UPPCL Assistant Engineer Eligibility : Candidate should have completed 4 years B.E / B.Tech degree in ‘Civil Trade’ from a recognized university or institute and should have knowledge of Hindi language. He is eligible to apply for UPPCL Recruitment 2022…
BY HITESH KUSHWAHA
UPPCL JOBS Vacancy 2022 : उत्तर प्रदेश पाॅवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने Electricity Service Commission के अंतर्गत “Assistant Engineer” एवं “Camp Assistant Grade-III” के स्थाई रिक्त पदों पर bharti हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 38 पदों पर की जाने वाली है. 24 मई 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 14 जून 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट www.uppcl.org पर जाकर कर सकते हैं…
UPPCL Assistant Engineer Monthly Salary :- UPPCL JOBS Vacancy 2022
इस भर्ती में ‘Assitant Engineer’ को लेवल 10 के अनुसार 59,500/- रू का एवं ‘Camp Assistant Grade-III’ को लेवल 4 के अनुसार 27,200/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.
UPPCL Assistant Engineer recruitment 2022 apply Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 24 मई 2022 स्टार्ट कर दी गई है और 14 जून 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
UPPCL Assistant Engineer recruitment 2022 Online Application Fee :-
-
जनरल, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1180/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.
-
एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 826/- रू का आवेदन शुल्क लगने वाला है.
UPPCL Assistant Engineer recruitment 2022 education qualification :-
-
Assitant Engineer पद- अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ‘Civil Trade’ में 4 वर्ष का B.E / B.Tech degree हासिल की हो, साथ ही उसे हिंदी भाषा का ज्ञान होना चाहिए.
-
Camp Assistant Grade-III पद- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी stream में बैचलर डिग्री हासिल की हो, साथ ही उसके Hindi Shorthand में 60 wpm एवं Computer Hindi Typing में 30 wpm की स्पीड होनी चाहिए.
Post Wise पदों की संख्या :-UPPCL JOBS Vacancy 2022
Post Name |
पद |
Assitant Engineer |
24 |
Camp Assistant Grade-III |
14 |
Total |
38 |
UPPCL Assistant Engineer Age Limit :-
अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. उत्तरप्रदेश के ओबीसी एवं एससी कैटेगरी को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाने वाली है.
UPPCL Assistant Engineer recruitment 2022 (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 2 स्टेज में पूरी की जाने वाली है. ‘Assistant Engineer’ पद के लिए अभ्यर्थियों की पहले स्टेज में ‘Computer Based Test’ (CBT) की परीक्षा ली जाएगी. CBT की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज ‘Interview’ के लिए बुलाया जाएगा. वहीं ‘Camp Assistant Grade-III’ पद के लिए अभ्यर्थियों की पहले स्टेज में ‘Written Exam’ की परीक्षा ली जाएगी. जो कि कुल 250 मार्क्स की होगी और इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में रहने वाले हैं. रिटेन एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में अभ्यर्थी के ‘Hindi Shorthand’ एवं ‘Computer Hindi Typing’ का टेस्ट लिया जाएगा. अभ्यार्थियों की मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम एवं सीबीटी एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली है.
UPPCL Assistant Engineer Written Exam Syllabus :- UPPCL JOBS Vacancy 2022
Assistant Engineer के CBT एग्जाम का सिलेबस ‘Civil Engineering GATE-2022’ के जैसा रहने वाले हैं. वहीं Camp Assistant Grade-III के रिटेन एग्जाम में कुल दो पेपर में प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर-1 में ‘CCC’ कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 50 प्रश्न एवं पेपर-2 में General Awareness से 25 प्रश्न, General Reasoning से 45 प्रश्न तथा General English एवं Hindi से 65-65 प्रश्न पूछे जाएंगे.
UPPCL Assistant Engineer recruitment 2022 online apply process :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.uppcl.org पे जाएं.
-
यहां जाने के बाद three dot के टैब पे क्लिक करें.
-
क्लिक करने पर वहां आपको ‘Vacancy/Results’ के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है.
-
सिलेक्ट करने के बाद ‘Advertisement for the Post of Assistant Engineer / Camp Assistant Grade-III के apply लिंक पर क्लिक करें.
-
ऐसा करने पर एक न्यू वेब पेज खुलेगा. वहां आपको ‘Produce to Register’ पे क्लिक करना है.
-
क्लिक करने पर आपके सामने एक Registrations Form खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- ईमेल आईडी, क्रिएट पासवर्ड एवं मोबाइल नंबर को फील कर Register बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब आपके मोबाइल नंबर पर SMS के थ्रू सक्सेसफुल रजिस्ट्रेशन का मैसेज आ जाएगा.
-
अब अपने Email I’d एवं जो Password create किया था उससे लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद personal details एवं address details को फील कर save & next बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को भी स्कैन कर upload कर दें.
-
ऐसा करने पर यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :-UPPCL JOBS Vacancy 2022
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |
Camp Assistant Grade-III Notification | Camp Assistant Grade-III Notification |