Railway Jobs

रेल कौशल विकास योजना- रेलवे में फ्री ट्रेनिंग का मौका हाथ से निकल न जाये…

online desk bhopal, 

 

 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत रेलवें में कौशल विकास योजना चलाई जा रही है. जिसका मकसद है अधिक से अधिक युवाओं काे ट्रेनिंग देकर कौशल बनाना. इसके लिए पश्चिम मध्‍य रेलवे के मंडलों (जबलपुर/भोपाल) में स्‍थापित रेल संस्‍थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम में इलेक्ट्रिशियन, मशीनिस्‍ट एवं वेल्डिंग ट्रेड में 2021-22 के लिए आवेदन मंगाए गए है.पश्चिम मध्‍य रेल मंडल के कारखानों में नवयुवक/युवतियों के लिए लघु अवधि (3 सप्‍ताह/18 दिन) के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है. प्रत्‍येक ट्रेड में प्रति बैच कम से कम 15 नवयुवकों/नवयुवतियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. यह प्रशिक्षण पूरी तरह से निशुल्‍क है. इस प्रशिक्षण को पूरा कर लेने के बाद अभ्‍यर्थी रेलवे में नौकरी के लिए किसी भी प्रकार का दावा नहीं कर सकता है.

रेल कौशल विकास योजना के लिए पात्रता-

इस योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के लिए आवेदक को कम से हाईस्‍कूल पास होना होगा. आयु 18 से 35 वर्ष तक मांगी गई है. 35 वर्ष से अधिक आयु के लोग आवेदन नहीं कर सकते है.

योजना के लिए चयन-

आवेदक का चयन हाईस्‍कूल में प्राप्‍त अंकों की मैरिट के आधार पर किया जायेगा. योजना के लिए चयन होने की सूचना ईमेल के माध्‍यम से दी जायेगी.

रेल कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कैसे करे-

रेल कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्‍त करने के लिए आवेदक को पश्चिम मध्‍य रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अबाउट अस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद नीचे रेल विकास योजना के ड्राप डाउन पर क्लिक करना होगा. अप्‍लीकेशन डाउन लोड कर उसे पूरी तरह से भरना होगा. आवेदन के साथ दसवीं की मार्कशीट, आधार, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की स्‍वसत्‍यापित प्रतिलिपि संलग्‍न करना होगा. आवेदन नीचे बताए गए एड्रेस पर जमा करना होगा.

आवेदन – डाउनलोड करे

प्रशिक्षण केंद्रों की सूची- यहां जमा करना होगा आवेदन

  1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग ट्रेनिंग सेंटर (डीएसएल), डीजल लोकोशेड के सामने, न्‍यू कटनी जंक्‍शन, जिला कटनी
  2. बेसिक ट्रेनिंग सेंटर (सीएंडडब्‍ल्‍यू), डीजल लोकोशेड के सामने, न्‍यू कटनी जंक्‍शन, जिला कटनी
  3. डिविजनल ट्रेनिंग सेंंटर (इलेक्‍ट्रीकल), इलेक्‍ट्रीक लोको शेड, न्‍यू यार्ड, इटारसी, जिला होशंगाबाद 
  4. डिविजनल ट्रेनिंग सेंंटर (मैकेनिकल/सीएंडडब्‍ल्‍यू), 12 ब्‍लॉक एरिया, इटारसी, जिला होशंगाबाद
  5. डिविजनल ट्रेनिंग सेंंटर (मैकेनिकल/डीजल), डीजल लोकोशेड, इटारसी, जिला होशंगाबाद
  6. रीजनल ट्रेनिंग वैल्डिंग इंस्‍टीटयूट, कोच रिहैबलिटिएशन वर्कशॉप, निशातपुरा, भोपाल
  7. बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, वैगन रिपेयर शॉप, कोटा, राजस्‍थान

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment