UPPSC

समीक्षा अधिकारी एक राजपत्रित पद है? || samiksha adhikari kya hota hai || सहायक समीक्षा अधिकारी क्या होता है?

समीक्षा अधिकारी एक राजपत्रित पद है? || samiksha adhikari kya hota hai || सहायक समीक्षा अधिकारी क्या होता है?

Online desk, bhopal

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा कुल 228 पदों पर समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी (Samiksha Adhikari/Sahayak Samiksha Adhikari) के पद पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ऑन लाइन आवेदन 5 मार्च 2021 से शुरू हो गये है. वहीं ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 अप्रैल 2021 निर्धारित है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह समय रहते आवेदन करे. अंतिम समय में सर्वर आदि की परेशानी के कारण आवेदन करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी के पद स्‍नातक या समकक्ष डिग्री धारी आवेदन करने के लिये योग्‍य होंगे. समीक्षा अधिकारी का पद राजपत्रित अधिकारी का होता है. समीक्षा अधिकारी के पद और पोस्‍ट के संबंध में विस्‍तृत जानकारी नीचे दी गई है.

समीक्षा अधिकारी के लिये ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया- समीक्षा अधिकारी एक राजपत्रित पद है

ऑन लाइन आवेदन के लिये आपको यूपीपीएससी की ऑफ‍िशियल वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx पर क्लिक करना होगा. ऑन लाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणो में होगी.

  1. User Instructions
  2.  View Advertisement
  3. Apply

प्रथम स्तर Apply Click करने पर परीक्षा के सापेक्ष ‘Candidate Registration’ प्रदर्शित होगा तथा ‘Candidate Registration’ Click करने पर Basic Registration Form प्रदर्शित होगा। Basic Registration Form भरने के पश्चात् Submit बटन पर Click करने से पूर्व अभ्यर्थी भरी गई सूचनाओं को भली भांति जाँच लें एवं यदि कोई संशोधन करना हो तो Edit button पर Click करें, भरी गयी सूचनाओं से सन्तुष्ट होने के पश्चात (Submit) बटन पर Click करें, जिसके फलस्वरूप प्रथम चरण का पंजीकरण पूर्ण हो जायेगा। तत्पश्चात ‘Print registration Slip’ प्रदर्शित होगी, जिस पर Click करके Registration Slip की प्रिन्ट प्राप्त कर लें।

द्वितीय स्तर प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात स्क्रीन पर “Click here to proceed for payment” कैप्शन के साथ ‘Fee to be deposited [in INR]’ प्रदर्शित होगा। उक्त कैप्शन पर क्लिक करने के पश्चात् स्टेट बैंक MOPS (Multi Option Payment System) का Home page प्रदर्शित होगा जिस पर भुगतान के तीन माध्यम (Mode) प्रदर्शित होंगे। (i) NET BANKING (ii) CARD PAYMENTS (iii) OTHER PAYMENT MODES, उक्त माध्यमों में से किसी एक माध्यम द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करने के पश्चात “Payment Acknowledgment Receipt (PAR)” प्रदर्शित होगी जिसमें परीक्षा शुल्क जमा करने का पूरा विवरण अंकित रहेगा, इसकी प्रिन्ट ‘Print Payment Receipt’ पर क्लिक करके प्राप्त कर लें।

तृतीय स्तर द्वितीय चरण की प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात् ‘Proceed for final submission of application form’ पर क्लिक करने पर फार्मेट प्रदर्शित होगा। उक्त फार्मेट में आनलाइन सूचनाएं भरनी होंगी तथा फोटो व हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा। “Submit” बटन को Click करने के पश्चात आवेदन का प्रिन्ट लेकर अभ्यर्थी इसे अपने पास सुरक्षित रखें। 

समीक्षा अधिकारी के लिये आवेदन शुल्क :-समीक्षा अधिकारी एक राजपत्रित पद है

 ऑनलाइन आवेदन शुल्‍क दिये गये निर्देशों के अनुसार श्रेणीवार जमा करना होगा. 

(i) अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/अन्य पिछड़ा वर्ग – परीक्षा शुल्क ` 100/- + आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क ` 25/- योग = ` 125/-

(ii) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति – परीक्षा शुल्क ` 40/- + आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क ` 25/- योग = ` 65/-

(iii) दिव्यांग श्रेणी – परीक्षा शुल्क NIL + आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क ` 25/- योग = ` 25/- 

(iv) भूतपूर्व सैनिक – परीक्षा शुल्क ` 40/- + आन-लाइन प्रक्रिया शुल्क ` 25/- योग = ` 65/-

दो चरणों में होगी आरओ और एआरओ की परीक्षा-

उ0प्र0 लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रीलीम्‍स की परीक्षा जिलों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी.  चयन मुख्य (लिखित) परीक्षा में प्राप्त कुल अंकों के योग के आधार पर श्रेष्ठता (Merit) के अनुसार होगा। परीक्षा की तिथि तथा केन्द्र की सूचना अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र के माध्यम से अलग से दी जायेगी। अन्तिम रूप से प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या के आधार पर आयोग के निर्णयानुसार जिला/केन्द्रों की संख्या घटाई/बढ़ाई जा सकती है।

रिक्तियों की संख्या:- 

वर्तमान में सामान्य चयन हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 228 है तथा विशेष चयन हेतु रिक्तियों की कुल संख्या 109 है। विशेष चयन के अन्तर्गत समीक्षा अधिकारी (लेखा), उ0प्र0 सचिवालय की 04 रिक्तियाँ (एस.सी.-02, ओ.बी.सी.-02) तथा सहायक समीक्षा अधिकारी, उ0प्र0 सचिवालय की 105 रिक्तियाँ (एस.सी.-50, एस.टी.-07, ओ.बी.सी.-48) हैं। 

इन विभागों में मिलेगी नियुक्ति 

क्र.सं. विभाग का नाम-          पद का नाम

1 उ0प्र0 सचिवालय-     समीक्षा अधिकारी

2 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग- समीक्षा अधिकारी

3 उ0प्र0 राजस्व परिषद- समीक्षा अधिकारी

4 मुख्य निर्वाचन कार्यालय-  समीक्षा अधिकारी

5 उ0प्र0 सचिवालय- समीक्षा अधिकारी (लेखा)

6 उ0प्र0 सचिवालय- समीक्षा अधिकारी (हिन्दी)

7 उ0प्र0 सचिवालय- समीक्षा अधिकारी (उर्दू)

8 उ0प्र0 सचिवालय- सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा)

9 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग- सहायक समीक्षा अधिकारी (लेखा)

10 उ0प्र0 सचिवालय- सहायक समीक्षा अधिकारी

11 उ0प्र0 राजस्व परिषद- सहायक समीक्षा अधिकारी

12 निर्वाचन कार्यालय- सहायक समीक्षा अधिकारी 

13 उ0प्र0 लोक सेवा आयोग सहायक समीक्षा अधिकारी

samiksha adhikari salary-  समीक्षा अधिकारी सैलरी

` 44900-142400 लेवल-7 से ` 47600-151100 लेबल-8 तक के वेतनमान के पद प्रश्नगत परीक्षा में सम्मिलित है।

शैक्षिक अर्हता-समीक्षा अधिकारी एलिजिबिलिटी

 आवेदन पत्र स्वीकार किये जाने की अन्तिम तिथि तक अभ्यर्थियों को भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की स्नातक डिग्री या समकक्ष अर्हता अवश्य धारित करनी चाहिए। हिन्दी टंकण में न्यूनतम 25 शब्द प्रति मिनट की गति होना आवश्यक है। किसी मान्यता प्राप्त संस्था/विश्वविद्यालय से कम्प्यूटर विज्ञान में डिप्लोमा या डोयक (DOEACC) सोसाइटी द्वारा प्रदत्त ‘‘ओ’’ स्तर का प्रमाण-पत्र आवश्‍यक होगा.

आयु सीमा:- 

(i) अभ्यर्थियों को 01 जुलाई, 2021 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी चाहिए और उन्हें 40 वर्ष से अधिक आयु का नहीं होना चाहिए अर्थात् उनका जन्म 02 जुलाई, 1981 से पूर्व तथा 01 जुलाई, 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए। दिव्यांगजन हेतु अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष है अर्थात् अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई, 1966 के पूर्व का नहीं होना चाहिए। आवेदकों को आयु में आरक्षण नियमों के मुताबिक ही दिया जायेगा. नोटिफ‍िकेशन पढ़े…

 प्रारम्भिक/मुख्य परीक्षा के वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्नपत्रों में गलत उत्तरों पर दण्ड (Negative Marking) की व्यवस्था निम्नवत लागू होगी:- 

 

  1. प्रत्येक प्रश्न के लिए चार वैकल्पिक उत्तर हैं। उम्मीदवार द्वारा प्रत्येक प्रश्न के लिए दिए गए एक गलत उत्तर के लिए प्रश्न हेतु नियत किये गये अंकों का 1/3 (0.33) दण्ड के रूप में काटा जायेगा। 
  2. यदि कोई उम्मीदवार एक से अधिक उत्तर देता है तो इसे गलत उत्तर माना जाएगा, यद्यपि दिये गये उत्तरों में से एक उत्तर सही होता है, फिर भी इस प्रश्न के लिए उपर्युक्तानुसार ही उसी तरह का दण्ड दिया जायेगा। 
  3. यदि उम्मीदवार द्वारा कोई प्रश्न हल नहीं किया जाता है अर्थात् उम्मीदवार द्वारा उत्तर नहीं दिया जाता है तो उस प्रश्न के लिए कोई दण्ड नहीं दिया जायेगा। (20) अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) 35% निर्धारित है अर्थात इन श्रेणियों के अभ्यर्थी यदि प्रारम्भिक/ मुख्य परीक्षा में 35% से कम अंक प्राप्त करते हैं तो वे श्रेष्ठता/चयन सूची में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे। इसी प्रकार, अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) 40% निर्धारित है अर्थात् ऐसे अभ्यर्थी यदि प्रारम्भिक/मुख्य परीक्षा में 40% से कम अंक प्राप्त करते हैं तो वे श्रेष्ठता/ चयन सूची में सम्मिलित नहीं किये जायेंगे। ऐसे सभी अभ्यर्थी आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम दक्षता मानक (Minimum Efficiency Standard) से कम अंक पाने पर अनर्ह माने जायेंगे। (21) अभ्यर्थियों से सामान्य हिन्दी के अनिवार्य प्रश्नपत्र में न्यूनतम अंक प्राप्त करने की अपेक्षा की जायेगी जो यथा स्थिति शासन या आयोग द्वारा अवधारित किये जायेंगे। (22) यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा कोई प्रमाण पत्र फर्जी/कूटरचित submit किया पाया गया तो उसे लोक सेवा आयोग के सभी चयनों से सदैव के लिए प्रतिवारित किया जायेगा तथा उसके विरुद्ध आई.पी.सी. की संगत धाराओं में कार्यवाही की जायेगी।

