Job & Carrier

Aiims Vacancy in Jodhpur : Assistant Professor Recruitment 2022

AIIMS Jodhpur Assistant Professor Eligibility  :- Candidates must have completed ‘Post Graduation’ from a recognized university or institute. He can apply for AIIMS Jodhpur Assistant Professor Recruitment 2022…


Aiims Vacancy in Jodhpur : ‘ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस’ (AIIMS) Jodhpur ने अपने विभिन्न डिपार्टमेंट के अंतर्गत Direct एवं Contract Basis के आधार पर Professor, Assistant Professor, Additional Professor एवं Associate Professor के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन करने के लिए notification जारी किया है. इस नोटिफिकेशन के तहत भर्ती कुल 76 पदों पर की जाने वाली है. 11 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी 11 जुलाई 2022 से पहले अपना आवेदन ऑफिशल वेबसाइट http://www.aiimsjodhpur.edu.in पर जाकर कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिये पूरा पोस्‍ट पढे़…

AIIMS Jodhpur Assistant Professor Monthly Salary :- 

      Post

    Salary

  Professor

1,68,900/-रू

    Assistant

   Professor

1,01,500/-रू

  Additional

   Professor

1,48,200/-रू

  Associate

  Professor

1,38,300/-रू

 

Last date to apply for the recruitment of Assistant Professor in AIIMS Jodhpur :- 

भर्ती की ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 11 जून 2022 से स्टार्ट कर दी गई है और 11 जुलाई 2022 तक इसके आवेदन करने की लास्ट डेट रखी गई है.

Application Fee for Recruitment of Assistant Professor in AIIMS Jodhpur :-

जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के अभ्यर्थियों को 3000/- रू आवेदन शुल्क के रूप में लगेंगे तथा एससी-एसटी एवं महिला अभ्यर्थियों को 200/- रू आवेदन शुल्क लगने वाले हैं.

Educational Qualifications for Recruitment of Assistant Professor in AIIMS Jodhpur :-

  • For Professor / Assistant Professor / Additional Professor एवं Associate Professor-  अभ्यार्थी ने मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से ‘Doctor of Medicine’ (MD) / ‘Master of Surgery’ (MS) में “Post Graduation” की डिग्री हासिल की हो.

Experience for Assistant Professor :- Aiims Vacancy in Jodhpur

‘Professor’ पद के लिए अभ्यार्थी के पास न्यूनतम 12 वर्ष का, ‘Assistant Professor’ पद के लिए 03 वर्ष का, ‘Additional Professor’ के लिए 10 वर्ष का एवं ‘Associate Professor’ के लिए न्यूनतम 04 वर्ष का Working Experience होना चाहिए.

Post Wise पदों की संख्या :- jodhpur aiims vacancy 2022 

 

      Post

पदों की संख्या

  Professor

      31

    Assistant

   Professor

      16

  Additional

   Professor

      08

  Associate

  Professor

      21

    Total

      76

 

Age Limit for Recruitment of Assistant Professor in AIIMS Jodhpur :-

‘Associate Professor’ एवं ‘Assistant Professor’ की अधिकतम उम्र 50 वर्ष रहने वाली है. वहीं ‘Professor’ तथा ‘Additional Professor’ की अधिकतम उम्र 58 रहेंगी. ओबीसी कैटेगरी को 03 वर्ष एवं एससी-एसटी को 05 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाने वाली है.

Selection Process for Recruitment of Assistant Professor in AIIMS Jodhpur :- 

भर्ती की चयन प्रक्रिया दो स्टेज में पूरी की जाएगी. सबसे पहले अभ्यार्थियों को उनके क्वालीफिकेशन एवं एक्सपीरियंस के आधार पर Short listing Selection Committee द्वारा शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद चयन प्रक्रिया की दूसरे स्टेज में शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी को ‘Personal Interview’ के बुलाया जाएगा. जो कि कुल 100 मार्क्स के होंगे. इस इंटरव्यू में पास करने के लिए जनरल एवं ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 60%, ओबीसी को 55% एवं एससी-एसटी को 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है. इंटरव्यू में प्राप्त अंक के आधार पर ही अभ्यर्थियों मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

vacancy in aiims jodhpur: online apply process 
  • अभ्यार्थी सबसे पहले इनके ऑफिशल वेबसाइट http://www.aiimsjodhpur.edu.in पे जाएं.

  • यहां आने के बाद ‘Recuritment’ के टैब पर क्लिक करें.

  • क्लिक करने पर वहां ‘Faculty Recruitment’ का ऑप्शन सेलेक्ट करें.

  • सेलेक्ट करने के बाद ‘Apply Now’ के बटन पर क्लिक करें.

  • अब वहां ‘Register Now’ के ऑप्शन पे क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर आपके सामने Registrations Form खुल जाएगा. इसमें अपनी बेसिक डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी फील करके save & next बटन पर क्लिक कर दें.

  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड SMS के थ्रू भेजा जाएगा.

  • इस Registration Number एवं Password से लॉगिन कर लें.

  • Login करने के बाद अपनी नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर को स्कैन कर upload कर दें.

  • इसके बाद अपनी Qualification डीटेल्स को फील कर उनसे संबंधित सभी सर्टिफिकेट एवं मार्कशीट को अपलोड कर दें.

  • यह आपको पेमेंट पेज पर ले जाएगा. यहां अपने पेमेंट मेथड को सेलेक्ट कर आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें.

  • अब आपका फॉर्म सक्सेसफुल अप्लाई हो जाएगा. इस फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य डाउनलोड कर लें.

Important Links :- aiims jodhpur vacancies : Aiims Vacancy in Jodhpur
Official Website Official Website
Official Notification For Various Post

For Assistant Professor

Official Notification

For Assistant Professor


For More :

भाभा अटॉमिक रिसर्च सेंटर में एडमिशन Barc admission 2022
एसीसी सीमेंट कंपनी में रिक्रूटमेंट career in acc cement

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment