Uppsc Result 2020 – उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट- यहां देखें …
Online desk, up
सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीस्थ सेवा (सामान्य चयन) परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम (Uppsc Result) जारी हो गया है. यूपीपीएससी परीक्षा 2020 की लिखित परीक्षा के परिणाम के आधार पर साक्षात्कार के लिये 845 सफल अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया गया था. इन अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 1 अप्रैल से 8 अप्रैल के दौरान हुआ. इसमें 43 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. प्रश्नगत परीक्षा में सम्मिलित कुल 24 प्रकार के पदों/सेवाओं के लिए उपलब्ध 487 रिक्तियों के सापेक्ष 476 अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से सफल घोषित किया गया है. प्रश्नगत परीक्षा में सम्मिलित पद बाल विकास परियोजना अधिकारी की 11 रिक्तियां सयोग्य अभ्यर्थियों के उपलब्ध न होने के कारण भरी नहीं गई. जिसे केरीफारवर्ड कर दिया गया है. प्रश्नगत परीक्षा परिणाम से संबंधित प्राप्तांक तथा श्रेणीवार/पदवार कटऑफ अंक की सूचनाएं जल्द ही वेबसाइट पर http://uppsc.up.nic.in/ प्रकाशित कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिये वेबसाइट चेक करे..
यहां देखे रिजल्ट- http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=1817