PM MUDRA YOJNA : Mudra loan is better for business less than ten lakhs, any citizen of India can apply, maximum loan can be availed up to Rs 10 lakhs….
〈Mudra Loan Ke Liye Kaise Kare Apply〉 ⇔ : अगर आप कारोबार शुरू करना चाहते हैं, या अपने मौजूदा कारोबार को बढ़ाना चाहते हैं, और उसके लिए दस लाख रूपये तक की आवश्यकता है, तो PM MUDRA YOJNA एक बेहतर विकल्प हो सकती है. मुद्रा योजना का लाभ उठाने के लिए बैंकों या कर्ज देने वाली संस्थाओं को कोई गारंटी देने की जरूरत नहीं होती और किसी प्रकार की कोई प्रोसेसिंग फीस भी नहीं देना पड़ती है. मूद्रा लोन बैंक के द्वारा आसानी से मिल भी जाता है, अप्लाई कीजिये…
MUDRA LOAN CRITERIA
- भारत का कोई भी नागरिक आवेदन कर सकता है.
- माइक्रो यूनिटस डवलपमेंट एंंड रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) स्कीम भारत की पहल है जो व्यक्तियों, एसएमई और एसएसएमई को लोन प्रदान करती है.
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लिए सोल प्रोपराइटरशिप, पार्टनरशिप, सर्विस सेक्टर की कंपनियां, माइक्रो उद्योग, मरम्मत की दुकानें, ट्रकों के मालिक, फूड संबंधी व्यापार, विक्रेता, माइक्रो मैन्यूफैक्चरिंग फर्म आवेदन कर सकती है.
TYPES OF MUDRA LOAN –
- शिशु लोन- इसके तहत अधिकतम पचास हजार रू. लोन दिया जाता है. यह मुख्य रूप से छोटा-मोटा व्यवसाय शुरू करने के लिए दिया जाता है. इसकी पुनर्भुगतान अवधि 5 वर्ष और ब्याज दर 10 प्रतिशत से 12 प्रतिशत सालाना होती है.
- किशोर लोन- इसके तहत पचास हजार रूपये से पांच लाख रूपये के बीच लोन दिए जाते है. यह उनके लिए है, जिनका बिजनेस शुरू हो चुका है. लेकिन स्थापित नहीं हुआ है. ब्याज की दर और पुर्नभुगतान की अवधि लोन देने वाली संस्था तय करती है.
- तरण लोन- इसके तहत 5 लाख रूपये से 10 लाख रूपये तक के लोन दिए जाते है. यह उनके लिए है, जिनका बिजनेस स्थपित हो चुका है, और आगे बढ़ाने के लिए धन की आवश्यकता है. इसमें ब्याज दर और भुगतान की अवधि योजना और आवेदक के क्रेडिट रिकार्ड पर निर्भर करती है.
MUDRA LOAN DOCUMENTS
- आवेदन पत्र
- आवेदक और (यदि हो तो सह-आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो)
- पहचान प्रमाणपत्र
- निवास प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- आरक्षित वर्ग में आते है, तो जाति प्रमाणपत्र
HOW TO APPLY MUDRA LOAN ONLINE PROCESS–
सबसे पहले https://www.mudra.org.in/ वेबसाइट से लोन एप्लीकेशन फार्म डाउनलोड करें. शिशु लोन के लिए फार्म अलग है, जबकि तरूण और किशोर लोन के लिए फार्म एक ही है. इसके बाद मुद्रा लोन ले रहे किसी भी सरकारी या प्राइवेट बैंक में जाकर ब्रांच मैनेजर से संपर्क कर सकते है.
ATM SE NIKAL SAKTE HAI PAISA –
लोन लेने वाले को एक मुद्रा कार्ड मिलता है. यह डेबिट कार्ड की तरह होता है. जिस तरह आप एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते है, उसी तरह मुद्रा कार्ड से भी अपने मंजूर हुए लोन का पैसा निकाल सकते है.