेत्र में आगे बढ़ रहे है। इसके बाद वार्ता में अन्‍य फाउंडर अंकुर चौरसिया एवं साकेत असाटी ने कहा कि हम स्वास्थ्य के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर आगे बढ़ रहे है. क्योंकि जिस तरह से टेक्नोलॉजी का उपयोग आज हर क्षेत्र में हो रहा है, उसी तरह हेल्थ केअर सेक्‍टर के क्षेत्र में भी होना चाहिये. इम इसी सोच के साथ आगे बढ़ रहे हैं. पिछले डेढ़ वर्ष में ही मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और बिहार के कई जिलों के 52 से अधिक ग्रामीण स्थानों पर टेलीमेडिसिन टेक्नोलॉजी पर आधारित ई-क्लीनिक की स्थापना की और अब तक 250 से अधिक स्वास्थ्य एवं जागरूकता शिविर आयोजित किए है। साथ ही डिजीक्योर हाईटेक मोबाइल वाहन “स्वास्थ्य सेतु” भी संचालित करता है जो दूरस्थ क्षेत्र तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने में सहायक हैं। अब तक 3000 से भी अधिक मरीज डिजीक्योर ई-क्लीनिक में आकर अपना सफल इलाज करा चुके हैं।

ई-क्लीनिक पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाएं-

  • न्यूनतम शुल्क पर शहरो के बड़े विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श।
  • स्वास्थ्य कर्मचारी द्वारा डिजिटल व आधुनिक उपकरणों द्वारा स्वास्थ्य जांचें।
  • दवाइयों का हिंदी में प्रिंटेड ई-पर्चा।
  • न्यूनतम दरों पर दवाइयाँ व लैब टेस्ट सुविधा। 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment