Rpsc Assistant Testing Officer और Superintendent Garden के पदों पर निकली Vacancy…
ONLINE DESK, BHOPAL
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rpsc) ने भारत के नागरिकों से आवेदन (rpsc vacancy) मंगाए है. इसमें सहायक परीक्षण अधिकारी (Assistant Testing Officer) के 4 और अधीक्षक उद्यान (Superintendent Garden) का 1 पद सम्मिलित है. कुल 5 पदों पर भर्ती (rpsc recruitment) की जा रही है. भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन रखी गयी है. ऑन लाइन आवेदन 17 फरवरी 2021 से प्रारंभ होंगे. जबकि आवेदन की अंतिम तारीख 16 मार्च निर्धारित है. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि समय रहते आवेदन करे और आवेदन जमा करने से पहले एक बार नोटिफिकेशन का अध्ययन आवश्यक रूप से करे…
Assistant Testing Officer पद के लिये शैक्षिक योग्यताएं -Education Qualification
Assistant Testing Officer पद के लिये एमएससी जूलॉजी या एमएससी केमिस्ट्री व दो साल का साईल टेस्टिंग का अनुभव.
Superintendent Garden पद के लिए बीएससी एग्री हॉर्टिकल्चर के साथ व दो साल का अनुभव उद्यानिकी का.
आयु सीमा-AGE LIMIT
आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक न हो.
आवेदन की प्रक्रिया- Online Application
सहायक टेस्टिंग ऑफिसर एवं अधीक्षक उद्यान के पद के लिये आवेदन राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाईट – https://rpsc.rajasthan.gov.in/advertisements पर करना होगा. नोटिफिकेशन (rpsc notification) में विस्तृत रूप से आवेदन की प्रक्रिया बताई गई है.
परीक्षा शुल्क- Exam Fees
जनरल/ईब्ल्यूएस/क्रीमीलेयरओबीसी- 350 रूपये
नॉन क्रीमीलेयर ओबीसी/एक्सट्रा ओबीसी- 250 रुपये
विकलांग/एससी/एसटी- 150 रुपये
ऑन लाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट- यहां क्लिक करें
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें…
rpsc kya hair, Rpsc ka full form, rpsc full form
Rpsc ka full form राजस्थान लोक सेवा आयोग का होता है, राजस्थान लोक सेवा आयोग विभिन्न विभागों के लिए परीक्षाएं आयोजित कराता है. इंग्लिश में फुल फार्म Rajasthan Public Service Commission होता है.
Rpsc chairman कोन है
रिटायर्ड आईपीएस भूपेन्द्र सिंह आरपीएससी (Rpsc) के चेयरमेन (Dr. BHUPENDRA SINGH (IPS Retd.)
CHAIRMAN ) है, इसके अलावा राजस्थान लोक सेवा आयोग में सात अन्य मेंबर है, जिसमें तीन महिलाएं है.
डिस्काउंट पर खरीदे राजस्थान असिस्टेंट टेस्टिंग ऑफिसर की भर्ती की तैयारी के लिये बुक्स
दोस्तो नीचे अमेजन की अफिलिएटेड लिंक दी गई है. आप लिंक पर क्लिक करते ही सीधे अमेजॉन की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक्स खरीदते हो तो आपको यहां से आपको कुछ ना कुछ डिस्काउंट जरूर मिलेगा. इसका कुछ लाभ हमें भी मिलेगा. मार्केट रेट से कम पर यहां से आप बुक्स खरीद सकते हो…