MADHYA PRADESH

10th result in mp board 2020-पापा नहीं है, मम्मी प्राइवेट जॉब करती है, फिर भी दसवीं में किया टॉप

10th result in mp board-पापा नहीं है, मम्मी प्राइवेट जॉब करती है, फिर भी दसवीं में किया टॉप

-छोटे शहरों के बच्चे बड़े शहरों के बच्चों पर पडे़ भारी

भोपाल। कहते हैं ना जब संघर्ष को अपनी किस्मत मान लिया जाये तो भगवान भी आपके साथ संघर्ष करने लगता है। जब किसी के पापा नहीं हो, घर की माली हालत भी ठीक नहीं हो, मम्मी प्राइवेट नौकरी करती हो, ऐसे में किसी लड़की का टॉप कर जाना आने वाली बड़ी सफलता का संकेत माना जा सकता है।

अभी तो केवल दसवीं में टॉप किया है, इस लड़की का भविष्य आने वाले समय में और भी उज्जवल होगा। सबसे बड़ी बात उन लोगों के लिये है, जो अपनी मुसीबतों को कमजोरी बना लेते है, और सफल नहीं होने पर कमजोरी को जिम्मेंदार मानते है।

असल में ऐसे लोग केवल बहाने बना रहे होते है। ऐसा भोपाल की एक लड़की ने चरितार्थ किया है। इसी तरह भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों के बच्चों को दसवीं की परीक्षा में छोटे शहरों के बच्चों ने पटखनी दे दी है।

जिनके पास संसाधन है, फिर भी पढ़ाई में फिसडडी है, लेकिन खेती किसानी और छोटे काम करने वाले लोगों के बच्चों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मेहनत के आगे खुदा भी झुकता है।

दरअसल एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में भिंड जिले के अभिनव शर्मा और भोपाल की कर्णिका मिश्रा ऐसे ही उदाहारण है। जिन्होंने अपनी दम पर सफलता पाई है। प्रदेश के 15 बच्चों ने 300 में 300 अंक लाकर कीर्तिमान रचा है।

एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल बेटियों ने बाजी मारी है। जहां 65.87 प्रतिशत बेटियां उत्तीर्ण हुई है, वहीं 60.09 प्रतिशत बेटे उत्तीण हुए है। जिलेवार देखा जाये तो नीमच जिले का सबसे ज्यादा रिजल्ट 79.13 प्रतिशत, देवास का रिजल्ट 78 प्रतिशत रहा।

इसके बाद मंदसौर, शाजापुर, उज्जैन जिले का रिजल्ट प्रतिशत बेहतर रहा। एमपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस साल कुल 5 लाख 60 हजार से ज्यादा बच्चे सफल रहे, वहीं 3 लाख 42 हजार प्रथम श्रेणी, 2 लाख 15 हजार बच्चे द्वितीय श्रेणी में पास हुए।

वहीं 2922 छात्रों की थर्ड डिवीजन बनी है। चार जुलाई को दसवीं का परिणाम जारी हुआ है।

10th result in mp board टॉप टेन स्टूडेंट के नाम-

 

1अभिनव शर्मा, जिला, भिंड
2लक्षदीप धाकड, जिला, गुना
3 प्रियांश रघुवंशी, जिला, गुना
4 पवन भार्गव, जिला, गुना
5 चतुर कुमार त्रिपाठी, जिला, पन्ना
6 हरिओम पाटीदार, जिला, मंदसौर
7 कुमारी राजनंदिनी सक्सेना, जिला, उज्जैन
8 सिद्धार्थ सिंह शेखावत, जिला, उज्जैन
9 हर्ष प्रताप सिंह, जिला, धार
10 कविता लोधी, जिला, इंदौर
11 मुस्कान मालवीय, जिला, विदिशा
12 देवांशी रघुवंशी, जिला, विदिशा
13 कर्णिका मिश्रा, जिला, भोपाल
14 प्रशांत विश्वकर्मा, जिला रायसेन
15 वेदिका विश्वकर्मा, जिला रायसेन

केवल दो छात्रा दूसरे नंबर पर-

 

1 सोनम पटेल, जिला होशंगाबाद
2 संध्या ठाकुर, जिला, सिवनी

टॉपटेन में कुल 360 छात्र-छात्राएं-

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक 360 छा़त्र-छात्राएं टॉपटेन की लिस्ट में है। तीसरे स्थान पर 22, चौथे स्थान पर सात, पांचवें स्थान पर 38 छात्र-छा़त्राएं है।

दो पेपर में सीधे उत्तीर्ण-

 

इस साल कोराना वायरस के संक्रमण के चलते हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू और हिन्दी (सामान्य) की विषय की परीक्षाएं नहीं हुई। इसी तरह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाएं भी आयोजित नहीं की जा सकी। इन विषयों में परीक्षार्थियों की अंकसूची में अंकों के स्थान पर उत्तीर्ण लिखा गया है। जिन विषयों की परीक्षाएं हुई, उसी के आधार पर परीक्षाफल जारी किया गया है।
10th result in mp board फेल होने में लड़के अव्वल-

 

दसवीं की परीक्षा में इस बार एक लाख 29 हजार 197 लड़के फेल हुए है। जबकि इनकी तुलना में लड़कियां भी ज्यादा पीछे नहीं रही। 93 हजार 747 लड़कियां फेल हुई है। कोरोना काल के कारण इस साल कम बच्चे फेल हुए है। गत वर्ष 2 लाख 31 हजार से ज्यादा बच्चे फेल हुए थे।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment