मध्यप्रदेश में प्रिंसिपल, प्रोफेसर के 800 पदों पर होगी सीधी भर्ती, उच्च शिक्षा विभाग का प्रस्ताव
online desk, bhopal
मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर करीब 800 पदों पर भर्ती का मन बनाया है. उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2021 में 20 सूत्रीय टारगेट तय किया है। विभाग के अधिकारियों की मानें तो लोक सेवा आयोग के जरिए प्रोफेसर के 800 पदों पर भर्ती कराई जाएगी. जिसमें इसमें 300 प्राचार्यों, और 500 प्राध्यापकों की नियुक्ति होगी. इसी तरह प्रदेश में जिससे डिजिटल लर्निंग की शुरुआत भी होने जा रही है. वहीं 2000 करोड़ की लागत से 200 सरकारी कॉलेजों का आधुनिकीकरण करने का प्रस्ताव भी तैयार किया गया है. गौरतलब है कि प्रदेश के विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में पद रिक्त है. उन पदों को भरने के लिए कोई पहल नहीं की गई. जिससे अधिकांश कॉलेज में एडहॉक या गेस्ट टीचर लेक्चर दे रहे है. इससे छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं मिल पाती है.
गौरतलब है कि यूपीएससी के द्वारा लंबे समय से प्रोफेसरों और लेक्चरर की भर्ती नहीं हो पाई है. जिस वजह से कॉलेज में पूराने समय के प्रोफेसर ही पढ़ा रहे है. जबकि वर्तमान समय में पढ़ाई बहुत हद तक बदल गयी है. साथ ही पढ़ाने में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल अधिक हो रहा है. वैसे कई प्रोफेसरों ने समय के साथ तकनीक के साथ चलना सीख लिया है. फिर भी बड़ी संख्या में ऐसे प्रोफेसर है, जो तकनीक को ठीक तरह से नहीं जानते है. उनके समय इस तरह की तकनीक के बारे में विचार भी नहीं होता था. जिसका खामियाजा वर्तमान समय के स्टूडेंट को उठाना पड़ रहा है.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा प्रोफेसरों और लेक्चरर के 800 पदों को भरने का जल्द ही नोटिफिकेशन निकाला जायेगा. इसकी प्रक्रिया पिछली सरकार के समय ही पूरी कर ली गयी थी. मार्च माह में सरकार गिरने के बाद कोविड संक्रमण के चलते देशभर में लॉकडाउन लगा दिया गया था. बीते एक वर्ष में भर्ती को लेकर कोई हलचल नहीं देखी गई. दूसरी लहर के कम होने के बाद राज्य सरकार प्रोफेसरों की भर्ती को हर हाल में कराने जा रही है.