JOB OPPORTUNITY 

JSSC CGL Recruitment 2022- जेएसएससी ने निकाली 956 पदों पर बंपर भर्ती,  ग्रेज्‍युट कर सकते है आवेदन…

JSSC रिक्रूटमेंट 2022 के लिए ग्रेज्‍युट कर सकते है आवेदन, 1़5 जनवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे…

BY HARISH BABU

2022-01-05, 8:19:37 PM


 JSSC CGL Recruitment 2022-झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग (jssc) के द्वारा झारखंड सामान्‍य स्‍नातक योग्‍यताधारी संयुक्‍त प्रतियोगिता परीक्षा 2021-2022 (JSSC Graduate Level Combined Competitive Exam 2021-2022) के लिए कुल 956 पदों पर भर्ती का नोटिफ‍िकेशन निकाला है. इन पदों में सहायक प्रशाखा अधिकारी (Assistant Branch Officer), कनीय सचिवालय सहायक (Junior Secretarial Assistant), प्रखंड आपूर्ति अधिकारी (Block Supply Officer) और प्‍लानिंग असिस्‍टेंट (Planning Assistant) के पदों पर भर्ती की जा रही है. इस भर्ती में किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍ववदयालय से बैचलर डिग्रीधारी आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी 2022 से प्रारंभ होंगे. वहीं ऑनलाइन आवेदन की लास्‍ट डेट 14 फरवरी 2022 निर्धारित है. आवेदक समय सीमा में आवेदन करें…

JSSC CGL Recruitment 2022 Post and Notification Information

  • Assistant Branch Officer: 384
  • Junior Secretarial Assistant: 322
  • Block Supply Officer: 245
  • Planning Assistant: 05

 JSSC CGL Recruitment 2022 Important Dates-  

JSSC CGL Recruitment 2022 के आवेदन कर रहे आवेदकों को महत्‍वपूर्ण तिथियों की जानकारी रखना आवश्‍यक है. जेपीएससी रिक्रूटमेंट 2022 से संबंधित आवश्यक दिनांक कुछ इस प्रकार हैं:

  • आवेदन शुरू किये जाने की दिनांक: 15 जनवरी 2022
  • आवेदन करने के लिए आखिरी दिनांक: 14 फरवरी 2022
  • आवेदन फ़ीस भरने के लिए आखिरी दिनांक: 16 फरवरी 2022
  • परीक्षा दिनांक व समय: जल्द सूचित किया जायेगा
  • एडमिट कार्ड जारी किये जाने की दिनांक: जल्द सूचित किया जायेगा

 JSSC CGL Recruitment 2022 Age Limit

वर्तमान में किसी भी विभाग के द्वारा निकाली जाने वाली किसी भी रिक्रूटमेंट में एक एज लिमिट निर्धारित होती हैं. इस एज लिमिट के अनुसार पात्र आवेदकों को ही नौकरी दी जाती हैं. अगर बात की जाये जेएसएससी रिक्रूटमेंट 2022 की, तो इसमें निर्धारित एज लिमिट कुछ इस प्रकार हैं:

  • न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 35 वर्ष

 जानकारी के लिए बता दें कि आरक्षण प्राप्त वर्गो के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु में निर्धारित नियमों के अनुसार कुछ विशेष छूट दी जाएगी।

salary-

  • सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (Assistant Branch Officer ) के पद पर सैलरी- पे मेट्रिक्‍स लेवल-7 4400-142400/-
  • कनीय सचिवालय सहायक (Junior Secretarial Assistant) के पद पर सैलरी-पे मेट्रिक्‍स लेवल-19900-63200/-
  • प्रखंड आपूर्ति अधिकारी (Block Supply Officer) के पद पर सैलरी-पे मेट्रिक्‍स लेवल-34500-112400/-
  • प्‍लानिंग असिस्‍टेंट (Planning Assistant) के पद पर सैलरी-पे मेट्रिक्‍स लेवल-29200-92300/-

 

 JSSC CGL Recruitment 2022 Education Qualification

 वर्तमान में निकली जाने वाली सभी सरकारी रिक्रूटमेंट में  एजुकेशन क्वालिफिकेशन निर्धारित की जाती है, और उस एजुकेशन क्वलीफिकेशन के अनुसार पात्र आवेदकों को ही आवेदन का अवसर दिया जाता है.  जेपीएससी रिक्रूटमेंट 2022 से संबंधित आवश्यक दिनांक कुछ इस प्रकार हैं:

  • किसी भी रिकॉग्नाइज्ड यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री होना आवश्यक हैं।
 JSSC CGL Recruitment 2022 Application Fees

 जैसा कि हम सभी को पता हैं की वर्तमान में निकाली जाने वाली सभी रिक्रूटमेंट में शामिल होने के लिए एक एप्लिकेशन फ़ीस भरनी होती हैं। अगर बात की जाये JSSC CGL Recruitment 2022 के लिए निर्धारित एप्लिकेशन फ़ीस की तो वह कुछ इस प्रकार हैं:

 

  • जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 1000 रूपये
  • एससी/एसटी: 250 रूपये
 JSSC CGL Recruitment 2022 Online Apply Process

 अगर आप जेपीएससी रिक्रूटमेंट 2022 में शामिल होकर नौकरी प्राप्त करना चाहते हो तो आपको इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन की प्रक्रिया कुछ इस प्रकार हैं:

 

  • सबसे पहले विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद रिक्रूटमेंट के सेक्शन में जाये।
  • इसके बाद दी गयी लिंक्स में से JSSC CGL Recruitment 2022 की नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • नोटिफिकेशन पेज पर आवेदन की लिंक मिलेगी, उस पर क्लिक करे।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म आ जायेगा जिसमे मांगी गयी सभी जानकारी सटीक रूप से भरे।
  • इसके बाद मांगे जा रहे सभी दस्तावेजो की स्कैन्ड कॉपी अपलोड करे।
  • अंत में फॉर्म को सब्मिट कर दे।

एक चरण में होगी परीक्षा

आयोग के द्वारा ओएमआर आधारित परीक्षा ली जाएगी. ओएमआर आधारित परीक्षा के बाद नार्मलाइजेशन के बाद मैरिट जारी की जाएगी. परीक्षा एक चरण में पूरी की जाएगी.परीक्षा में माइनस मार्किंग रहेगी.

 JSSC CGL Recruitment 2022 syllabus- jssc cgl recruitment 2022

online apply  apply 
notification  notification JGGLCCE-2021

 

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment