Career Tips

career in digital marketing in india।।डिजिटल मार्केटिंग में क‍रियर कैसे बनाए

श्रुति गोयल के द्वारा,

2021-10-24, 18:19:52


how to make career in digital marketing in india- अब भारत में डिजिटल मार्केटिंग एक उभरता हुआ करियर आप्‍शन (career opportunities in digital marketing) बन गया है. भारत में डिजिटल मार्केटिंग तो काफी समय से हो रही है, लेकिन इसे जन सामान्‍य की तरफ से एक करियर की तरह मान्‍यता नहीं मिल पाई थी. इसकी वजह थी रोजगार. डिजिटल मार्केटिंग में करियर (career in digital marketing) बनाने को लेकर चुनिंदा युवा ही उत्‍सुक रहते थे, लेकिन जब से कार्पोरेट हाउसेस ने डिजिटल मार्केटिंग को गंभीरता से लिया और अपने बिजनेस में ग्रोथ को बढ़ते हुए देखा, तो उन्‍होंने इस क्षेत्र में बड़ी संख्‍या में रोजगार (jobs in digital marketing) निकालना शुरू किया.अब हर कंपनी डिजिटल माध्‍यमों से व्‍यापार को बढ़ाने की दिशा में काम कर रही है. ऐसे में मार्केटिंग के क्षेत्र की दखल यहां भी बढ़ी है, और इस वजह से मार्केटिंग प्रोफेशनल्‍स के लिए यहां अवसर भी बढ़े है.एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में वर्ष 2025 तक डिजिटल मार्केटिंग का बाजार बढ़कर 160 अरब डॉलर का हो जाएगा, क्‍योंकि अब बड़े से लेकर छोटे व्‍यापारी और कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग का सहारा ले रही है. इसीलिए इस क्षेत्र में रोजगार के अवसर बन रहे हैं. अच्‍छी बात यह है कि यहां जितने मौके फ्रेशर (jobs for freshers in digital marketing)  के लिए है, उतने ही अवसर मार्केटिंग प्रोफेशनल के लिए भी है. चूंकि डिजिटल मार्केटिंग ऑनलाइन मार्केटिंग से काफी अलग है, इसलिए इसका विस्‍तार भी ज्‍यादा हो रहा है. आप इन अवसरों को लाभ कैसे ले सकते है? डिजिटल मार्केटिंग में करियर (make a career) कैसे बना सकते है? कोर्स करके कितने पैसे कमा (can make money) सकते है? जानना चाहते है, तो पढे़…

डिजिटल मार्केटिंग  क्‍या है? what is digital marketing-career in digital marketing in india

 डिजिटल मार्केटिंग  में उपभोक्‍ता तक पहुंचने के लिए विविध डिजिटल चैनलों को माध्‍यम बनाकर उत्‍पाद एवं सेवाओं का प्रचार और व्‍यापार किया जाता है. डिजिटल मार्केटिंग में इंटरनेट ही नहीं, एसएमएस और एमएमएस, सोशल मीडियों के मंचों, डिस्‍प्‍ले एडवरटाइजिंग, सर्च इंजन मार्केटिंग आदि का इस्‍तेमाल किया जाता है. यह अभी उभरता हुआ क्षेत्र है, जिसमें लगातार नए प्रयोग देखने में आ रहे हैं. लेकिन, इसमें कोई शक नहीं कि आप इसका कोर्स करके मार्केटिंग की डिग्री को और लाभदायी बना सकते हैं. इससे आप आजके दौर के मुताबिक बेहतर तैयार हो सकते है.

