GOVERNMENT YOJNA

What is Aatmanirbhar Bharat Rojgaar Yojna- आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना क्‍या है, और इसका लाभ कैसे प्राप्‍त कर सकते है…

What is Aatmanirbhar Bharat Rojgaar Yojna– आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना क्‍या है, और इसका लाभ कैसे प्राप्‍त कर सकते है…

-केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आत्‍म निभर्र भारत पैकेज 3.0 के तहत रोजगार को बढ़ावा देने और नए रोजगार के सृजन के लिए मौजूद वित्‍तीय वर्ष के लिए 1584 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की है

भोपाल. कोविड-19 के कारण देशभर में लाखों नौकरियां जाने के बाद भारत सरकार ने राहत पैकेज का एलान किया था. जिसके तहत नई नौक‍री सृजित करने के साथ ही जिनकी नौकरियां कोविड काल में चली गई थी, उनको राहत देने का भरोसा दिया था.

इसको देखते हुए केंद्र की नरेन्‍द्र मोदी सरकार ने आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना के लिए मौजूद वित्‍तीय वर्ष में 1584 करोड़ रूपये खर्च करने को मंजूरी दी है.पूरी योजना अवधि 2020-2023 के लिए 22,810 करोड़ रूपये के खर्च की अनुमति दी है.

आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना क्‍या है, और इस योजना का लाभ आप किस तरह से प्राप्‍त कर सकते है. योजना का लाभ लेने के लिए क्‍या करना होगा, उसकी प्रक्रिया क्‍या होगी. वहीं उसका लाभ कब तक मिल पायेगी. योजना की पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जायेगी…

 

What is Aatmanirbhar Bharat Rojgaar Yojna-  इस योजना की विस्‍तृत जानकारी यहां मिलेगी…

 

आत्‍मनिभर्र भारत योजना का लक्ष्‍य है कि देश में कोरोना के कारण बिगड़ी कंपनियों की माली हालत को सुधारकर नए रोजगार का स्‍थापना करना है. इसके लिए केंद्र सरकार ने खाका जारी कर दिया है. 58 लाख से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा. योजना की प्रमुख विशेषताएं निम्‍न है.

  1. भारत सरकार 1 अक्‍टुबर, 2020 को या उसके बाद 30 जून, 2021 तक शामिल सभी नए कर्मचारियों को दो वर्ष की अवधि के लिए सब्सिडी प्रदान करेगी.
  2. जिन रोजगार प्रदाता संगठनों (कंपनियां) में 1 हजार कर्मचारी है, वहां केंद्र सरकार दो वर्ष के लिए 12 प्रतिशत कर्मचारी योगदान (ईपीएफ) और 12 प्रतिशत नियोक्‍ता योगदान (दोनों) वेतनभत्‍तों का 24 प्रतिशत EPF में योगदान देगी. 
  3. जिन रोजगार प्रदाता संगठनों (कंपनियां) में 1 हजार कर्मचारी है, वहां केद्र सरकार नए कर्मचारियेां के संबंध में दो वर्ष की अवधि के लिए EPF में केवल 12 प्रतिशत कर्मचारी योगदान देगी.
  4. कोई कर्मचारी जिसका वेतन 15 हजार रूपये से कम है, वह किसी ऐसे संस्‍थान में काम नहीं कर रहा था, जो 1 अक्‍टूबर, 2020 से पहले कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) से पंजीकृत था, और उसके पास इस अवधि के पहले यनिवर्सल एकाउंट नंबर (UAN) या ईपीएफ सदस्‍य खाता नंबर नहीं था, वह इस योजना के लिए पात्र होगा.
  5. कोई भी ईपीएफ सदस्‍य जिसके पास यनिवर्सल एकाउंट नंबर है, और उसका मासिक वेतन 15 हजार रूपये से कम है, और यदि उसके कोविड महामारी के दौरान 1 मार्च 2020 से 30 नवंबर 2020 की अवधि में उसे अपनी नौकरी छोड़ दी , और उसे ईपीएफ के दायरे में आने वाले किसी रोजगार प्रदाता संस्‍थान में 30 सितंबर 2020 तक रोजगार नहीं मिला है, वह भी इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र है.

 

आत्‍मनिर्भर भारत रोजगार योजना का लाभ कैसे मिलेगा, कहां करना होगा अप्‍लाई-How to get the benefit of Aatmanirbhar Bharat Rojgaar Yojna, where to apply

 

आत्‍मनिर्भर भारत योजना के पात्र सदस्‍यों को ईपीएफओ के वेबसाईट पर आना होगा. यहां पर उसे अपनी पासबुक चेक करना होगा. सदस्‍यों के आधार संख्‍या से जुड़े खाते में ईपीएफओ इलेक्‍ट्रॅनिक तरीके से इस योगदान का भुगतान करेगा. इस योजना के लिए ईपीएफओ एक साफटवेयर विकसित करेगा, और एक पारदर्शी और जवाबदेही प्रक्रिया भी बनायेगा.

योजना के लिए इस वेबसाईट पर https://www.epfindia.gov.in/site_hi/index.php आवेदन करना होगा. इसी तरह ईपीएफओ यह भी सुनिश्चित करेगा कि किसी व्‍यक्ति को किसी और योजना के तहत लाभ तो नहीं मिल रहा है. ओवरलेपिंग को चेक करेगा.

 और पढे़-

  1. employment card- “गरीब कल्याण रोजगार अभियान” के बारे में यहां मिलेगी पूरी जानकारी…

  2. employment registration online- रोजगार सेतु पोर्टल में रजिस्ट्रेशन

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment