UP GOVT JOBS UP JOBS

Click here to apply for UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022…

The ‘Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission’ has issued an advertisement inviting online applications for the vacant posts of “Revenue Accountant”. A total of 8085 posts are going to be recruited under this advertisement.

BY HITESH KUSHWAHA

01/19/2022, 12:15:01 AM


UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ (upsssc) के द्वारा बंपर भर्ती निकाली है. यूपीएसएसएससी ने राजस्‍व लेखापाल के कुल 8085 पदों पर भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए है. upsssc ने इसका नोटिफ‍िशन जारी कर दिया है. आयोग के अनुसार राजस्‍व लेखा पाल भर्ती परीक्षा में केवल वे अभ्‍यर्थी ही भाग ले सकते है, जो प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2021 (preliminary eligibility test- pet 2021) में सम्मिलित हुए है, एवं उन्‍हें आयोग के द्वारा वैधानिक स्‍कोर कार्ड जारी किया गया हो. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी आयोग की official website www.upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ लें, क्योंकि इस पोस्ट में भर्ती से संबंधित सभी विस्तृत जानकारी दी है, जैसे कि – शैक्षणिक योगिता क्या होगी?, उम्र सीमा क्या मांगी गई है?, चयन की प्रक्रिया तथा आवेदन की प्रक्रिया इत्यादि के बारे में बताया है… 

आवेदन की आरंभ एवं अंतिम तिथी :-UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022 last date 

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ (upsssc)  के अंतर्गत राजस्‍व लेखापाल भर्ती में ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2022 से प्रारंभ हो गए है. आवेदन की last date 28 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है. 

ऑनलाइन आवेदन शुल्क :-UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022 exam fees 

 अनारक्षित / सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा फिजिकली हैंडिकैप्ड सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को केवल 25 रू आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।

अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता :-UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022 Qualification 

 

  • अभ्यर्थी राजस्व लेखपाल 2021 की पीईटी यानी प्रारंभिक परीक्षा में भाग लिए हो तथा उन्हें आयोग द्वारा शॉर्ट लिस्ट एवं स्कोर कार्ड प्रदान किया गया हो।
  • अभ्यार्थी को उत्तर प्रदेश इंटरमीडिएट परीक्षा या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

अभ्यार्थियों की उम्र सीमा :-UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022 age limit 

 upsssc भर्ती के अंतर्गत अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है, और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रखी गई है। उत्तर प्रदेश के अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिनियम के नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी तथा भूतपूर्व सैनिकों को आयु सीमा में अधिकतम 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

Category Wise पदों की संख्या :-

 

  Category Total Post
  General   3221
OBC   2147
EWS 798
  SC   1690
  ST   1520

 

 भर्ती की चयन प्रक्रिया :-UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022 selection process

 भर्ती की चयन प्रक्रिया लिखित परीक्षा के आधार पर ली जाएगी। लिखित परीक्षा में अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंक के आधार पर ही उनकी मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

लिखित परीक्षा का सिलेबस :-UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022 syllabus 

लिखित परीक्षा में आपसे कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगेे और इसे हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा। सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव यानी वस्तुनिष्ठ रूप में होंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको 1 अंक दिए जाएंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काट भी लिए जाएंगे। इस परीक्षा में 4 सेक्शन होंगे पहला सामान्य हिंदी, दूसरा गणित, तीसरा सामान्य ज्ञान और चौथा ग्राम्य में समाज एवं विकास । इन सभी सेक्शन से 25 – 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। सिलेबस के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखें, लिंक नीचे दी गई है…

राजस्‍व लेखापाल की सैलरी-

राजस्‍व परिषद के अंतर्गत नियुक्‍त होने वाले लेखापाल को  5200-20200 सैलरी मिलेगी. इसके अलावा राज्‍य शासन के द्वारा निर्धारित भत्‍ते व अन्‍य सुविधाएं भी दी जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया :-UP Rajasva Lekhpal Bharti 2022 online application process 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पे जाएं।
  • यहां आने के बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे जाना है, वहां पर आपको ‘Login Thru PET Reg.No.’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया वेब पेज खुल जाएगा।
  • अभ्यार्थी यहां पीईटी रजिस्ट्रेशन नंबर को डाले तथा अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे कि – डेट ऑफ बर्थ, डोमिसाइल, जेंडर, कैटेगरी, कैप्चा आदि सेलेक्ट करने के बाद ‘क्लिक टो प्रोसीड के ऑप्शन’ पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने आपका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • एप्लीकेशन फॉर्म में अपने सभी पर्सनल डिटेल को फील करने के बाद कैप्चा डालकर सबमिट कर दें।
  • इसके बाद आपके सामने आपका फोटो और सिग्नेचर अपलोड किया हुआ आएगा। वहां आपको कंटिन्यू बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपने मैट्रिक सर्टिफिकेट नंबर, डोमिसाइल सर्टिफिकेट एवं कास्ट सर्टिफिकेट नंबर को डालकर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको सभी टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर सेव एंड कंटिन्यू के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा। वहां पर अपने पेमेंट मेथेड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।
  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। आप इसका प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें।

 

Important Links :-

 

Official Website  Website
Official Notification :- Notification

 

जॉब्‍स की लेटेस्‍ट अपडेट पाने के लिए हमें फॉलो करे…

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment