Job & Carrier

〈GAIL India online recruitment 2022〉 ⇔ : Recruitment for Non-Executive Posts…

GAIL Non-Executives Eligibility 2022 :- Candidates must have completed B.E / B.Tech / B.Sc / M.Sc from a recognized university or institute. They can apply for GAIL Non-Executives  Recruitment 2022…


〈GAIL India online recruitment 2022〉 ⇔ : ‘गैस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड’ (GAIL) ने Jr.Engineer, Foreman, Jr.Superintendent, Jr.Chemist, Technical Assistant, Operator, Technician, Assistant, Account Assistant एवं Marketing Assistant के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु एक notification निकाला है. इसके अंतर्गत भर्ती कुल 282 पदों पर की जाएगी.16 अगस्त 2022 से इसकी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट https://gailonline.com/CRApplyingGail.html पर 15 सितंबर 2022 से पहले  जाकर कर सकते हैं. GAIL bharti 2022 के बारे में अधिक जानकारी के लिए पूरा पोस्‍ट पढे़…

GAIL Non-Executives Monthly Salary :-

          Post

      Salary

    Jr. Engineer

35000-138000/-

      Foreman

29000-120000/-

Jr.Superintendent

29000-120000/-

    Jr.Chemist

29000-120000/-

      Technical

      Assistant

24500-90000/-

      Operator

24500-90000/-

    Technician

24500-90000/-

    Assistant

24500-90000/-

Account

Assistant

24500-90000/-

    Marketing

     Assistant

24500-90000/-

online apply Last Date :-

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 16 अगस्त 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 15 सितंबर 2022 तक आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Online Application Fee :-

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 50/- रू आवेदन शुल्क लगेंगे तथा एससी-एसटी एवं फिजिकली हैंडिकैप्ड अभ्यर्थियों को कोई आवेदन शुल्क नहीं लगाने वाला है.

educational qualification for GAIL Non-Executives  Recruitment 2022 :-

  • For Jr. Engineer- अभ्यार्थी ने Mechanical / Electrical इंजीनियरिंग में ‘डिप्लोमा’ किया हो.

  • For Foreman- अभ्यार्थी ने Electrical / Mechanical Instrumentation / Civil इंजीनियरिंग में ‘डिप्लोमा’ किया हो.

  • For Jr. Superintendent- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ‘Hindi Literature’ / ‘Personnel Management’ में बैचलर डिग्री हासिल की हो.

  • For Junior Chemist- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Chemistry में ‘M.Sc’ की डिग्री हासिल की हो.

  • For Technical Assistant / Operator- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Chemistry में ‘B.Sc’ की डिग्री हासिल की हो.

  • For Technician- अभ्यार्थी ने Electrical / Mechanical Instrumentation / Telecom & Telemetry ट्रेड से ‘ITI’ किया हो.

  • For Operator (Fire)- मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट के साथ ही Fireman’s Training Course भी किया होना चाहिए.

  • For Assistant (Store & Purchase)- अभ्यार्थी ने Stores & Purchase Management में ‘बैचलर डिग्री’ हासिल किया हो.

  • For Account Assistant- अभ्यार्थी ने ‘Commerce’ विषय में बैचलर डिग्री हासिल किया हो.

  • For Marketing Assistant- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ‘Business Administration’ में बैचलर डिग्री हासिल किया हो.

Total post :- 282

    Post Name

      पद

    Jr. Engineer

      03

      Foreman

      17

Jr.Superintendent

      25

    Jr.Chemist

      08

      Technical

      Assistant

      03

      Operator

      52

    Technician

    103

    Assistant

      28

Account

Assistant

      24

    Marketing

     Assistant

      19

        Total

    282

 Age Limit for Gail india recruitment :-

    Post Name

Upper Limit

    Jr. Engineer

  45 years

      Foreman

  33 years

Jr.Superintendent

  28 years

    Jr.Chemist

  28 years

      Technical

      Assistant

  31 years

      Operator

  26 years

    Technician

  26 years

    Assistant

  26 years

Account

Assistant

  26 years

    Marketing

     Assistant

  26 years

Selection Process :-

भर्ती की चयन प्रक्रिया 04 स्टेज में पूरी की जाएगी. जिसके पहले स्टेज में अभ्यर्थियों का ‘Written Examination’ लिया जाएगा. रिटेन एग्जाम पास करने के बाद चयन प्रक्रिया की दूसरी स्टेज में उनके ‘Skills Test’ / ‘Trade Test’ की परीक्षा ली जाएगी. इसके बाद तीसरे स्टेज में अभ्यर्थियों को उनके सभी शैक्षणिक सर्टिफिकेट एवं डॉक्यूमेंट्स के ‘Verification’ के लिए बुलाया जाएगा और फिर चौथे स्टेज उनका ‘Medical Test’ किया जाएगा. अभ्यर्थियों की फाइनल मेरिट लिस्ट रिटेन एग्जाम में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाने वाली हैं.

online apply process :-
  • यहां आने के बाद “CAREER OPPORTUNITIES IN VARIOUS DISCIPLINES FOR NON-EXECUTIVES’ के Application Form पे क्लिक करें.

  • इसके बाद वहां ‘Registrations’ के ऑप्शन पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आपके सामने Registrations Form खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील करके save & next बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक यूजर आईडी और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.

  • इस User ID एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को स्कैन कर upload कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- 〈GAIL India online recruitment 2022〉
Official Website Official Website
Official Notification Official Notification

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment