Jobs near me – भोपाल। भारत में सबसे अधिक पढ़ा लिखा युवक -युवती नौकरी के लिये पूरे देश में भ्रमण करता है। फिर भी मनचाही नौकरी नहीं मिल पाती है। समझिये मिल भी जाये तो घर जैसा खानपान, माहौल, दोस्त नहीं मिल पाते है। ऐसे युवाओं के लिये हमारे पास एक समाधान है। वह भी घर के पास नौकरी कर अपने परिवार के पास रह सकते है।
इसके लिये युवाओं को अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में जाना होगा। इससे उन्हें घर के पास रोजगार के ज्यादा आसार होंगे। इसी तरह भारत सरकार के द्वारा चलाई जा यही स्किल इंडिया योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने पर घर के पास स्वरोजगार के अवसर मिल जाते है।
क्या करे-सबसे पहले जिस राज्य, जिले में रहते है, उस जिले के रोजगार कार्यालय में जाकर या ऑन लाइन नामांकन कर सकते है। इसी तरह भारत सरकार की ऑफिशियली वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। नीचे इसकी लिंक दी जा रही है।
मध्यप्रदेश के युवाओं के लिये
केन्द्र सरकार की रोजगार पर ऑफिशियल वेबसाइट
कैसे मिलेगा रोजगार- जब भी राज्य या केन्द्र सरकार कैम्पस ड्राइव या रोजगार मेला आयोजित करेंगे, नामांकन कराने वाले युवक -युवतियों को बुलाया जायेगा। इस तरह आपको घर के पास रोजगार या स्वरोजगार का फायदा मिलेगा।