डिजिटल मार्केटिंग में क्या क्या सिखाया जाता है? डिजिटल मार्केटिंग में क्या काम होता है?- what is taught in digital marketing? how do i start a career in digital marketing

इस क्षेत्र में आपको ईमेल मार्केटिंग, पे-पर-क्लिक एडवरटाइजिंग (पीपीसी), सर्च इंजन ऑप्‍टीमाइजेशन (एसईओ), सर्च इंजन मार्केटिंग (एसईएम), डिस्‍प्‍ले एडवरटाइजिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग (एसएमएम), रेडियो एडवरटाइजिंग, कंटेंट मार्केटिंग से संबंधित काम मिलेंगे. यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर, सर्च इंजन ऑप्टिमाइजर, सोशल मीडिया मार्केटर, कंटेंट मार्केटर, ऑटोमेशन एक्‍सपर्ट, पेड मीडिया स्‍पेशलिस्‍ट, डाटा एनालिस्‍ट, वेब डवलपर, एफ‍िलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन पब्लिक रिलेशन से संबंधित जिम्‍मेंदारियां मिलेंगी.

डिजिटल मार्केटिंग में रोजगार के अवसर- jobs for digital marketing in india; 

डिजिटल मार्केटिंग में नौकरी के लिए कोई सीमाएं नहीं है. टूरिज्‍म, बैकिंग, रिटेल, मीडिया, मल्‍टीनेशनल और अन्‍य कंपनियों के डिजिटल मार्केटिंग विभाग, स्‍टार्टअप, आईटी और आईटीईएस (आईटी समर्थित सेवाएं), पीआर और एडवरटाइजिंग, कंसल्‍टेंसी, मार्केट रिसर्च, पब्लिक सेक्‍टर एंटरप्राइजेज हास्पिटेलिटी आदि कंपनियों को डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की जरूरत होती है. चूंकि डिजिटली तकनीक ग्‍लोबल मौके देती है, इसीलिए मल्‍टीनेशल कंपनी में नौकरी का मौका मिल सकता है. एसईओ, कंटेंट मार्केटिंग, इन्‍फ्लूएंसर मार्केटिंग खासतौर पर प्रचलित है. उल्‍लेखनीय है कि लिंक्‍डइन की एक स्‍पेशल रिपोर्ट में “डिजिटल मार्केटर” दस सर्वाधिक मांग वाली जॉब्‍स में शामिल हुआ है.

कौन कर सकता है डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स; डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कैसे करे-what is the qualification for digital marketing

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए स्‍नातक डिग्री से अच्‍छे अवसर बन सकते है. स्‍नातक के बाद सर्टिफ‍िकेशन कोर्स के साथ इसमें शुरूआत कर सकते है. डिजिटल मार्केटिंग के कई निशुल्‍क्‍ ऑनलाइन कोर्स उपलब्‍ध है. इसमें अंडर ग्रेज्‍युट और पोस्‍ट ग्रेज्‍युट कोर्स भी उपलब्‍ध है. एनआईआईटी डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग में पीजी प्रोग्राम करा रहा है. मणिपाल प्रोलर्न का पीजी सर्टिफाइड प्रोग्राम है. बहुत से संस्‍थान बीबीए में डिजिटल मार्केटिंग स्‍पेशलाइजेशन करा रहे हैं. 

कुछ प्रमुख कोर्स-career in digital marketing in india

  • सर्टिफाइड डिजिटल मार्केटिंग मास्‍टर्स कोर्स
  • डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफकिेशन प्रोग्राम
  • ऑनलाइन मार्केटिंग एंड सर्टिफ‍िकेशन ट्रेनिंग
  • निजी मॉडयूल में सर्टिफ‍िकेशन प्रोग्राम, जैसे- एसईओ, एसईएम, डेटा माइनिंग, एनालिटिक्‍स, एसएमएस, ई-मेल मार्केटिंग आदि
  • डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल डिप्‍लोमा
  • एसईएम में प्रोफेशनल डिप्‍लोमा
  • डिजिटल मार्केटिंग में बीबीए, एमबीए

