UP GOVT JOBS UP JOBS

Uttar Pradesh Maitri Recruitment 2022 || UP Sarkari Naukri 2022….

Upldb Maitri Eligibility 2022 :The candidate must have passed the 10th (10th) examination with science subject / intermediate (10+2) examination from a recognized board or institute with biology subject and the candidate should be a resident of the Gram Panchayat of the selected area, for UPLDB Friendship Recruitment 2022. Eligible to apply…

BY HITESH KUSHWAHA


Uttar Pradesh Maitri Recruitment 2022 : उत्‍तर प्रदेश लाइवस्‍टॉक डवलपमेंट बोर्ड (UPLDB)  और ‘Rashtriya Gokul Mission’ ने पशुधन विकास परिषद के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में “Maitri / मैत्री” (Multi-Purpose Artificial Insemination Technician in Rural India) के स्थाई रिक्त पदों पर Recruitment हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 2000 पदों पर की जाने वाली है.19 मई 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 10 जून 2022 से पहले आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://maitriupldb.in/ पर जाकर कर सकते हैं.

Uttar Pradesh Maitri Monthly Salary :- 

इस भर्ती के तहत, ‘मैत्री’ को 15,000/- रुपये से 25,000/- रुपये मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा, बस Salary Calculator द्वारा मासिक वेतन की जांच करें…

Uttar Pradesh Maitri Recruitment 2022 online apply Last Date :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 19 मई 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 10 जून 2022 तक के आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Uttar Pradesh Maitri Recruitment 2022 Online Application Fee :- 

जनरल, ओबीसी एवं एससी-एसटी किसी भी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को इस भर्ती का आवेदन फॉर्म भरने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लगने वाला है.

Uttar Pradesh Maitri Recruitment 2022 education qualification :- 

  • अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से दसवीं (10th) की परीक्षा विज्ञान विषय से / इंटरमीडिएट (10+2) की परीक्षा बायोलॉजी विषय से पास की हो.

  • अभ्यार्थी चयनित क्षेत्र की ग्राम पंचायत का निवासी होना चाहिए.

Category Wise पदों की संख्या :- up sarkari naukri 2022

 

      Category

पदों की संख्या

General / OBC

    1400

        SC

    500

        ST

    100

      Total

    2000

Uttar Pradesh Maitri Age Limit :- 

अभ्यार्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष मांगी गई है और अधिकतम उम्र 40 वर्ष रहने वाली है. आयु की गणना 01 अप्रैल 2022 के आधार पर की जाएगी.

Uttar Pradesh Maitri Recruitment 2022 recruitment Process :- 

राष्ट्रीय गोकुल मिशन मैत्री (Maitri) भर्ती 2022 की चयन प्रक्रिया में अभ्यर्थियों की 10वीं / 12वीं कक्षा की परीक्षा के मार्कशीट में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी. इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. सिलेक्शन होने के बाद अभ्यर्थियों को 03 महीने का सैद्धांतिक एवं व्यवहारिक ट्रेनिंग कराया जाएगा. ट्रेनिंग पूरे हो जाने के बाद उन्हें ‘MAITRI’ का सर्टिफिकेट देकर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पोस्टिंग कर दी जाएगी.

Uttar Pradesh Maitri Recruitment 2022 online apply process :- 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट https://maitriupldb.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Register Now’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • इसके बाद ‘आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें’ के लिंक पे जाएं.

  • फिर टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर ‘save & next’ बटन पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल जैसे- नाम, पिता का नाम, माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर, कैटेगरी, मोबाइल नंबर एवं स्थाई पता आदि को fill कर दें.

  • इसके बाद स्थाई पता का प्रमाण पत्र अपलोड कर. ग्राम पंचायत का नाम, विकासखंड, जनपद, पोस्ट ऑफिस, पिन कोड एवं ईमेल आईडी को फील करें.

  • इसके बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड कर ‘save & next’ बटन पर क्लिक करें.

  • अब अपनी Qualifications से संबंधित सभी डिटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सर्टिफिकेट को upload कर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिव्यू कर फाइनल submit button पर क्लिक कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा। इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- up government jobs 2022
Official Website Official Website
Official Notification Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

3 Comments

  • Hey, How are you?

    I hope you are doing Well.

    I am Here because I want a link or guest post on your website.

    So, please let me know what the requirements are.

    Looking forward to hearing from you.

    Regards,

    Brandy Collins

Leave a Comment