online desk, bhopal
Aiims Rishikesh Me Vacancy: उत्तराखंड में एम्स ऋषिकेश में 500 बेड के अस्पताल के लिए अल्पकालिक और आकस्मिक कार्य के लिए 89 दिन के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है. आवेदन 10 मई से 31 मई के बीच कर सकते है. चयन वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा.10 मई से 31 मई 2021 के बीच सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच डीन एकेडेमिक्स के कार्यालय में इंटरव्यू दे सकते है.अन्य नियम व शर्तें भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार के प्रावधान के अनुसार होंगे.नियुक्ति की संभावित अवधि 100 दिन होगी, उत्तराखंड के निर्देशानुसार अवधि में विस्तार संभव हो सकता है.
Aiims Rishikesh Me Vacancy
आवश्यक पद | न्यूनतम योग्यता | रिक्तियों की संख्या |
सहायक प्रोफेसर/सीनियर रेजीडेंट/विशेषज्ञ | स्नातकोत्तर (एमबीबीएस के बाद पीएचडी माइक्रोबायोलॉजी/पीएचडी बायोकेमिस्ट्री | 100 |
जूनियर रेजिडेंट | एमबीबीएस/एमएससी बायोकेमिस्ट्री/एमएससी माइक्रोबायोलॉजी | 100 |
नर्सिंग अधिकारी (स्टाफ नर्स ग्रेड-2) | बीएससी नर्सिंग/डिप्लोमा इन जनरल नर्सिंग | 300 |
टैक्निकल सहायक | मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी में बीएससी | 40 |
फार्मासिस्ट | फार्मेंसी में डिप्लोमा | 15 |
डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) | कंप्यूटर ज्ञान के साथ कक्षा 12 वीं उत्तीर्ण | 20 |
हॉस्पिटल अटेंडेंट | दसवीं कक्षा उत्तीर्ण | 100 |
हाउसकीपिंग स्टाफ | 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण | 100 |
Aiims Rishikesh Me Vacancy के लिए आवेदन का तरीका-
जो इस पोस्ट के लिए इच्छुक है, उनको सीधे डीन एकेडेमिक्स कार्यालय, एम्स ऋषिकेश पहुंचना होगा. सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच इंटरव्यू दे सकते है. एम्स ऋषिकेश की ऑफिशियल वेबसाइट-https://aiimsrishikesh.edu.in/a1_1/ पर जाकर विस्तृत नोटिफिकेशन को देख सकते है….