राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती 2020: vacancy in Rajasthan High Court- राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर द्वारा 1760 पदों पर बंपर भर्ती की जा रही है.
भर्ती के लिए आवेदन 1 अक्टूबर से कर सकते है. आवेदन के लिए नई तिथियां जारी कर दी गई है.
राजस्थान उच्च न्यायालय में कनष्ठि न्यायिक सहायक (जूनियर जूडिशियल असिस्टेंट) और कनष्ठि सहायक (जूनियर असिस्टेंट) के पदों पर सीधी भर्ती की जा रही है.
ये भर्तियां राजस्थान उच्च न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में की जाएंगी. राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती की ऑन लाइन आवेदन की अंतिम तिथि 1 नवंबर 2020 (शाम पांच बजे) है.
राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यताएं
मान्यता प्राप्त विश्वविदयाल से स्नातक की डिग्री होना चाहिये.इसके अलावा कंप्यूटर का बेसिक नॉलेज भी होना चाहिये.
राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती के लिए फिजिकल फिटनेस
आवेदक को मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिये. उसे मानसिक या शारीरिक बीमारी नहीं होना चाहिये.आवेदक के चयन होने की स्थिति में उसे फिटनेस प्रमाणपत्र देना होगा..
नागरिकता
इस भर्ती में भारत, नेपाल और भूटान के नागरिक आवेदन कर सकते है.
राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती के लिए आयु सीमा
राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होना चाहिये.
आयु का निर्धारण 1 जनवरी 2021 से की जाएगा. एससी, एसटी और महिला आवेदक को पांच वर्ष की छूट मिलेगी.
अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत ही आवेदन कर सकेंगे.
चरित्र सत्यापन
आवेदक द्वारा जिस विदयालय, विश्वविदयाल से अंतिम अध्यन किया हो, वहां के प्राचार्य से गुड कैरेक्टर का सर्टिफिकेट प्राप्त करना होगा.
कैरेक्टर सर्टिफिकेट छह माह से पूराना नहीं होना चाहिये.
परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग, पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक को 500 रूपए परीक्षा शुल्क देना होगा.
वहीं राजस्थान के एससी, एसटी और दिव्यांगों को 350 रूपए फीस देना होगा.
परीक्षा का पाठयक्रम
परीक्षा में भाग ले रहे आवेदकों को रिर्टन टेस्ट देना होगा.रिर्टन टेस्ट 300 माकर्स का होगा.
भाग एक हिन्दी सौ माकर्स, भाग दो इंग्लिश सौ माकर्स और भाग तीन सामान्य अध्यन सौ माकर्स का होगा.
इसमें एससी, एसटी और दिव्यांग जनों को न्यूनतम 120 अंक लाना होगा.
वहीं सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 135 अंक दो घंटे की परीक्षा में लाना होगा.
उम्मीदवारों लिखित परीक्षा और टाइपिंग परीक्षा दोनो में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है.
राजस्थान हाईकोर्ट में भर्ती के लिए सिलेबस
हिन्दी
- संधि, संधि के भेद,और संधि विच्छेद
- समास, समास के भेद, विग्रह और सामासिक पदों की रचना
- उपसर्ग
- प्रत्यय
- पर्यायवाची शब्द
- विलोम शब्द
- अनेकार्थक शब्द
- शब्द-युग्म/समश्रुत शब्द
- शब्द-शुद्वि
- वाच्य
- वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द
- मुहावरे और लोकोक्तियां
ENGLISH
- Improvement of sentences
- tenses/sequences of tenses
- Voice: active and passive
- Narration: direct and indirect
- Transformation of sentences: assertive to negative, interrogative, exclamatory and vice-versa
- Use of articles diterminers and prepositions
- Correction of sentencesincluding subject, verb,agreement, degrees of adjectives, connectives and words wrongly used.
- Synonyms and antonyms.
- One word substitutions
- Prefixes and suffixes.
- Confusable word.
- Idioms and phrases.
सामान्य अध्यन
- करंट अफेयर्स
- जॉग्रफी एंड नेचुरल रिसोर्सेस
- हिस्ट्री एंड कल्चर ऑफ राजस्थान
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि ऑन लाइन आवेदन करने से पहले दिशा निर्देशों को अवश्य ध्यानपूर्वक पढ़ ले.
राजस्थान उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाईट को देखकर ही आवेदक करे.
आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अंतिम दिन आवेदन करने के बजाय समय रहते आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ले.अंतिम दिन सर्वर डाउन आदि समस्या हो सकती है.
पदों की संर्पूण डिटेल
जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट-268 पद
क्लर्क ग्रेड ।।- 08 पद
जूनियर असिस्टेंट-18
क्लर्क ग्रेड।। (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी-1056
क्लर्क ग्रेड ।। (जिला कोर्ट) टीएसपी-61
जूनियर असस्टिेंट (स्टेट लीगल सर्विस ऑथोरिटी) नॉन टीएसपी-333
जनियर असिस्टेंट (स्टेट लीगल सर्विस ऑथोरिटी) टीएसपी-16
वेतनमान :
आवेदक को इन पदों के लिए वेतन 20,800 से 65,900 रुपये मिलेगा. पदों के हिसाब से वेतनमान अलग अलग होगा.
टाइपिंग परीक्षा
-कंप्यूटर पर सौ अंकों की टाईपिंग परीक्षा ली जाएगी. इसमें 8,000 की डिप्रेशन प्रति घंटे की गति से अंग्रेजी या अंग्रेजी और हिन्दी में टाइप करना होगा.
-टेस्ट मे रफ़तार और निपुणता के लिए 50-50 अंक तय किए गए है. यह परीक्षा 10 मिनट की होगी.
ऑफिशियल वेबसाईट | https://hcraj.nic.in/hcraj/recruitment_detail.php?id=MzA= |
ऑन लाइन आवेदन | https://hcraj.nic.in/hcraj/recruitment_detail.php?id=MzA= |
ऑफिशियल नोटिफिकेशन | https://hcraj.nic.in/hcraj/hcraj_admin/uploadfile/recruitment/final98.pdf |
ऑन लाइन एडमिट कार्ड | https://hcraj.nic.in/hcraj/recruitment_detail.php?id=MzA= |