ITI JOBS

Unemployed ITI Pass Out-आईटीआई पास आउट के लिए ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेशन व मेंटेनेंस में भर्ती…

ITI Jobs News-बेरोजगार आईटीआई पास आउट के लिए ऑक्सीजन प्लांट ऑपरेशन व मेंटेनेंस में भर्ती के लिए प्रशिक्षण महानिदेशालय ने देशभर के आईटीआई प्राचार्य एवं संयुक्त निदेशकों को भेजा पत्र

BY HITESH KUSHWAHA


Unemployed ITI Pass Out: देशभर में कोविड संक्रमण को रोकने के लिए लगाए जा रहे ऑक्सीजन प्लांट के मेंटेनेंस और ऑपरेशन (Oxygen plant operation and maintenance) के लिए बड़ी संख्या में आईटीआई पास आउट को भर्ती किया जा रहा है. पीएम केयर्स और राज्‍य सरकार के सहयोग से  अस्पताल और अन्‍य क्षेत्रों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरू हो गया है. इन प्‍लांट के लिए आईटीआई पास आउट युवाओं को रखे जाने की योजना तैयार की गई है. केंद्र सरकार की तरफ से सभी राज्यों से आईटीआई पास आउट (ITI passout) की लिस्ट मंगाई गई है. उनको अपने क्षेत्र में नियुक्त करने का विचार किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कौशल विकास विभाग के द्वारा चयनित आईटीआई पास आउट युवाओं को भर्ती करने से पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण भी उनके जिलों में उपलब्‍ध कराने की योजना बनाई गई है. जिससे युवाओं को कहीं अन्‍य स्‍थान पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़े. यहां बताना आवश्यक है कि इच्छुक युवाओं को आवेदन अपने आईटीआई संस्थान (iti institute) में करना होगा. आईटीआई प्राचार्य इच्छुक युवाओं की एक सूची तैयार कर उसे केंद्र सरकार के पास भेजेंगे…ऑक्सीजन प्‍लांट के लिए फिटर/मैकेनिक/वेल्डर व्यवसाय के बेरोजगार (Unemployed ITI passout) तथा इच्‍छुक आईटीआई पास आउट प्रशिक्षणार्थियों की सूचना भेजने को कहा गया है. सभी आईटीआई पास आउट से अपील की जाती है कि वह इस संबंध में अपने आईटीआई संयुक्त निदेशक/प्राचार्य से संपर्क करें और अगर प्रशिक्षण के लिए इच्छुक है, तो सूची में नाम जुड़वाएं…

Unemployed ITI Pass Out की 20 से 25 हजार के बीच होगी सैलरी-

बताया जाता है कि ऑक्सीजन प्लांट के मेंटेनेंस और ऑपरेशन के लिए प्रशिक्षण प्राप्‍त करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को स्टाइपेंड (stipend) दिया जायेगा. प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें उनके जनपद या स्थानीय जिला कार्यालय के अंतर्गत ऑक्सीजन प्लांट के मेंटेनेंस और ऑपरेशन विभाग में नियुक्त कर दिया जायेगा. केंद्र सरकार की तरफ से इन लोगों की सैलरी (salary) का प्रबंध भी किया जायेगा. 20 हजार से 25 हजार के बीच सैलरी मिलने की उम्मीद आसानी से की जा सकती है…

Unemployed ITI Pass Out युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

ऑक्सीजन प्लांट के मेंटेनेंस और ऑपरेशन (Oxygen plant operation and maintenance)के लिए 5 हजार से ज्यादा युवाओं को ट्रेंड किया जायेगा. कोविड संक्रमण के समय सरकार से ऑक्सीजन प्लांट लगाने को लेकर चूक हुई थी. अब केंद्र सरकार इस चुक को ठीक करने जा रही है. एक तो ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे, और साथ ही उसके लिए स्टाफ (ITI passout) को नियुक्त किया जायेगा. उत्तर प्रदेश में यह सबसे पहले किया जा रहा है. संभवत: कोविड की प्लानिंग के साथ भविष्य में होने वाले चुनाव की प्लानिंग भी हो सकती है. इससे बेरोजगार आईटीआई पास आउट ((Unemployed ITI passout) को निश्चित तौर पर फायदा मिलने जा रहा है….

सोशल मीडिया पर फॉलो कर हमारी ताकत बढ़ाये…

Fb page से जुड़े-https://m.facebook.com/bhaskarjobsindia/

टेलीग्राम पर जुड़े-https://t.me/joinchat/VPS61oRMYG_a7e9g

ट्विटर पर फॉलो करे-https://twitter.com/BhaskarjobsC?s=08

LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं-https://www.linkedin.com/in/bhaskar-jobs-3a82701a7?originalSubdomain=in

About the author

Bhaskar Jobs

7 Comments

Leave a Comment