MADHYA PRADESH GOVT. JOBS

Mp High Court Recruitment-252 पदों पर एमपी हाईकोर्ट में रिक्रूटमेंट, सैलरी 44700 रूपये

mp high court recruitment-252 पदों पर एमपी हाईकोर्ट में रिक्रूटमेंट, सैलरी 44700 रूपये

भोपाल. मध्‍यप्रदेश शासन विधि एवं विधायी कार्य विभाग के अंतर्गत कुल 252 पदों पर सिविल न्‍यायाधीश  (civil judge)  वर्ग दो के पद पर आवेदन आमंत्रित किए गए है.

ऑन लाइन आवेदन की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है.आवेदन करने की तिथि 22 सितंबर है. एमपी हाईकोर्ट में रिक्रूटमेंट शुरू हो गई है.

आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवंबर 2020 है.ऑन लाइन प्रारंभिक परीक्षा की तिथि जल्‍द ही घोषित होगी. प्रारंभिक परीक्षा के लिए मप्र के बाहर के परीक्षार्थी अनारक्षित श्रेणी के अंतर्गत आवेदन कर सकेंगे.

आवेदक की यह स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी है कि वह समय रहते शुल्‍क जमा करने की प्रक्रिया पूरी कर ले.

यदि शुल्‍क समय सीमा के पहले जमा नहीं हो पाते है, तो आवेदन को निरस्‍त माना जायेगा.सिविल न्‍यायाधीश वर्ग 2 (प्रवेश स्‍तर) राजपत्रित द्वितीय श्रेणी का पद होगा.

 

civil judge की सैलरी 

 

सिविल न्‍यायाधीश वर्ग 2 को वेतनमान 44700 और प्रचलित दर से महंगाई भत्‍ते व अन्‍य भत्‍ते दिये जायेंगे.

 

एमपी हाईकोर्ट में रिक्रूटमेंट- जरूरी योग्‍यताएं

 

कोई भी व्‍यक्ति  सिविल न्‍यायाधीश वर्ग 2 (प्रवेश स्‍तर) के लिए तभी योग्‍य माना जायेगा, जब वह भारत का नागरिक हो. मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयाल से विधि स्‍नातक की उपाधि आवेदन करने की अंतिम तिथि तक प्राप्‍त कर ली हो.

उसका अंतिम परीक्षा परिणाम घोषित हो चुका हो. सभी आवश्‍यक दस्‍तावेज उस दिन मौजूद हो.

आवेदक अच्‍छे चरित्र एवं अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य वाला हो. उपर्युक्‍त पद के लिए आवेदक पूरी तरह से फ‍िट होना चाहिये.

आवेदक द्वारा न्‍यूनतम आयु 1 जनवरी 2020 को 21 वर्ष पूर्ण कर ली हो और अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक न हो.

 

इन कारणों से निरस्‍त हो सकता है एमपी हाईकोर्ट में रिक्रूटमेंट का आवेदन

 

 

  • यदि किसी अभ्‍यर्थी या अभ्‍यर्थियों के द्वारा स्‍वयं के चयन के लिए समस्‍त भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरीके का समर्थन प्राप्‍त किया हो या इसके लिए किसी तरह का प्रयास किया हो.
  • प्रतिरूपण (इम्‍परसोनेशन) किया हो या कराया हो.
  • कुटरचित दस्‍तावेज या ऐसे दस्‍तावेज प्रस्‍तुत किए हो, जिनमें कोई हेर फेर किया गया हो.
  • चयन के किसी भी स्‍तर पर गलत जानकारी देने पर आवेदन निरस्‍त हो सकता है.
  • परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए अनुचित साधनों का सहारा लिया हो.
  • परीक्षा/ साक्षात्‍कार में लगे कर्मचारियों को परेशाान किया हो या धमकाया हो.

 

 

आवेदन पत्र जमा करने की प्रक्रिया

 

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह आवेदन करने से पहले मप्र हाईकोर्ट की ऑफ‍िशियल वेबसाईट https://mphc.gov.in/ पर दिए गए दिशा निर्देशों को ध्‍यानपूर्वक पढ़ ले.

आवेदक को  ऑफ‍िशियल वेबसाईट पर जाना होगा और रजिस्‍ट्रेशन बटन पर क्लिक कर चाही गई जानकारी दर्ज करे. अभ्‍यर्थी के मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेजा जायेगा.

यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा अभ्‍यर्थी अप्‍लीकेशन लिंक में‍ क्लिक कर अपना आवेदन फार्म पूरा भरकर अपनी फोटो एवं हस्‍ताक्षर अपलोड कर सकेंगे.

पूरे फार्म को भरने के बाद अभ्‍यर्थी को प्रीव्‍यू कर सबमिट बटन पर क्लिक कर निर्धारित शुल्‍क का भुगतान करना होगा.आवेदक डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या इंटरनेट बैकिंग के माध्‍यम से परीक्षा शुल्‍क जमा कर सकते है.

शुल्‍क जमा होने के बाद आवेदकन आवेदन पत्र का प्रिंट लेकर रख ले. परीक्षा प्रक्रिया में ये प्रिंट काम आयेगा.

 

परीक्षा शुल्‍क

अनारक्षित श्रेणी एवं मप्र के बाहर के आवेदकों को 1122 रूपये शुल्‍क देना होगा. वहीं मप्र राज्‍य के निवासी और आरक्षित वर्ग/ दिव्‍यांगों को 722 रूपए परीक्षा शुल्‍क देना होगा.

 

तीन चरणों में होगी परीक्षा

 

 सिविल न्‍यायाधीश  (civil judge)  वर्ग दो के चयन के लिए तीन परीक्षाएं होगी.ऑन लाइन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्‍य परीक्षा और साक्षात्‍कार.

ऑन लाइन प्रारंभिक परीक्षा 150 अंकों की होगी. यह परीक्षा स्‍क्रीनिंग के लिए होगी. इस परीक्षा के अंक मुख्‍य परीक्षा में नहीं जोडे़ जायेंगे.

मुख्‍य परीक्षा 400 अंकों की होगी. मुख्‍य परीक्षा में सफल अभ्‍यर्थियों को साक्षात्‍कार के लिए बुलाया जायेगा.

अंतिम रूप से चयन के लिए साक्षात्‍कार के 40 में से 20 अंक प्राप्‍त करना होंगे.

प्रारंभिक परीक्षा का पाठयक्रम (syllabus)

 

भारत का संविधान, सिविल प्रक्रिया संहिता, संपत्ति अंतरण अधिनियम, भारतीय संविदा अधिनियम, विनिर्दिष्‍ट अनुतोष अधिनियम, परिसीमा अधिनियम, म.प्र. स्‍थान परीक्षण अधिनियम, मप्र भू राजस्‍व संहिता, भारतीय साक्ष्‍य अधिनियम, भारतीय दंड संहिता, दंड प्रक्रिया संहिता, नेगोशिएबल इंस्‍ट्रूमेंट एक्‍ट, सामान्‍य ज्ञान, कंप्‍यूटर ज्ञान और अंग्रेजी ज्ञान.

 

ON LINE ADMIT CARD

मप्र हाईकोर्ट की ऑफ‍िशियल वेबसाईट पर जाकर आवेदक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले सकते है. 

 

ऑफ‍िशियल वेबसाईट  https://mphc.gov.in/recruitment-result
ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन https://mphc.gov.in/PDF/web_pdf/RE/adv%20cj%20final%20to%20be%20uploaded.pdf
ऑन लाइन फीस जमा https://mphc.gov.in/recruitment-result
ऑन लाइन आवेदन https://mphc.gov.in/exam-details

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment