Uppsc Pcs and Acf Notification 2021, Exam pattern, Eligibility Criteria, Age limit
On line desk, UP
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (Uppsc Pcs) और सहायक वन संरक्षक (Acf) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आवेदन आमंत्रित किए है. पीसीएस के लिये 538 पद, एसीएफ के 1 और आरएफओ के 15 पदों पर भती्र की जा रही है. यूपीपीएससी (Uppsc Pcs and Acf Notification 2021) ने पीसीएस और एसीएफ के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिये है. आवेदकों को ध्यान रखना होगा कि जो आवेदक एसीएफ के पद लिए चयन होना चाहते है, उनको यूपीपीसीएस प्री का एग्जाम पास करना होगा. तभी वह एसीएफ मेन्स और इंटरव्यू के लिए पात्र माने जायेंगे. Uppsc Pcs और Acf के लिए एक ही ऑन लाइन आवेदन करना होगा. ऑन लाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि 5 फरवरी 2021 है, वहीं ऑन लाइन आवेदन के लिए अंतिम तारीख 5 मार्च 2021 निर्धारित की गई है.
इन पदों पर चयन के लिए Uppsc Pcs and Acf Notification 2021 निकला
डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी,एआरटीओ, असिस्टेंट कमिशनर वाणिज्कर, जिला कमाडेंट होमगार्ड, एकाउंट ऑफिसर, गन्ना निरीक्षक एवं सहायक चीन आयुक्त, सुप्रीटेंडेंट जेल, सहायक नगर आयुक्त, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त उद्योग, पंचायत राज अधिकारी, जिला खाद्व अधिकारी, सहित पदों पर यूपीपीएससी के द्वारा चयन किया जा रहा है.
UPPSC Eligibility Criteria- पीसीएस एवं एसीएफ के लिए शैक्षिक योग्यता-uppcs qualifications-uppsc post and eligibility-Uppsc Pcs and Acf Notification 2021
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (Uppsc Pcs) में भाग लेने के लिए भारत के नागरिक के पास स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है. अलग अलग पदों के लिए योग्यताएं भी अलग हो सकती है. नीचे इसके बारे विस्तृत रूप से बताया गया है.
- सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन)- विधि स्नातक
- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी- स्नातकोत्तर उपाधि
- जिला लेखा अधिकारी- वाणिज्य स्नातक
- सहायक नियंत्रक विधिक माप विज्ञान- विज्ञान विषय में स्नातक, एक विषय भोतिकी एवं यांत्रिकी
- सहायक श्रम आयुक्त- वाणिज्य/विधि या एक विषय में अर्थशास्त्र या समाज शास्त्र के साथ कला में स्नातक
- जिला कार्यक्रम अधिकारी-समाजशास्त्र या समाज विज्ञान या गृह विज्ञान या समाज कार्य में स्नातक
- वरिष्ठ प्रवक्ता जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान- स्नातकोत्तर उपाधि के साथ शिक्षा स्नातक
- बाल विकास अधिकारी-समाज शास्त्र या समाज कार्य या गृह विभाग में स्नातक उपाधि या समकक्ष अर्हता
- खाद्व सुरक्षा अधिकारी- रसायन विज्ञान में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष
- सांख्यिकी अधिकारी-किसी मान्यताप्राप्त विश्व विदयालय से गणित या गणितिय सांख्यिकी या सांख्यिकी या कृषि सांख्यिकी में स्नातकोत्तर उपाधि या समकक्ष
- श्रम परिवतर्न अधिकारी- अर्थशास्त्र/समाजशास्त्र/वाणिज्य के साथ स्नातक उपाधि
- प्राधानाचार्य- राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज – मान्यता प्राप्त विवि से स्नातकोत्तर उपाधि
- सहायक शोध अधिकारी- मान्यता प्राप्त विवि से रसायन विज्ञान में मास्टर डिग्री
- सहायक निदेशक उद्यान- कृषि स्नातक
- प्रबंधक (प्रशासन/समान्य)- एमबीए या समकक्ष डिग्री
- सहायक भंडार क्रय अधिकारी- एमबीए
Uppsc Pcs Age limit- uppcs ke liye age limit-uppsc dsp age limit- यूपीपीसीएस में आवेदन के लिए आयु सीमा-Uppsc Pcs and Acf Notification 2021
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा (Uppsc Pcs) और सहायक वन संरक्षक (Acf) की परीक्षा के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिये. अर्थात आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1981 के पूर्व और 1 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिये. दिव्यांग, एससी, एसटी के आवेदकों को नियमानुसार आरक्षण दिया जायेगा. आयु में एससी/एसटी को दी जाने वाली छूट के लिए नोटिफिकेशन को देखे.
शारीरिक मापदंड- Uppsc Pcs physical
पुलिस उपाधीक्षक(SP), जिला कमाडेंट (COMANDENT) होमगार्ड, आबकारी निरीक्षक (EXCISE INSPECTOR , अधीक्षक कारागर (SUPERINTENDENT JAIL) , सहायक वन संरक्षक (Acf) और क्षेत्रीय वन अधिकारी (RFO) के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदकों को शारीरिक मापदंड की परीक्षा पास करना होगा.
सहायक वन संरक्षक एवं श्रेत्रीय वन अधिकारी के पद के लिए पात्रता- UPPSC acf and rcf Eligibility Criteria
सहायक वन संरक्षक के पद के लिये मान्यता प्राप्त विश्व विदयालय से कम से कम एक विषय-वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान,रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गणित, भूगर्भ विज्ञान, वानिकी, सांख्यिकी के साथ स्नातक की उपाधि या कृषि में स्नातक या अभियंत्रण में स्नातक या भारत सरकार के द्वार समकक्ष अर्हता आवश्यक है.
श्रेत्रीय वन अधिकारी के पद के लिए गणित,भौतिक, विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, वानिकी, भूगर्भ विज्ञान, कृषि, साख्यिकी, उद्यान विज्ञान एवं पर्यावरण विषय में दो या दो से अधिक विषयों के साथ स्नातक उपाधि या समकक्ष आवश्यक है.
Uppsc Application Process-यूपीपीसीएस और एसीएफ के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया
सबसे पहले आवेदक को यूपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाईट- http://uppsc.up.nic.in/Notifications.aspx पर आकर नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिये. आयोग की वेबसाई पर तीन भाग प्रदर्शित होंगे.
- User Instructions
- View Advertisement
- Apply
प्रथम स्तर पर आवेदक का रजिस्ट्रेशन होगा, द्वितीय स्तर पर फीस जमा होगी और तृतीय स्तर पर फोटो स्कैन ओर हस्ताक्षर अपलोड होंगे. प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रिंट आउट निकालकर रख ले.आवेदन की पूरी प्रक्रिया विस्तृत रूप से नोटिफिकेशन में देखी जा सकती है…
आवेदन शुल्क- Uppsc Application Fees
अनारक्षित एवं ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 100 रूपये व ऑन लाइन फीस 25 रूपये देना होगा. एससी/एसटी के आवेदकों को 40 रूपये और ऑन लाइन आवेदन शुल्क जमा करना होगा.
uppcs syllabus in hindi, uppcs syllabus in hindi pdf, uppcs syllabus in hindi pdf, uppcs csat syllabus, uppsc syllabus 2021 pdf in hindi, uppsc uppsc new syllabus, uppcs hindi syllabus, uppsc pre and mains syllabus, uppcs ka syllabus in hindi
यूपीपीएससी के प्री एवं मेन्स परीक्षा के लिए सिलेबस दिया गया है. सिलेबस को देखने के लिए नोटिफिकेशन पर क्लिक करना होगा. यहां आप प्री एवं मेन्स का विस्तार से सिलेबस को देख सकते है.
uppsc 2021 exam date, uppsc exam date 2021, uppsc prelims 2021 date
यूपीपीएससी की प्री परीक्षा की तिथि अब तक आयोग ने घोषित नहीं की है. फरवरी से मार्च तक आवेदन भरे जायेंगे. संभवत- अप्रेल या मई माह में यूपीपीसीएस प्री का एग्जाम हो सकता है. इसके बाद मेन्स की परीक्षा होगी. प्री के रिजल्ट के बाद दो माह बाद ही मेन्स की परीक्षा होगी.
uppcs post and salary, uppcs post and grade pay,what is the salary of uppsc
राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा पास करने वाले (Uppsc Pcs) के अफसरों को 9300-34800- ग्रेड पे 4600 एवं रूपये 15600-39100 ग्रेड पे 5400 दिया जायेगा. केवल नायब तहसीलदार को 4200 ग्रेड पे दिया जायेगा. छटवें वेतन आयोग अनुसार.
uppsc full form in english, uppsc full form in hindi, uppcs या Uppsc का full form in hindi,uppcs ka full form, what is uppsc,uppsc kya h, uppcs kya hota hai, what is uppcs in hindi, uppsc information in hindi, how many post in uppcs, uppsc sdm vacancy 2021, uppsc last date to apply 2021, यूपीएससी के अध्यक्ष, यूपीएससी का फुल फॉर्म
यूपीपीएससी का हिन्दी में फुलफार्म होता है- उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, इंग्लिश में कहते है up public service commission, यूपीपीसीएस एक परीक्षा कराने वाला आयोग है. इस आयोग के द्वारा उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों का चयन होता है, उनकी नियुक्ति होती है, उनको ग्रेड पे आवंटित किया जाता है. यूपीपीएससी 2021 में 400 पोस्ट पीसीएस के लिए, 1 पोस्ट एसीएफ के लिये और 15 पोस्ट आरएफओ के लिए निकाली गई है. यूपीपीएससी 2021 में प्री परीक्षा में आवेदन की अंतिम तिथि 5 मार्च 2021 है. वर्तमान में उत्तर प्रदेश पीएससी के अध्यक्ष का नाम डॉ. प्रभात कुमार है. वह रिटायर्ड आईएएस है. अधिक जानकारी के लिए वेबसाईट को चेक कर सकते है. यूपीपीसीएस के द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन में एसडीएम (sdm) का कोई भी पद शामिल नहीं है. आयोग का कहना है कि भविष्य में एसडीएम के पदों को जोड़ा जा सकता है. सामान्य श्रेणी के पदों को बढ़ाने के लिए छात्रों के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है. सामान्य के लिए 60 सीटें है, जिसे अनारक्षित वर्ग के छात्रों द्वारा कम बताया जा रहा है.