कहां से करें कोर्स-career in digital marketing in india

  1. उडेमी- https://www.udemy.com/
  2. कोर्सरा-https://www.coursera.org/
  3. ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन-http://www.aima.in/
  4. नेशनल इंस्‍टीटयूट ऑफ इन्‍फॉर्मेशन टेक्‍नोलॉजीज (एनआईआईटी)- https://www.niit.com/
  5. दिल्‍ली स्‍कूल ऑफ इंटरनेट मार्केटिंग
  6. एजुकार्ट दिल्‍ली
  7. आईआईएम के विविध केंद्रों से डिजिटल मार्केटिंग से संबंधित ऑनलाइन प्रोग्राम्‍स-https://www.iima.ac.in/

what is the salary of digital marketing- डिजिटल मार्केटर को कितनी मिलती है सैलरी- how much does a digital marketer earn in india

डिजिटल मार्केटर को शुरूआत में 4 से 5 लाख सालाना पैकेज आराम से मिल जाता है. अनुभव के बाद डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर के पद पर प्रतिमाह 2 लाख रूपये तक की आय भी संभव है. 

एक्‍सपर्ट डॉ. अनुभूति सहगल, करियर काउंसलर व डायरेक्‍टर मैपमायटैलेंट की राय

अगर आप यह भविष्‍य की सबसे तेज विस्‍तार करने वाली इंडस्‍ट्रीज में से एक का हिस्‍सा बनना चाहते है, तो डिजीटल मार्केटिंग का विकल्‍प आपके लिए ही है. इस क्षेत्र में आसानी से ऑनलाइन कोर्स कर सकते है. इसीलिए छात्र तथा कामकाजी पेशवर भी स्किल अपग्रेडेशन करनके लाभ उठा सकते है, और अपने लिए करियर की संभावनाओं में सुधार कर सकते है. इस काम को फ्रीलांसर के रूप में भी किया जा सकता है, और डिजिटल मार्केटिंग एजेंसियों या कंपनियों के साथ फुलटाइम भी. संचार कौशल, मार्केटिंग में रूचि रखने वाले और डिजिटल मार्केटिंग टूल और तकनीक के ज्ञान वाले लोगों के लिए नए दौर का लाभदायी अवसर है.

एक्‍सपर्ट संजना सचदेव, वीस्किल, सोशल मीडिया एग्‍जीक्‍यूटीव की राय

डिजिटल मार्केटिंग का क्षेत्र बहुआयामी और रोज डवलप होने वाला क्षेत्र भी है. इंटरनेट यूजर रोज बढ़ रहे हैं और ऑनलाइन बिजनेस भी. इसीलिए यह एक अच्‍छा करियर ऑप्‍शन है. आपको खुदको नए डिजिटल मंचों से अपडेट रखना होगा. इसमें उपभोक्‍ता और कंपनी के बीच सूत्र डिजिटल मंच होता है, ऐसे में वेबसाइटों और चैनलों में रैकिंग बनाए रखना, चैनल या वेबसाइट द्वारा इनसाइट ब्‍लॉक, ब्रांड रेलेवेंस, आदि मुश्किलें बड़ी चुनौती होती है. हालांकि एक अच्‍छा कोर्स आपकों इसकी अच्‍छी खासी समझ देगा.

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए? – how to earn money from digital marketing? 

डिजिटल मार्केटिंग से पैसे कमाने के कई रास्‍ते है, आप कोर्स करने के बाद किसी कंपनी के साथ एसोसिएट के रूप में काम कर सकते है. कंपनी के फुलटाइम एम्‍प्‍लाई बनकर अच्‍छी खासा पैसा कमा सकते है. अगर आप दस से छह की नौकरी नहीं करना चाहते है, तो फ्रीलांसर (as a freelancer) बनकर भी काम कर सकते है. कई छोटे बिजनेस संचालकों को डिजिटल मार्केटर की आवश्‍यकता होती है, वह इसके लिए बड़ी कंपनी के बजाय किसी फ्रीलांसर को काम देना पसंद करते है, ऐसे में आपके पास अवसर होता है. फ्रीलांसर काम करके भी लाखों रूपये कमाने वाले बहुत से उदाहारण है, बस इसके लिए आपको विषय विशेषज्ञ होना आवश्‍यक है.

न्‍यूज सोर्स- हिंदुस्‍तान

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment