Career Tips

〈career in philosophy〉 ⇔ : Good career can be made in law, civil service, teaching

professor, Annapurna singh, mskg college


〈career in philosophy〉 ⇔ : आमतौर पर माना जाता ह कि philosophy पढ़ने वाले बोरिंग होते है, वो बेवजह बातों को चीरते-फाड़ते है, लेकिन वास्‍तविकता इससे हटकर है. एक दौर में केवल teaching profession के लिए उपयुक्‍त समझी जाने वाली फ‍िलॉसफी अब सभी पुरानी अवधारणाओं को पीछे छोड़ते हुए टॉपर्स की पसंद के तौर पर उभरी है. research से लेकर corporate sector, law, bio medicine, green development mgmt जैसे क्षेत्रों में फ‍िलॉसफी के छात्र बाजी मार रहे है. दरअसल फ‍िलॉसफी की वापसी ज्ञान के साथ career को दिशा देने वाले विषय के तौर पर हुई है. यही नहीं, संक्षिप्‍त सिलेबस की वजह से प्रशासनिक competitive exam में सफलता के लिए अब अधिकांश छात्र philosophy ही चुनते है. लॉ और मैनेजमेंट कोर्सेस में भी फ‍िलॉसफी को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया गया है. philosophy में degree लेने से आप तथ्‍यों को याद रख पाते है, और सोचने की क्षमता बढ़ जाती है. यह स्किल्‍स बढ़ाने और अलग अलग फील्‍डस में काम करने के लिए काफी मददगार साबित होती है. अगर आप फ‍िलॉसफी में डिग्री प्राप्‍त करते है, तो मुश्किल सवालों को भी सही तरीके से पूछने और उनके जवाब देने में सक्षम हो जाते है. साथ ही आपके लिए करियर ऑप्‍शन उपलब्‍ध हो जाते है. फ‍िर चाहे वह लॉ में हो या टीचिंग में. तो चलिए बताते है आपको फ‍िलॉसफी की डिग्री के बाद कोन-से करियर ऑप्‍शन अच्‍छे होंगे….

career in public sector

पब्लिक सेक्‍टर में करियर अत्‍यंत विविध है. इसमें एक देश के भीतर राज्‍य-वित्‍त पोेषित भूमिकाएं शामिल है. जो लोग फ‍िलॉसफी का अध्‍यन करते है, उन्‍हें पब्लिक सेक्‍टर में करियर के लिए अच्‍छी तरह से रखा जा सकता है. यदि उनकी डिग्री ने उन्‍हें जटिल सामाजिक मुददों और विश्‍व मामलों की समझ विकसित करने में मदद की है, साथ ही साथ सामान्‍य विश्‍लेषणात्‍मक क्षमताएं भी है. पब्लिक सेक्‍टर में संभावित करियर में सिविल सेवाएं, सरकार, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाएं, पुलिस बल और सशस्‍त्र बल में भूमिकाएं शामिल है. इन सभी क्षेत्रों में कई प्रशासनिक और अन्‍य कार्यालय – आधारित भूमिकाएं है.

Career in Publishing and Journalism

Publishing में career पत्रिकाओं, पुस्तिकों, समाचार पत्रों और अकादमिक पत्रिकाओं और प्रकाशन योग्‍य मीडिया के अन्‍य रूपों के उत्‍पादन के इर्द-गिर्द घूमता है. ऑनलाइन और इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरण (E-books) दोनों के लिए डिजिटल प्रकाशन की भारी की वृद्धि का मतलब है कि प्रकाशन में करियर भरपूर है. प्रकाशन में करियर एडिटोरियल, प्रोडक्‍शन, मार्केटिंग और सेल्‍स में बहुत आसानी से बन सकते है. जर्नलिज्‍म करियर में अनुसंधान, लेखन, संपादन, प्रस्‍तुतीकरण, व प्रसारण और मल्‍टीमीडिया के विभिन्‍न रूपों पर ध्‍यान देने वाली भूमिकाएं शामिल है. पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेषज्ञता वाली स्‍नातकोत्‍तर डिग्री अक्‍सर आवश्‍यक नही होती है, लेकिन सहायक हो सकती है. 

Careers in Psychiatry and Counseling

philosophy की degree से मिली विश्‍लेषणात्मक कौशल को देखते हुए दर्शनशास्‍त्र स्‍नातक भी मनोचिकित्‍सा और परामर्श में करियर के लिए अच्‍छी तरह से मेल खाने वाले उम्‍मीदवार हो सकते है. इन भूमिकाओं में हालांकि अक्‍सर एक विशिष्‍ट व्‍यवसायिक योग्‍यता को आवश्‍यकता होती है. इस क्षेत्र में सबसे महत्‍वपूर्ण गुण उत्‍कृष्‍ठ संचार कौशल, मनोवैज्ञानिक प्रक्रियाओं का ज्ञान और सहानुभूति रखने की क्षमता है. अधिकांश काम क्‍लाइंट- फेसिंग होता है, जिससे आप व्‍यक्तियों, जोड़ों, परिवारों या समूहों के साथ मिलकर काम कर सकते हैं.

career in law

आप सोच सकते है कि लॉ में करियर मुख्‍य रूप से कानून की डिग्री वाले स्‍नातकों का क्षेत्र है, लेकिन वास्‍तव में फ‍िलॉसफी की डिग्री इस करियर के लिए एक अच्‍छी नींव प्रदान कर सकती है. अनुसंधान और विश्‍लेषण में आपके कौशल इस उद्योग के भीतर अमूल्‍य होंगे. हालांकि विशेष भूमिकाएं, जैस कि एक वकील या बैरिस्‍टर, कानूनी प्रशिक्षण और योग्‍यता वाले लोगों के लिए आरक्षित है. (जैसे एलएलबी, जेडी, एलएलएम)

career in teaching

फ‍िलॉसफी की डिग्री सभी स्‍तरों पर शिक्षण में करियर के लिए एक अच्‍छी नींव प्रदान करती है. फ‍िलॉसफी की अपनी पूरी डिग्री के दौरान एक व्‍यक्ति में उत्‍कृष्‍ठ संचार और महत्‍वपूर्ण थिकिंग स्किल डवलप होती है, जो एक शिक्षण करियर में अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होता है. हालांकि आपको शिक्षण में करियर बनाने के लिए एक पेशेवर शिक्षण योग्‍यता की भी आवश्‍यकता होगी. आप चाहं तो इस फील्‍ड में भी नौकरी कर सकते है.

how to study philosophy

ग्रेज्‍युशन लेवल पर फ‍िलॉसफी का अध्‍यन लगभग सभी विषयों के साथ किया जा सकता है. हालांकि काूनन, मनोविज्ञान, इतिहास, एन्‍थोपोलॉजी, भाषा शास्‍त्र, समाजशास्‍त्र एवं गणित के साथ इसकी पढ़ाई करियर के लिहाज से आपको अच्‍छे अवसर दिला सकती है.

study from here

बनारस हिंदु विश्‍वविदयालय, बनारस

गुरू नानकदेव विश्‍वविदयालय, अमृतसर

दिल्‍ली विश्‍वविदयालय, दिल्‍ली

राजस्‍थान विश्‍वविदयालय, Rajasthan 

पंजाब विश्‍वविदयालय, चंडीगढ़

 

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment