tfri jabalpur recruitment 2022-Jabalpur Government Jobs -10वीं पास लेकर ग्रेज्युट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है, कुल 22 पोस्ट पर भर्ती की जा रही है…
BY HIESH KUSHWAHA
- MP TFRI Recruitment 2022: मध्यप्रदेश की ‘Tropical Forest Research Institute’, Jabalpur ने Multitasking Staff, Technical Assistant, Stenographer, Clerk, Technician एवं Forest Guard के स्थाई रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 42 पदों पर की जाने वाली है. दिनांक 7 फरवरी 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 9 मार्च 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट https://tfri.mponline.gov.in/portal/Services/TFRI/FrmHome.aspx पर जाकर कर सकते हैं. भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता एवं उम्र सीमा की अधिक जानकारी नीचे इस पोस्ट में दी गई है.
Online Application Fee :- government jobs in jabalpur
जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 1300/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगने वाले हैं. एससी-एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों एवं सभी श्रेणी के महिला अभ्यर्थियों को 800/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे.
ऑनलाइन आवेदन करने की Start एवं Last Date :-
भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 7 फरवरी 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 9 मार्च 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई.
अभ्यार्थियों की शैक्षणिक योग्यता :- 12th pass government jobs in jabalpur
- Multitasking Staff पद के लिए- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं (10th) की परीक्षा पास की हो.
- Technical Assistant पद के लिए- इसके लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Botany / Zoology / Bio -Technology / Forestry में B.Sc की डिग्री हासिल की.
- Stenographer पद के लिए- अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की हो साथ ही स्टेनोग्राफी में Hindi / English में 80 word per min की speed होनी चाहिए.
- Lower Division Clerk पद के लिए- अभ्यार्थी ने 12वीं की परीक्षा पास की हो एवं कंप्यूटर टाइपिंग में English की 35 wmp तथा Hindi की 30 wpm की स्पीड होनी चाहिए.
- Technician पद के लिए- इसके लिए अभ्यर्थी ने दसवीं की परीक्षा पास की हो साथ ही उनके पास Electrical / Plumber / Carpenter ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होनी चाहिए.
- Forest Guard पद के लिए- इसके लिए अभ्यर्थी ने Forestry Training के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th की परीक्षा पास की हो.
Post Wise पदों की संख्या :- latest government jobs in jabalpur
Post Name |
पद की संख्या |
Multitasking Staff |
16 |
Technical Assistant |
09 |
Stenographer |
02 |
Clerk |
09 |
Technician |
03 |
Forest Guard |
03 |
Total |
42 |
MP TFRI Recruitment 2022 Age Limit :-
- ‘Multitasking Staff / Stenographer / Clerk / Forest Guard’ – इस पद के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रहने वाली है एवं अधिकतम उम्र 27 वर्ष रखी गई है.
- ‘Technical Assistant’- इसके लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 30 वर्ष रखी गई है.
- Technician – इसमें अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष रहने वाली है और अधिकतम उम्र 30 रखा गया है.
MP TFRI Recruitment 2022 Selection Process :-
भर्ती की चयन प्रक्रिया में सभी पोस्ट से संबंधित अभ्यर्थियों की सबसे पहले ‘Written Examination’ ली जाएगी. जो कि कुल 100 मार्क्स की होगी. इस एग्जाम में पास करने के लिए जनरल एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी को 50% अंक, ओबीसी को 45% अंक तथा एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. यह परीक्षा पास करने के बाद अभ्यार्थियों की Post Wise आगे की चयन प्रक्रिया में Typing Test / Skill Test / Stenography Test / Trade Test एवं Physical Standard Test लिया जाएगा. इस टेस्ट में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए नीचे दी गई नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़े.
MP TFRI Recruitment 2022 का Syllabus :-
सभी पोस्ट के लिए लिखित परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. यह सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में होने वाली है. इनके प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 2 घंटे का समय दिया जाएगा. यह परीक्षा कुल 100 मार्क्स की होगी. प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए ⅓ अंक काट लिये जाएंगे.
आवेदन करने की प्रक्रिया :- MP TFRI Recruitment 2022
- अभ्यार्थी सबसे पहले इनकी ऑफिशल वेबसाइट https://tfri.mponline.gov.in/portal/Services/TFRI/FrmHome.aspx पे जाएं.
- यहां आने के बाद ‘Apply Online’ के लिंक पे क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद ‘सेवाएं’ के टैब को सिलेक्ट कर लें.
- सिलेक्ट करने के बाद ‘Recruitment of Tropical Forest Research Institute’ के link पर click कर दें.
- क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पोस्ट का नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर दें.
- अब आपके ईमेल पर SMS के थ्रू एक यूजर आईडी और पासवर्ड आ जाएंगा.
- इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.
- Login करने के बाद अपनी पर्सनल डीटेल्स एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सेव एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर दें.
- इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.
- यह आपको Payment Page पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सिलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.
- अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.
Important Links :-MP TFRI Recruitment 2022
Official Website | Website |
Official Notification | Notification |