परीक्षा योजना तथा प्रारम्भिक परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम-समीक्षा अधिकारी सिलेबस 2021

1- सामान्य अध्ययन (वस्तुनिष्ठ प्रकारक)

सामान्य विज्ञान, 2. भारत का इतिहास, 3. भारतीय राष्ट्रीय आन्दोलन, 4. भारतीय राज्य तंत्र, अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, 5. भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, 6. जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण (भारतीय परिप्रेक्ष्य में), 7. विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, 8. अधुनातन राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्वपूर्ण घटनाक्रम, 9. सामान्य बौद्धिक क्षमता, 10. उत्तर प्रदेश की शिक्षा, संस्कृति, कृषि, उद्योग, व्यापार एवं रहन-सहन और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी।

2- सामान्य हिन्दी (प्रारम्भिक परीक्षा)

(i) विलोम

(ii) वाक्य एवं वर्तनी शुद्धि

(iii) अनेक शब्दों के एक शब्द

(iv) तत्सम एवं तद्भव शब्द

(v) विशेष्य और विशेषण

(vi) पर्यायवाची शब्द

मुख्य परीक्षा हेतु पाठ्यक्रम

1- सामान्य अध्ययन (प्रारम्भिक परीक्षा जैसा)

2- सामान्य हिन्दी एवं आलेखन

सिलेबस की विस्‍तृत जानकारी के लिये समीक्षा अधिकारी नोटिफिकेशन 2021

 नोटिफिकेशन देखे

अधिकांश लोगों द्वारा पूछे जाने वाले प्रश्‍न- ask question 

Q.समीक्षा अधिकारी क्या होता है

राज्‍य शासन में समीक्षा अधिकारी का अर्थ बिल्‍कुल ये नहीं होता है कि वह किसी कार्य की समीक्षा करे. उसे राज्‍य शासन के अंतर्गत नियमों के अंतर्गत काम करना होता है. इसमें वह किसी विभाग के लिये नियम, आदेश, जांच का कार्य कर सकता है.

Q.समीक्षा अधिकारी का फॉर्म कब आएगा

समीक्षा अधिकारी का फार्म आप ऑन लाइन भर सकते है. ऑन लाइन आवेदन 5 मार्च 2021 से प्रारंभ हो गया है. आवेदन की अंतिम तिथि 1 अप्रैल 2021 निर्धारित है. प्रमुख सचिव के अधीन काम करना होता है समीक्षा अधिकारी को.

Q.समीक्षा अधिकारी के कार्य

समीक्षा अधिकारी को राज्‍य शासन के अंतर्गत काम करना होता है. नियमावली बनाना, पूर्व में बनाई गई नियमावली के अंतर्गत आदेश बनाना, जांच करना होता है.

  1. समीक्षा अधिकारी इन इंग्लिश

समीक्षा अधिकारी को इंग्लिश में रिव्‍यू ऑफ‍िसर (review officer) सहायक समीक्षा अधिकारी को (assistant review officer) कहते है.

Q.समीक्षा अधिकारी सिलेबस इन हिंदी पीडीएफ

सिलेबस के लिये यहां क्लिक करे

Q.समीक्षा अधिकारी एक राजपत्रित पद है

हां समीक्षा अधिकारी का पद राजपत्रित पद है.

Q.समीक्षा अधिकारी एग्जाम डेट २०२१

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की एग्‍जाम डेट के लिये यहां क्लिक करे.

Q.समीक्षा अधिकारी कैसे बने

समीक्षा अधिकारी बनने के लिये आपको यूपीपीएससी समीक्षा अधिकारी पद के लिये प्रीलीम्‍स और मेन्‍स परीक्षा पास करना होगा. एग्‍जाम के बारे में जानने के लिये नोटिफ‍िकेशन देखे- क्लिक यहां

सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करे…

 

Fb page से जुड़े Click here 
टेलीग्राम पर जुड़े Click here 
ट्विटर पर फॉलो करे Click here 
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं Click here 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment