14 दिसंबर को 9 मसाला रेस्टॉरेंट, भोपाल हाट में आयोजित होगा जॉब फेयर
भोपाल। प्रदेश के युवाओं के लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर, खासकर भोपाल के युवाओं के लिए, जहां वे अपनी योग्यता के आधार पर आसानी से जॉब हासिल कर सकते हैं। इस जॉब फेयर में युवाआईटी, वेब डेवलपर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, ऍप डेवलपर, ग्राफ़िक डिज़ाइनर, वेब डेवलपमेंट और डिजिटल मार्केटिंग फील्ड से सम्बंधित जॉब हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही बैंकिंग, फाइनेंस, एचआर, ऑपरेशन्स, एमएनसी कम्पनीज, कंस्ट्रक्शन, बीपीओ, मैन्युफैक्चरिंग, कम्प्यूटर ऑपरेटर, टेलीकॉम, एडवाइजरी आदि में भी युवाओं के लिए जॉब के ऑप्शंस हैं।
इस जॉब फेयर का उद्देश्य युवाओं को उनकी क्षमता के मुताबिक उन्हें जॉब प्रोवाइड कराना है। इस जॉब फेयर के माध्यम से 200 युवाओं को ऑन द स्पॉट जॉब प्रोवाइड कराया जाएगा। फेयर में 20 विभिन्न सेक्टरों में काम करने वाली कंपनियां शामिल हो रही हैं। इस ” सक्सेस जॉब फेयर” को ‘सक्सेस स्टेरस’ आयोजित कर रहा है।
इसके साथ ही स्किल ट्रैनिग पार्टनर के रूप में ‘माय स्किल’, जॉब पोर्टल पार्टनर के रूप में भास्करजॉब्स, डिजिटल मीडिया पार्टनर ‘अपडेट बस भोपाल’, मैनेजमेंट पार्टनर ‘भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन’ और सपोर्टर के रूप में एलआईसी भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। भोपाल के युवा ज्यादा से ज्यादा इस जॉब फेयर में शामिल होकर एक अच्छी जॉब पाने के सपने को साकार करें।