वैष्णव ग्रुप में एचआर मैनेजर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सहित पदों पर जॉब के अवसर, जल्दी करे अप्लाय…
Online desk, bhopal
137 साल पूराने श्री वैष्णव शैक्षणिक एवं परमार्थ न्यास (वैष्णव ग्रुप) के द्वार एचआर मैनेजर, एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर सहित पदों पर रिक्रूटमेंट का विज्ञापन जारी किया है. चार पदों पर भर्ती की जा रही है. सैलरी का बंधन नहीं है. योग्य आवेदकों को मनचाही सैलरी दी जा सकती है. सभी पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं मांगी गई है. आवदेन मेल के द्वारा और हार्ड कॉपी भेजकर भी किया जा सकता है. 25 मार्च 2021 के पहले आवेदन करना होगा…
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
अनुभव- लेबर लॉ व फाइनेंस के जानकार होने के साथ दस साल का कार्य अनुभव
एचआर मैनेजर
अनुभव- आठ साल का कार्य अनुभव व संबंधित कार्य का ज्ञान
हास्पिटिल ऑफिसर
अनुभव-समान कार्य का 5 साल का अनुभव
पब्लिक रिलेशन ऑफिसर
अनुभव- प्रभावी कम्यूनिकेशन स्किल होने के साथ पांच साल का कार्य अनुभव
योग्यता-
सीनियर पोस्ट पर पोस्ट ग्रे’ज्युशन या मास्टर डिग्री या समकक्ष व अन्य पदों के लिये ग्रेज्युशन
यहां करे आवेदन
इच्छुक आवेदक दो लेटेस्ट फोटोग्राफस के साथ, सीवी व अनुभव के दस्तावेज द चैयरमेन, श्री वैष्णव ग्रुप ऑफ ट्रस्ट, श्री वैष्णव विदया परिसर, 177 जवाहर मार्ग, साउथ राजमोहल्ला, इंदौर- 45200 के पते पर भेज सकते है. आवेदन हार्डकॉपी में भेजना अनिवार्य है, साथ आवेदन को मेल के द्वारा भी भेजना होगा. इस ईमेल आईडी- career@svvv.edu.in पर भेज सकते है. ग्रुप की ऑफिशियल वेबसाइट- www.svg.svgipsar.org पर भी संपर्क कर सकते है.
वैष्णव ग्रुप ऑफ इंस्टटयूशन में कॉलेज फैक्टली की आवश्यकता
वैष्णव ग्रुप ऑफ इंस्टटयूशन में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और मैनेजर विभागों के लिये विभिन्न पदों पर भर्ती की जा रही है. प्रिंसिपल, प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर, एकाउंटेंट, लाइब्रेरियन, ऑफिस स्टॉफ, एडमिनेस्ट्रेटीव स्टॉफ के लिये आवेदन मंगाए गए है. इच्छुक आवेदक इसके लिये आवेदन कर सकते है. आवेदन के पास योग्यता एआईसीटीई और पीसीआई के नियमों के मुताबिक होना चाहिये. 10 मार्च 201 तक इस पोस्ट के लिये आवेदन कर सकते है. आवेदन के लिए ईमेल आईडी- appointments.vg@gmail.com दी गई है, इस पर मेल कर सकते है.
संपर्क के लिये नंबर- 9926340692, 07480 292888
टेक्नोक्रेट इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी में फैकल्टी और स्टॉफ की आवश्यकता
मैनेजमेंट कोर्स के लिये टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टॉफ के लिये टीआईटी कॉलेज के द्वारा आवेदन मंगाए है. इसमें प्रोफेसर (फाइनेंस) का एक पद, असिस्टेंट प्रोफेसर (मार्केटिंग/एचआर/ बैंकिंग) के तीन पद, असिस्टेंट प्रोफेसर (रिटेल मैनेजमेंट) के आठ पद, लाइबेरियर के दो पद, रजिस्ट्रार का एक पद, ऑफिस असिस्टेंट/कंप्यूटर ऑपरेटर के 4 पद, मैनेजर एकाउंटस के एक पद और एकाउंटेंट के चार पदों पर भर्ती निकाली गई है.आवेदक की योग्यता यूजीसी/एआईसीटीई के नियमों के अनुसार होना चाहिये. सैलरी भी यूजीसी के नियमों के अनुसार ही दी जायेगी. इच्छुक आवेदक 17 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते है. आवेदन के लिये ईमेल आईडी- director_titmba@titbhopal.net दी गई है. अधिक जानकारी इन नंबरों पर 94256-73001, 7771005306 से प्राप्त कर सकते है.