〈career in chemistry after bsc〉 ⇔ : इन दिनों केमिस्ट्री एक ऐसा विषय बन गया है, जिसमें टीचिंग से लेकर रिसर्च तक के काम किए जा सकते है. यह बेहद विस्तृत क्षेत्र है और इसमें विभिन्न प्रकार के क्षेत्र है. इस विषय में की गई पढाई (ग्रेज्युशन, पोस्ट ग्रेज्युशन, एमफिल, पीएचडी) के आधार पर ही अभ्यर्थी का करियर तय होता है. केमिस्ट्री विषय में ग्रेज्युट है तो प्रोडक्ट टेस्टिंग, एनालिसिस, रिसर्च असिस्टेंट या लैबोरेट्री में कॉर्डिनेटर के रूप में अपनी पहचान बना सकते है. पीजी की डिग्री लेने और इससे अधिक पढाई करने के बाद टीचिंग के अलावा रिसर्च और इसके मैनेजमेंट क्षेत्र में अवसर है. इस विषय में रूचि रखते हुए करियर बनाने वाले स्टूडेंटस को अच्छे अंकों से साइंस विषय से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण करना अनिवार्य है इसके बाद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड मास्टर्स प्रोग्राम के अलावा केमिस्ट्री में बीएससी या बीएससी ऑनर्स डिग्री प्राप्त कर सकते है. बडे पद और बडी कंपनियों में यदि नौकरी करना चाहते है, तो आप ग्रेज्युशन आदि के बाद एनालिटिकल केमिस्ट्री, इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री, हाइड्रोकेमिस्ट्री, फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री, बायोकेमिस्ट्री, मेडिकल बायोकेमिस्ट्री, पॉलीमर केमिस्ट्री, टेक्सटाइल केमिस्ट्री समेत कई स्पेशलाइजेशन में पढाई कर सकते हैं. साथ ही टीचर, टेक्नीकल राइटर, केमिस्ट, रिसर्च साइंटिस्ट, एनालिटिकल साइंटिस्ट व केमिस्ट, फॉरेंसिक टेक्नीशियन, टेक्नीकल ऑफिसर, प्रोडक्ट डेवलपमेंट साइंटिस्ट, प्रोसेस डवलपमेंट साइंटिस्ट बन सकते है.
Strong demand in pharma industry–
रक्षा उत्पादों के बाद ड्रग एंड फार्मा इंडस्ट्री दुनिया का सबसे ज्यादा कमाने वाला इंडस्ट्री है. इसी के चलते फार्मेसी और ड्रग इंडस्ट्री में फार्मासिस्ट और ड्रगिस्ट की भारी मांग मार्केट में लगातार बनी रहने वाली है.
What are the jobs in chemistry
- मेडिसिनल केमिस्ट,
- एसोसिएट रिसर्चर,
- एनालिटिकल साइंटिस्ट
- पॉलिसी रिसर्चर
- केमिस्ट
- केमिकल इंजीनियर
Excellent Chemist is getting good package–
रसायनों के मिश्रण या रासायनिक प्रतिक्रियाओं से ऊर्जा पैदा करने के क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव आए है. इन बदलावों ने बडी संख्या में रसायन तकनीशियनों की बाजार में मांग पैदा कर दी है. ढेरों कंपनियां ऐसी प्रतिभाओं को आकर्षित करने के लिए कैंपस प्लेसमेंट आयोजित कर रही है. साथ ही अंतराष्ट्रीय कंपनियों पर लगातार पर्यावरण को नुकसान न करने वाले उत्पाद बनाने का दबाव बना हुआ है. ऐसे में संंबंधित रसायनों पर लगातार रिसर्च हो रहा है और इस तरह के उत्पाद बनाने वाले प्रोफेशनल्स की जरूरत बढती जा रही है. खासकर रेजिन उत्पादों संबंधी क्षेत्रों में उत्कृष्ठ केमिस्ट को बढिया पैकेज मिल रहा है.
Employment opportunities in new areas–
नए उत्पादों की खोज और पुराने उत्पादों को बेहतर बनाने की दौड ने नए रसायनों के मिश्रण और आईडियाज के लिए बाजार में जगह बनाई है. लाइफ स्टाइल, प्रोडक्टस जिसमें कॉसमेटिक से लेकर एनर्जी ड्रिंक्स तक शामिल है. इन उत्पादों के बढते बाजार ने केमिस्ट्री स्टूडेंटस के लिए अच्छे मौके उत्पन्न किए है. इस क्षेत्र में रूचि रखने वालों को हाउस होल्ड गुडस साइंटिस्ट, क्वालिटि एश्योरेंस केमिस्ट, एप्लीकेशंस केमिस्ट और रिसर्चर जैसे पदों पर काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है.
Leading institute for graduate and post graduate degree in chemistry in the country
- यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
- दिल्ली यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई
- कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, केरल
- इंडियन इंस्टटीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खडगपुर
- लोयोला कॉलेज, चेन्नई
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, बनारस
- प्रेसीडेंसी कॉलेज, कोलकाता
- मिरांडा हाउस, दिल्ली
- साइंस कॉलेज, पटना
- अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
- चंडीगढ यूनिवर्सिटी
- इंडियन इंस्टटीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, खडगपुर
- मैत्रेयी कॉलेज, दिल्ली
father of chemistry–
एन्टोनी लौरेन्ट डी लैवाशिये (1743–1794 को आधुनिक रसायन विज्ञान का जनक कहा जाता है.