भोपाल जोन में 3 मार्च से लगभग 530 हवलदार बनेंगे एएसआई….
-पुलिस कर्मियों को सीनियर पोस्ट का प्रभार मिला, 742 हवलदार की िलिस्ट जारी हुई….
भोपाल. मप्र में 18500 पुलिस कर्मियों को सरकार सीनियर पोस्ट का प्रभार मिलने जा रहा है. इसमें कांस्टेबल से हैड कांस्टेबल, हैड कांस्टेबल से एएसआई, एएसआई से सब इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर से इंस्पेक्टर तक प्रभार मिलेगा. इसी कड़ी में भोपाल रेंज के प्रधान आरक्षक को सहायक उप निरीक्षक रैंक पर उच्चतर पद का “कार्यवाहक” प्रभार दिये जाने के लिये गठित छानबीन समिति से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर 742 हवलदार की सूची जारी की है. यह सूची पीएचक्यू के निर्देश के बाद ग्रामीण डीआईजी संजय तिवारी ने जारी की है. प्राप्त जनकारी के मुताबिक 742 हवलदार से एएसआई बनने के योग्यता सूची में आए, लेकिन पद खाली होने के अनुकूल 530 हवलदार को ही मिलेगी पदोन्न्नति. भोपाल रेंज में प्रधान आरक्षक से सहायक उपनिरीक्षक के पद पर प्रभार दिये जाने वाले पुलिस कर्मियों की लिस्ट पीडीएफ नीचे दी गई है. सूची में किसी भी प्रधान आरक्षक के विरूद्व यदि कोई जांच/विभागीय जांच/आपराधिक प्रकरण आदि की कार्यवाही लंबित हो अथवा 05 वर्षों में कोई बड़ी सजा प्राप्त हुई हो उसे सूची से हटाया जा सकता है. साथ ही अगर प्रभार मिल गया है, तो उसे पूराने पद के मुताबिक कार्य सौंपा जायेगा. इसी तरह ऐसे प्रधान आरक्षक जिनकी इकाई/गृह जिला एक ही है, वह प्राथमिकता के क्रम में रेंज के अन्य 03 जिले में पदस्थापना के लिये आवेदन पत्र इकाई प्रमुख के माध्यम से भेज सकते है. सूची तत्काल प्रभाव से लागू होगी.
आगामी समय में इनको मिलेगा प्रभार …
सब इंस्पेक्टर- 500
एएसएआई-1200
प्रधान आरक्षक-3800
आरक्षक-13000
कुल संख्या- 18500
742 हवलदार की सूची नाम के साथ- पीडीएफ