Wealth

क्रिकेटर विराट कोहली की कमाई कितनी है? जानना चाहते है, तो पढे

क्रिकेटर विराट कोहली की कमाई कितनी है? जानना चाहते है, तो पढे

Virat kohli  और amitabh bachchan (बिग बी) की कमाई में 148 फीसदी का इजाफा

Online desk, bhopal

क्रिकेटर विराट कोहली लगातार कमाई में नंबर वन बने हुए है। विराट कोहली क्रिकेट में अपने शतकों के रिकॉर्ड से दर्शकों के दिलों में राज करते है, साथ ही दर्जनों ब्रांड के चहेते भी बने हुए है अमेरिकन मैगजीन फोर्ब्स ने सालाना टॉप 10 सेलेब्स की भारतीय सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में क्रिकेटर विराट कोहली ने पहला स्थान हासिल किया है। जबकि कमाई में वृद्धि की बात करें  तो फोर्ब्स  की वार्षिक लिस्ट के अनुसार दादा साहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित एक्टर अमिताभ बच्चन की कमाई में इस साल 148 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। फोर्ब्स की लिस्ट में अमिताभ बच्चन 239.25 करोड़ रूपये की अनुमानित कमाई के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं 2018 में उनकी 96.17 करोड़ रूपये की कमाई की थी। ऐसे में इस साल उनकी कमाई में 148.78 फीसदी बढ़ोतरी देखी गई है। अमिताभ बच्चन के बाद इस लिस्ट में ‘शाहरूख खान की कमाई में 122.11 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इस साल फोर्ब्स  की लिस्ट में शाहरूख खान 124.38 करोड़ रूपये की कमाई के साथ 6 वें स्थान पर है, वहीं पिछले साल 2018 में उनकी कमाई 56 करोड़ रूपये थी।

क्रिकेटर विराट कोहली की कमाई- आईपीएल से कमाए 126 करोड़ रूपये-

आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल से कमाई के मामले में धोनी और रोहित के बाद तीसरे नंबर विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने आईपीएल से अब तक कुल 126 करोड़ रुपये फीस के रूप में कमाए हैं। पहले तीन सीजन में विराट कोहली की मैच फीस धोनी और रोहित की तुलना में कहीं कम थी। इस वजह से विराट कमाई की रेस में इन दो खिलाड़ियों से पिछड़ गए हैं। साल 2008 में विराट को आरसीबी ने अनकैप्ड प्लेयर के रूप में 12 लाख रुपये खर्च करके अपनी टीम में शामिल किया था। तीन सीजन तक विराट को यही फीस मिली। लेकिन साल 2011 में आरसीबी ने विराट कोहली को 8.2 करोड़ रुपये में रिटेन किया था और तीन साल तक उन्हें यही फीस मिली। इसके बाद उन्हें भी धोनी और रोहित के बराबर 12.5 करोड़ रुपये मिलने लगे। लेकिन साल 2018 में विराट ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और आरसीबी ने उन्हें 17 करोड़ रुपये( सबसे ज्यादा राशि में रिटेन किए गए खिलाड़ी से 2 करोड़ ज्यादा) फीस के रूप में दिए।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment