Kerala Police Constable Recruitment 2022 : केरला पब्लिक सर्विस कमिशन (KPSC) ने India Reserve Battalion Commando Wing डिपार्टमेंट के अंतर्गत “Police Constable” के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 199 पदों पर की जाने वाली है. 03 मई 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 18 मई 2022 से पहले आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट www.keralapsc.gov.in पर चेक कर सकते है….
Kerala Police Constable Monthly Salary :-
इस भर्ती के तहत ‘Police Constable’ को 31,100/- रू से 66,800/- रू तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन देखें….
Kerala Police Constable Recruitment 2022 online apply Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 03 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 18 मई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.
Kerala Police Constable Recruitment 2022 Online Application Fee :-
इस भर्ती के तहत किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है. अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन देखें….
Kerala Police Constable Recruitment 2022 qualification :-
अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं (10th / Matriculation) की परीक्षा पास की हो. अधिक जानकारी के लिये नोटिफिकेशन देखें…
Kerala Police Constable Recruitment 2022 physical :-
अभ्यार्थी शारीरिक रूप से फिट होने चाहिए. उनकी न्यूनतम हाइट 167 cms होनी चाहिए और उनकी चेस्ट 81 cms एवं चेस्ट एक्सपेंशन करने पर न्यूनतम 86 cms होनी चाहिए.
Total Posts :- LATEST KPSC VACANCY 2022
Post Name |
कुल पद |
Police Constable |
199 |
Kerala Police Constable Recruitment 2022 Age Limit :-
अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 22 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 1 जनवरी 2022 के आधार पर की जाएगी. इसमें किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट नहीं दी जाने वाली है.
Kerala Police Constable Recruitment 2022 (Selection Process) :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया 4 स्टेज में पूरी की जाएगी. इसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों को ‘Endurance Test’ क्वालीफाई करना होगा. इस टेस्ट में अभ्यर्थी को 5 km की दौड़ 25 minutes में पूरे करने हैं. इस टेस्ट को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया दूसरे स्टेज में ‘Written Exam’ की परीक्षा ली जाएगी और यह एग्जाम आपकी ऑब्जेक्टिव टाइप में होगी. इस एग्जाम को पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की तीसरे स्टेज में ‘Physical Efficiency Test’ ली. इसमें अभ्यर्थियों को 100 metres run, High Jump, Long Jump, Putting Shot, Throwing Cricket Ball, Rope Climbing, Pull Ups एवं 1500 metres की run लगानी है. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट चौथे स्टेज में उनकी ‘Medical Test’ की जाने वाली है. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट रिटन एग्जाम एवं फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी.
Kerala Police Constable Recruitment 2022 online apply process :-
-
अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशियल वेबसाइट www.keralapsc.gov.in पे जाएं.
-
यहां आने के बाद ‘One Time Registration Login’ के option पर क्लिक करें.
-
क्लिक करने के बाद वहां ‘New Registration’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-
अब आपके सामने ‘Registrations Form’ खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
-
इसके बाद आपके ईमेल आईडी पर SMS के थ्रू यूज़र आईडी और पासवर्ड भेजा जाएगा.
-
इस User I’d एवं Password से लॉगिन कर लें.
-
Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर save & continue button पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद qualification से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित certificate को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर स्कैन कर अपलोड कर दें.
-
इसके बाद अपने सभी details को प्रीव्यू कर फाइनल सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
-
अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :- Kerala Police Constable Recruitment 2022
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |