Csrl Cbt Open Exam : Free Coaching for IIT/JEE-Main & Advanced and NEET 2023 Preparation Courtesy GAIL India and Indian OIL, CSRL is providing free coaching facility to poor children, Best Faculty to prepare for IIT/JEE and NEET, 1400 More than students and girls got admission in top engineering colleges…
BY Bhaskarjobs Team
Free Neet IIT JEE Coaching by Government : देशभर के ऐसे गरीब और निम्न मध्यवर्ग के छात्र और छात्राएं जो IIT/JEE-MAIN एवं ADVANCE तथा NEET 2023 की तैयारी करने का सपना रखते है, और महंगी फीस और माता पिता की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण अपने सपने को पूरा नहीं कर पाते है. उनके सपनों को Centre For Social Responsibility & Leadership के द्वारा पूरा करने का बीड़ा उठाया है. GAIL INDIA और INDIAN OIL के सौजन्य से गरीब वर्ग के मेधीवी छात्रों के लिए Free Residential Coaching Program चलाया जा रहा है. इसमें छात्र-छात्राओं को एक entrance exam देना होगा. जिसे पास करने पर छात्र एवं छात्राओं को सेंटर पर Free IIT/JEE/NEET की तैयारी के लिए आमंत्रित किया जायेगा. CSRL के सेंटर पर छात्र एवं छात्राओं को रहने, खाने सहित सभी सुविधाएं फ्री में उपलब्ध कराई जाती है. सेंटर पर पहुंचने के बाद आईआईटियन बनने का सपना होगा पूरा…
Who can give entrance exam-Free Neet IIT JEE Coaching by Government
ऐसे छात्र एवं छात्राएं जो सीबीएसई या स्टेट की 12वीं की परीक्षा दे रहे है, तथा जिन बच्चों ने इस वर्ष 12वीं की परीक्षा नहीं दी है, वह प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है. अधिक जानकारी के लिए सीएसआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.csrl.in/Home/Selection_process पर विजिट कर प्राप्त कर सकते है. सीएसआरएल के देश में 28 प्रोजेक्ट चल रहे है, जहां सैकड़ों बच्चों को फ्री में आईआईटी/जेईई/नीट की तैयारी कराई जा रही है.
Best Faculty prepares-Csrl Cbt Open Exam 2022
आईआईटी और एनआईआईटी के बेस्ट टीचर सीएसआरएल के सेंटर पर छात्र एवं छात्राओं को आईआईटी/जेईई/नीट की तैयारी कराते है. इस कारण से सेंटर में तैयारी करने वाले अधिकांश छात्र एवं छात्राओं का आईआईटी और देश के टॉप इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिल जाता है. अब तक 1400 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं का देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन हो चुका है. करीब 87 प्रतिशत सफलता की दर है…
annual family income-Csrl Cbt Open Exam 2022
ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक आय 4 से 5 लाख रूपये है, उनके बच्चे प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षा दे सकते है. रजिस्ट्रेशन के समय वार्षिक आय का कॉलम भरना होगा. वेबसाइट का लिंक पोस्ट में दिया गया है…
How to get selected for free residential coaching-Free Neet IIT JEE Coaching by Government
स्टूडेंटस को सीएसआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद 15 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा को पास करना होगा. लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू के आधार पर नि:शुल्क आवासीय कोचिंग के लिए चयन होगा.
अधिक जानकारी के लिए वाटसअप कर सकते है- 9319434261
टोल फ्री नंबर- 18001037009
Csrl Cbt Open Exam Date-
सीएसआरएल की प्रवेश परीक्षा 15 जून 2022 को होगी. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट 5 जून निर्धारित है. एडमिट कार्ड 10 जून को दोपहर 2 बजे के बाद डाउनलोड कर सकते है.
SAMPLE TEST PAPER –
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड | इंजीनियरिंग बैकग्राउंड टेस्ट पेपर |
मेडीकल बैकग्राउंड | मेडीकल बैकग्राउंड टेस्ट पेपर |
मेडीकल बैकग्राउंड | मेडीकल बैकग्राउंड टेस्ट पेपर |
Csrl Cbt Open Exam Syllabus-Free Neet IIT JEE Coaching by Government
इंजीनियरिंग बैकग्राउंड | इंजीनियरिंग बैकग्राउंड सिलेबस |
मेडीकल बैकग्राउंड | मेडीकल बैकग्राउंड सिलेबस |
एचसीएल टेक बी प्रोग्राम में प्रवेश –
Admission in Hcl TechBee Program : Starting a Technical Career with HCL Technologies After 12th…