RAJASTHAN RAJASTHAN GOVT JOBS RSMSSB

RSMSSB Apro Recruitment 2021-सहायक जनसंपर्क अधिकारी सीधी भर्ती 2021, सैलरी 1 लाख रूपये, जल्‍दी करे आवेदन

BY HARISH BABU

2021-12-18,5:03:43 PM


राजस्‍थान स्‍टाफ सिलेक्‍शन बोर्ड (RSMSSB) ने 76 सहायक जनसंपर्क अधिकारियों के रिक्‍त पदों के लिए इच्‍छुक एवं योग्‍य आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए है.  RSMSSB Apro Recruitment 2021 भर्ती में आवेदन स्‍नातक पास युवा कर सकते है. ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ हो गए है. आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 निर्धारित की गयी है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह इस तिथि के पहले आवेदन कर ले…

कुल पद-TOTAL POST

  • सामान्‍य- 30
  • ओबीसी-15
  • अति पिछड़ी- 03
  • अनु.जाति-12
  • अनु.जनजाति- 99
  • ईडब्‍ल्‍यूएस-07

आवेदन शुल्‍क-RSMSSB Apro Recruitment 2021

सामान्‍य वर्ग श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्‍क 450 रूपये देना होगा. राजस्‍थान के ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को 350 एवं राजस्‍थान के एससी/एसटी श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्‍क 250 रूपये देना होगा.

वेतनमान-RSMSSB Apro Recruitment 2021-APRO SALARY

राज्‍य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार सहायक जनसंपर्क अधिकारी का वेतनमान पे मैट्रिक्‍स लेवल 10 निर्धारित है. वेतनमान 73 हजार से 1 लाख रूपये के बीच रहेगा.सीधी भर्ती के अंतर्गत चयनित आवेदकों को दो वर्ष तक राज्‍य शासन के द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक देय होगा. यह ट्रेनी पीरियड के दौरान रहेगा.

पात्रता एवं शैक्षणिक योग्‍यता-EDUCATION FOR APRO POST

सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद के लिए आवेदन कर रहे आवेदक ग्रेज्‍युट होना चाहिये. उनके पास पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव या डिप्‍लोमा इन जर्नलिज्‍म की डिग्री होना चाहिये.इसके अलावा देवनागरी लिपि में लिखी हिन्‍दी का व्‍यवहारिक ज्ञान एवं राजस्‍थान की संस्‍कृति का ज्ञान होना आवश्‍यक है.

अन्‍य योग्‍यताएं-

  • आवेदक अच्‍छे मानसिक एवं शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य का होना चाहिये.
  • आवेदक ऐसे चरित्र का होना चाहिये, जिसे सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पद पर नियुक्‍त किया जा सके.

राष्‍ट्रीयता-NATIONALITY

  • भारत का नागरिक हो
  • नेपाल का प्रजानन हो
  • भूटान का प्रजानन हो
  • ऐसा तिब्‍बती शरणार्थी, जो 1962 में भारत में बसने के विचार से आया हो

आयु सीमा-AGE LIMIT APRO 

सहायक जनसंपर्क अधिकारी (RSMSSB Apro Recruitment 2021) के पद के लिए आवेदक कम से कम 18 वर्ष का हो और अधिकतम 40 वर्ष का हो. आयु में छूट के संबंध में अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखे, लिंक नीचे दिया गया है.

परीक्षा की स्‍कीम एवं पाठयक्रम-APRO SYLLABUS 

सहायक जनसंपर्क अधिकारी के पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा के लिए विस्‍तृत पाठयक्रम बोर्ड की ऑफ‍िशियल वेबसाइट-  https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home पर देख सकते हैं.

आवेदन का तरीका-ONLINE APPLY PROCESS

ऑफ‍िशियल वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home जाकर अधिक जानकारी हासिल कर सकते है. आवेदन केवल ऑनलाइन मोड में ही स्‍वीकार किए जायेंगे. आवेदन के समय कोन कोन से डॉक्‍यमेंट की आवश्‍यकता होगी, इसकी जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन अवश्‍य पढें.

ONLINE APPLY https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailsservlet
OFFICIAL NOTIFICATION  https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailsservlet

JOBS की लेटेस्‍ट इंर्फोमेशन के लिए सोशल मीडिया पर फॉलो करे- 

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment