MP News

AAI Bhopal jobs 2024 : भोपाल एयरपोर्ट में बीई, डिप्‍लोमा, आईटीआई के लिए नौकरी का अवसर…

AAI Bhopal jobs 2024 : एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, राजा भोज विमानतल भोपाल में इंजीनियरिंग, डिप्‍लोमा एवं आईटीआई पासआउट के लिए नौकरी का शानदार अवसर आया है. कुल 16 पदों पर अप्रेंटिस के लिए रिक्तियां निकली है. इन रिक्तियों को आईटीआई, भोपाल गोविंदपुरा के माध्‍यम से भरा जा रहा है. इन पदों के लिए सिविल, मैकेनिकल, इलेक्‍ट्रीकल, इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और प्‍लंबर, फ‍िटर सहित ट्रेड के आवेदक आवेदन कर सकते है, भर्ती में आरक्षण नियमों का पालन किया जाएगा. इच्‍छुक एवं योग्‍य आवेदक गूगल फार्म के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है. आवेदन की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित है. गूगल लिंक पोस्‍ट में दी गई है.

वैकेंसी की डिटेल-

बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग –

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स एंड कम्‍यूनिकेशन इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए 1 पोस्‍ट, सिविल इंजीनियर के लिए 2 पोस्‍ट, आईटी इंजीनियर के लिए 1 पोस्‍ट, मैकेनिकल इंजीनियर (ऑटोमोबाइल) के लिए 1 पोस्‍ट, नेटवर्क इंजीनियरिंग के लिए 1 पोस्‍ट तथा इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग के लिए 1 पोस्‍ट निर्धारित है. इंजीनियरिंग के लिए 7 पद है.

डिप्‍लोमा इंजीनियरिंग-

सिविल इंजीनियरिंग के छत्रों के लिए 2 पद निर्धारित है. वह इन पदों के लिए नीचे दिए गए Google Form के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है.

आईटीआई-

आईटीआई ट्रेड फ‍िटर, प्‍लंबर, ट्रैक्‍टर मैकेनिकल, डीजल मैकेनिकल, मैकेनिक तथा इलेक्‍ट्रीकल इंस्‍टूमेंटस के लिए कुल 7 पद निर्धारित है.

सैलरी-

एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया, राजा भोज विमानतल भोपाल में अप्रेटिंस के पदों पर चयनित उम्‍मीदवार को शासन के द्वारा निर्धारित मानदंड दिया जाएगा, 

 आवेदन का तरीका-

इच्‍छुक एवं योग्‍य उम्‍मीदवार  गूगल फार्म के माध्‍यम से आवेदन कर सकते है, गूगल के फार्म में आवेदक को अपनी डिटेल सबमिट करना होगा. इसके बाद आवेदकों से संपर्क किया जाएगा.

Google Form Link : Click Here 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment