JOB OPPORTUNITY 

NMDC Recruitment 2022: Engineering degree holders can apply…

Nmdc Vacancy 2022: Candidates who have completed Diploma in Mineral Processing / Chemical / Electrical / Instrumentation / Mechanical / Civil / C&IT / Industrial Engineering from recognized university or institute are eligible to apply for NMDC Engineer Recruitment 2022…

BY HITESH KUSHWAHA


NMDC Recruitment 2022 : NMDC Limited Donimalai, Dist-Bellary, Karnataka में संचालित हो रहे अपने Pellet Plant के लिए Metallurgy / Mineral Processing, Chemical, Electrical, Instrumentation, Mechanical, Civil, C&IT, IE, Materials Management, Commercial & Logistics ट्रेड से संबंधित रिक्त पद “Executive-II / Executive-I (b) एवं Executive-I (a) पे contract basis के आधार पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification निकाला है. 08 अप्रैल 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 28 अप्रैल 2022 से पहले अपना आवेदन इनकी ऑफिशल वेबसाइट www.nmdc.co.in पे जाकर कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, शैक्षणिक योग्यता के लिये पोस्‍ट देखे….

NMDC executive engineer Monthly Salary :- 

इस भर्ती में ‘Executive-II’ को 1,20,000/- रू , Executive-I (b) को 90,000/- रू एवं Executive-I (a) को 60,000/- रू का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा.

NMDC Recruitment 2022 online apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 08 अप्रैल 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 28 अप्रैल 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

NMDC Recruitment 2022 Online Application Fee :- 

किसी भी केटेगरी के अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है. अधिक जानकारी के लिये नोटिफ‍िकेशन देखे…

NMDC Recruitment 2022 qualification :-

  • अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से Mineral Processing / Chemical / Electrical / Instrumentation / Mechanical /  Civil / C&IT / Industrial Engineering में डिप्लोमा डिग्री हासिल की हो.

  • Commercial & Logistics ट्रेड के लिए अभ्यार्थी ने C.A के साथ इंजीनियरिंग में ग्रैजुएट डिग्री हासिल की हो.

NMDC Recruitment 2022 Experience  :- 

‘Executive-II’ पद के लिए अभ्यार्थी के पास न्यूनतम 12 वर्ष का, Executive-I (b) पद के लिए न्यूनतम 6 वर्ष का, Executive-I (a) पद के लिए न्यूनतम 4 वर्ष का Experience होना चाहिए.

NMDC engineer age limit  :- 

अभ्यर्थियों की अधिकतम उम्र 62 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 28 अप्रैल 2022 के आधार पर की जाएगी. अधिक जानकारी के लिये नोटिफ‍िकेशन देखे…

NMDC Recruitment 2022 (Contract Period) :- 

इस भर्ती के तहत ‌”Executive-II, Executive-I (b) एवं Executive-I (a) की अनुबंध अवधि 3 वर्ष की होगी. भविष्य में उनके Performance के आधार पर कंपनी द्वारा इसे बढ़ाया भी जा सकता है.

NMDC Recruitment 2022 (Selection Process) :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया ‘Interview’ के द्वारा संपन्न की जायेगी. अभ्यर्थियों को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर SMS द्वारा सूचित कर Walk-In-Drive (Interview) के लिए Bellary & Bangalore (Karnataka) बुलाया जाएगा. जिन अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इससे पहले उनके सभी शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स का ‘Verification’ किया जाने वाला है.

NMDC Recruitment 2022 online apply process :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट www.nmdc.c,,o.in पे जाएं।

  • यहां आने के बाद three dot के ऑप्शन पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने के बाद ‘Careers’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

  • सेलेक्ट करने के बाद स्क्रॉल करके नीचे जाएं। वहां ‘Employment Notification for engagement of Personnel on Contract Basis in Pellet Plant’ के Apply Online के लिंक पे क्लिक कर दें।

  • क्लिक करने पर आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।

  • इसमें अपना नाम, क्वालीफिकेशन, ट्रेड, कैटेगरी, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं कैप्चा को फील कर ‘Submit Button’ पे क्लिक कर दें।

  • अब आपके मोबाइल पर SMS के थ्रू एक रजिस्ट्रेशन नंबर एवं पासवर्ड भेजा जाएगा।

  • इस Registration No. और Password से लॉगिन कर लें।

  • Login करने के बाद अपनी पर्सनल एवं एड्रेस डिटेल को फील कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।

  • इसके बाद अपनी क्वालिफिकेशन से संबंधित सभी सर्टिफिकेट्स को अपलोड कर दें।

  • अब अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो एवं स्कैंन किए हुए सिग्नेचर को अपलोड करें।

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को Preview करके सबमिट कर दें।

  • यह आपको Payment Page पर ले जाएगा। यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें।

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें।

Important Links :-

Official Website Website
Official Notification Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment