MADHYA PRADESH

NGO – नव वर्ष की शुरुआत गर्म कपड़े और कम्बल भेंट कर की…

एक एनजीओ ने नव वर्ष की शुरुआत गर्म कपड़े और कम्बल भेंट कर की

 online desk, bhopal

 जहाँ एक और सभी रात में जगकर नव वर्ष का स्वागत करते हैं, वही दूसरी ओर भोपाल की सामाजिक संस्था  के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर सुबह 5 बजे ठंड में सिकुड़ते लोगो को गर्म कपड़े औऱ कम्बल भेट कर नव वर्ष की शुरुआत की। वेलफेयर सोसायटी विगत 2014 से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोज़गार के लिए कार्य कर रही हैं। इसके अलावा संस्था द्वारा छिंदवाड़ा जिले के सौसर तहसील के समीप ग्राम रिधोरा में 350 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग की शिक्षा दी जा रही है, साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कराई जाती हैं।  भोपाल, बालाघाट, छिंदवाड़ा में प्रति वर्ष एनजीओ के द्वारा दिसम्बर माह में एक वुलन बँक शुरू कर गर्म कपड़े जमा किये जाते हैं तथा संस्था की ओर से कम्बल लेकर नव वर्ष पर भोपाल की सड़कों पर ठंड में सो रहे बेसहारा लोगों को भेंट करते हैं। हमारा उद्देश्य यही है कि समाज में रहकर ज़रूरत मंदो की मदद कर हम अपनी जिम्मेदारी को पूरा करने का प्रयास करते हैं। इन लोगों के चेहरे की ख़ुशी देखकर हमारा पूरा साल खुशियों से भर जाता है। मैं सभी उन लोगों से भी गुजारिश करता हूँ, जो केवल अपनों तक सीमित हैं। थोड़ा खुशी बाँट कर तो देखों अच्छा लगता है। हमारी संस्था समय-समय पर अनेकों प्रकार के आयोजन कर अपनी जिम्मेदारी को पूर्ण करने का प्रयास करते हैं।

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment