UP GOVT JOBS UP JOBS

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022 : Total Post 2783, Apply Here…. 

UP Panchayat Sahayak bharti 2022 : Candidate must have passed 10th (X) / Intermediate (10+2) examination from recognized board or institute. Youth from 18 to 40 years are eligible to apply for UP Panchayat Recruitment 2022…

BY HITESH KUSHWAHA


UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022 : ‘Uttar Pradesh Panchayati Raj Department’ ने उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के विभिन्न ग्राम पंचायतों में “Panchayat Sahayak (पंचायत सहायक)” एवं “Accountant-cum-Data Entry Operator” (DEO) के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 2783 पदों पर की जाने वाली है. 18 मई 2022 से ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 03 जून 2022 से पहले अपना आवेदन फार्म भरकर अपने जिले से संबंधित ‘ग्राम पंचायत कार्यालय / विकास खंड कार्यालय / जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय’ में जाकर जमा कर सकते हैं, या डाक द्वारा भेज सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये इस पोस्‍ट को पूरा पढे़…

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022 Monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘Panchayat Sahayak’ एवं ‘Accountant-cum-Data Entry Operator’ को‌ 10,000/- रू से 15,000/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022 online apply Last Date :- 

भर्ती की ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 18 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 03 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022 Application Fee :- 

जनरल, ओबीसी एवं एससी-एसटी किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला हैं. अधिक जानकारी के लिये नोटिफ‍िकेशन पढे़…

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022 education qualification :-

अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10th (दसवीं) / इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा पास की हो. for more details, please read notification…

Post Wise पदों की संख्या :-UP Panchayat Sahayak bharti 2022

 

        Post Name

    पद

Panchayat Sahayak

  2783

Accountant-cum-Data

     Entry Operator

 

UP Panchayat Sahayak Age Limit :- 

अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग द्वारा आयु सीमा में रिजर्व कैटेगरी को छूट दी जाएगी.

UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022 (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन स्टेज में पूरी की जाने वाली है. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों की 10वीं / 12 वीं कक्षा की परीक्षा में मार्कशीट में प्राप्त अंकों के आधार पर ‘Merit List’ तैयार की जाएगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. Merit के बेस पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में ‘Medical Test’ के लिए बुलाया जाएगा. मेडिकल टेस्ट हो जाने के बाद तीसरे स्टेज में उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डॉक्यूमेंट का ‘Verification’ किया जाने वाला हैं.

UP Panchayat Sahayak bharti required documents :-

  1. Marksheet

  2. Aadhar Card

  3. Caste Certificate (जाति प्रमाण पत्र)

  4. Residence Certificate (निवास प्रमाण पत्र)

  5. Date of Birth Certificate (जन्म प्रमाण पत्र)

  6. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

  7. Passport Size Photo

Offline apply process :- 
  • उम्मीदवार सबसे पहले ‘Application Form’ का प्रिंट आउट नीचे दी गई लिंक से डाउनलोड कर लें.

  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में अपने जिला का नाम, ग्राम पंचायत, विकास खंड एवं जनपद को भर दें.

  • इसके बाद अपनी personal details जैसे कि – नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी एवं मोबाइल नंबर आदि को fill कर दें.

  • इसके बाद अपने एड्रेस डिटेल्स को एवं क्वालिफिकेशन संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर दें.

  • इसके बाद दाहिने साइड में अपनी नवीनतम फोटो को चिपका दें और नीचे अपना हस्ताक्षर कर दें.

  • अब इस भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म के साथ जन्मतिथि प्रमाणिकरण संबंधित सर्टिफिकेट, शैक्षणिक योग्यता संबंधित मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण पत्र की एक-एक कॉपी अटैच करके अपने जिले से संबंधित ‘ग्राम पंचायत कार्यालय / विकास खंड कार्यालय / जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय’ में जाकर जमा कर आएं.

Important Links :- UP Panchayat Sahayak Recruitment 2022
Official Website Official Website
Official Notification Official Notification
Application Form Application Form

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment