PEB

पीईबी की सब इंजीनियर भर्ती में सिलेबस को लेकर भ्रम

पीईबी की सब इंजीनियर भर्ती में सिलेबस को लेकर भ्रम

भोपाल. प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) की सब इंजीनियर संविदा भर्ती अभी से विवादों में आ गई है.

छात्रों का कहना है कि पीईबी ने जो भर्ती के लिए जो रूल बुक जारी की है. उसमें सिलेबस को ठीक तरह से क्लिीयर नहीं किया है.

इस कारण से भ्रम की स्थिति बन रही है. दरअसल सब इंजीनियर भर्ती के लिए पीईबी ने रूल बुक में दो जगह सिलेबस लिखा है.

जिसमें पेज क्रमांक 7 में सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर सिलेबस में शामिल है. जबकि पेज क्रमांक 37 में सिलेबस से सामान्‍य कम्‍प्‍यूटर विलोपित है.

पीईबी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे एक छात्र रावेन्‍द्र पांडे ने यह सवाल उठाया है.

हालंकि यह परीक्षा शुरू से ही विवादों में आ गई है. इसकी वजह है इसके पद. केवल 52 पदों पर भर्ती की जा रही है.

भर्ती भी संविदा है. और तो और यह भर्ती जून में भी आ चुकी है. इसका दावा कई छात्रों द्वारा किया गया है.

उनका कहना है कि पूर्व का विज्ञापन पीईबी ने छात्रों की मांग पर फ‍िर से जारी कर दिया है.

 

पीईबी की सब इंजीनियर भर्ती की तैयारी कैसे करेंगे 

 

ईबी की सब इंजीनियर भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों के सामने ये सवाल बना हुआ है कि कम्‍प्‍यूटर विषय की तैयारी करना है या नहीं.

ये भ्रम रूलबुक के कारण बना है. हालांकि पीईबी ने अब तक इस पर कोई स्‍पष्‍टीकरण जारी नहीं किया है.

रूलबुक के इस पेज पर कम्‍प्‍यूटर विषय सिलेबस में शामिल है.

रूलबुक के इस पेज पर कम्‍प्‍यूटर विषय सिलेबस में शामिल है.

रूल बुक के इस पेज में कम्‍प्‍यूटर विषय सिलेबसे से विलोपित कर दिया गया है.

रूल बुक के इस पेज में कम्‍प्‍यूटर विषय सिलेबस से विलोपित कर दिया गया है.

पीईबी की सब इंजीनियर भर्ती में 5 हजार पदों पर होना थी भर्ती

 

प्रदेश में बडी संख्‍या में सिविल, इलेक्‍ट्रीकल, मैकेनिकल और अन्‍य विषयों से पास आउट छात्र है. जो लंबे समय से सरकारी भर्ती की मांग कर रहे है.

हालांकि सिविल के लिए भर्ती आई. वो भी केवल 52 पदों पर. ऐसे में उन छात्रों का क्‍या होगा, जो अन्‍य विषयों से डिग्री डिप्‍लोमा किए हुए है. सरकार को इस पर ध्‍यान देना चाहिये.

अन्‍य दूसरी भर्ती अटकी

 

मप्र के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव की घोषणा से पहले कहा था कि प्रदेश में 25 हजार पदों पर भर्ती की जायेगी.

जिन विभागों में भर्ती होना थी, उनके नाम भी बताए गए. इस बीच उपचुनाव की आचार संहिता प्रभावी हो गई.

सरकार ने उपचुनाव के पहले पुलिस भर्ती, शिक्षक भर्ती, राजस्‍व निरीक्षक भर्ती नहीं कराई.

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment