BY HARISH BABU
2021-11-28, 1:21:43 PM
परीक्षा लीक का सबसे बड़ा जिम्मेंदार कोन, परीक्षा नियंत्रक, एजेंसी या सरकार? सवाल ये ही पूछना चाहिये जिम्मेंदार कोन?
UPTET EXAM 2021-उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (#UPTETEXAMLEAK) पेपर लीक के कारण 28 नवंबर 2021 रविवार को निरस्त कर दी गयी. वाट्सअप पर प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद यूपी सरकार ने परीक्षा को रदद करने का निर्णय लिया. यूपीएडीजी और शिक्षा सचिव की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी गयी. यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि पर्चा लीक के मामले में 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साल्वर गैंग के माध्यम से पेपर लीक कराये जाने की सूचना प्राप्त हुई है. परीक्षाओं में पारदर्शिता बरतने के लिए शासन स्तर पर परीक्षा को निरस्त कर अगले माह परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है. जल्द ही परीक्षा की नई तारीख की घोषणा की जायेगी. इस मामले की जांच यूपी एसटीएफ के द्वारा की जा रही है. दोषियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. शासन स्तर पर यह भी निर्णय लिया गया है कि अगले माह होने वाली यूपीटीईटी परीक्षा के समय अभ्यर्थियों को दूबारा परीक्षा फीस नहीं देना होगा. ट्रांसपोर्टेशन के लिए छात्र प्रवेश पत्र की कॉपी दिखा सकते है, कोई किराया नहीं देना होगा. यूपी एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहना है कि वेस्टर्न यूपी के गैंग की संलिप्तता दिखाई दे रही है…
23 लाख अभ्यर्थियों के सपने टूटे-UPTET EXAM 2021-Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2021
उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. इसलिए छात्र हर हाल में नौकरी पाना चाहते है. एक परीक्षा पर उनका पूरा भविष्य टिका हुआ होता है. इस वजह से छात्र UPTET EXAM 2021 की परीक्षा को हर हाल में क्रेक करना चाहते थे. इसके लिए छात्रों ने कड़कड़ाती ठंड में भी परीक्षा देने का निर्णय लिया और बड़ी मुश्किल से अभ्यर्थी अपने अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंचे. परीक्षा की पहली पारी के दौरान जब परीक्षा शुरू हुई, तब अचानक परीक्षा करा रहे अफसरों ने बताया कि परीक्षा निरस्त हो गयाी है. इस जानकारी के मिलते ही छात्र निराश हो गए और उनके सामने भविष्य में क्या होगा, यह सवाल फिर खड़ा हो गया…
UPTET EXAM 2021 प्रश्नपत्र सबसे पहले मथुरा से हुआ वायरल
यूपी एडीजी ने बताया कि सबसे पहले UPTET EXAM 2021 का प्रश्नपत्र मथुरा, गाजियाबाद से लीक होने की सूचना प्राप्त हुई है. वाटसअप पर पेपर वायरल हुआ, तब पुलिस को इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई. आानन फानन में यूपीटीईटी को निरस्त करने का फैसला हुआ. इससे पूर्व में भी यूपी में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हुए है. हांलाकि कड़ी कार्यवाही नहीं होने से फर्जीवाड़ा करने वाले बच जाते है…
ऐसे हुआ पूरा घटनाक्रम-Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2021
सुबह करीब 7.30 बजे पेपर परीक्षा केंद्र तक पहुंचे, और फिर सुबह 9 बजे परीक्षा आयोजित कर रहे अफसरों के द्वारा पेपर खोला गया. 10 बजे तक प्रश्पत्र वितरित कर दिया गया . तभी 10.15 बजे सूचना मिलती है कि परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. इसके बाद परीक्षा को निरस्त कर छात्रों को अपने घर वापस जाने का फरमान शिक्षा अधिकारियों द्वारा सुनाया जाता है…
जिम्मेंदार कोन-Uttar Pradesh Teacher Eligibility Test (UPTET) 2021
इस मामले में सीधे तौर पर परीक्षा नियंत्रक, परीक्षा कराने वाली एजेंसी, ट्रेजरी के लोगों को जिम्मेंदार माना जा रहा है. वैसे इसकी जिम्मेंदारी मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की भी बनती है. उनको परीक्षा फुल प्रूफ बनाने के लिए कोई विशेष तैयारी करना था…
UPTET new EXAM date 2021-
यूपीटीईटी की नई परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं हुई है. दिसंबर माह की पहले सप्ताह में इसकी घोषणा होने की उम्मीद है. दिसंबर माह के अंत में आने वाले रविवार को परीक्षा कराए जाने की पूरी संभावना है. परीक्षा की तिथि को देखने के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट- https://updeled.gov.in/DefaultTET.aspx पर संपर्क कर सकते है…
जंतरमंतर पर पहुंचे हजारों छात्र-
लगातार पेपर लीक और परीक्षा में अधिकतम आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर हजारों छात्र दिल्ली में जंतर मंतर पर पहुंच गए. छात्रों का कहना था कि कोविड के कारण उनके दो साल खराब हुए है. छात्रों की परेशानी को देखते हुए कम से कम 2 वष की छूट देना चाहिये. जिससे ओवर एज हो रहे छात्र परीक्षा में एक बार फिर से अपना भाग्य आजमा सके…
छात्रोंऔर राजनीतिक लोगों का टिविट के माध्यम से सरकार पर करारा प्रहार-
#UPTET टिवटिर पर रेंक कर रहा है. छात्र यहां पर सरकार से सवाल कर रहे है. राजनेता भी सरकार पर प्रश्ननत्र लीक के कारण सरकार से कड़े सवाल पूछ रहे है. टिविटर पर जाकर आप छात्रों की पीड़ा को समझ सकते है…
https://twitter.com/search?q=%23UPTET&src=trend_click&vertical=trends