एमपी रोजगार पोर्टल के सर्वर की गति बढ़ाई, वेबसाइट पर रोजगार पंजीयन आसान हुआ…
मॉय एम.पी. रोजगार पोर्टल पर पंजीयन को लेकर आ रही दिक्कत दूर हुई
ONLINE DESK, BHOPAL
मध्यप्रदेश में सभी सरकारी भर्तियों में रोजगार पंजीयन जरूरी है. जैसे ही नई भर्ती आती है, मप्र रोजगार पोर्टल पर हिटस बढ़ जाते है. एक दिन में एक लाख से ज्यादा हिट आने के कारण सर्वर क्रेश होने की घटनाएं होती आई है. लेकिन अब इस दिक्कत को दूर कर लिया गया है.रोजगार आयुक्त श्रीमती षणमुख प्रिया मिश्रा ने कहा कि मॉय एम.पी. रोजगार पोर्टल के सर्वर की गति को बढ़ाने के लिए सभी उपाय किए गए है. इस वजह से सर्वर की गति में खासा इजाफा हुआ है. श्रीमती मिश्रा ने बताया है कि मॉय एम.पी. रोजगार पोर्टल पर प्रतिदिन पंजीयन का कार्य निरंतर जारी है। मप्र में युवा लगातार रोजगार पंजीयन करा रहे है, जिससे वेबसाइट पर कुछ हद तक दबाव बढ़ा है. पोर्टल के सर्वर में एक समय एक साथ 75 हजार से अधिक आवेदक हिट करने के कारण वेबसाइट की गति पर असर पड़ रहा था, जिसे ठीक कर लिया गया है.
एमपी रोजगार पोर्टल पर पंजीयन नहीं हो तो ये करे उपाय
श्रीमती मिश्रा ने आवेदकों से कम्प्यूटर अथवा लैपटॉप से पंजीयन करने, ब्राउजर की हिस्ट्री क्लीयर करने, फास्ट इंटरनेट स्पीड तथा समयानुसार लॉगिन कर एक्टिविटी करने का आग्रह भी किया है।
यहां कर सकते है रोजगार पंजीयन
रोजगार पंजीयन के लिए मप्र सरकार की ऑफिशियल वेबसाईट पर रोजगार पंजीयन करा सकते है. वेबसाईट का लिंक नीचे दिया गया है. लिंक पर क्लिक करने के बाद सीधे वेबसाईट पर पहुंच जायेंगे- http://mprojgar.gov.in/
जॉब की लेटेस्ट जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर हमें फॉलो करे…
Fb page से जुड़े | Click here |
टेलीग्राम पर जुड़े | Click here |
ट्विटर पर फॉलो करे | Click here |
LinkedIn पर कनेक्शन बनाएं | Click here |