Job & Carrier Sarkari Jobs

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर निकली भर्ती…

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर निकली भर्ती…

-फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में रिक्रूटमेंट का नोटिफ‍िकेशन नीचे दिया गया है, पढ़कर ही आवेदन करे…

Online desk, bhopal

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट समिति जबलपुर द्वारा शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है. इसमें व्‍याख्‍याता के दो, सहायक व्‍याख्‍याता के तीन और कंप्‍यूटर ऑपरेटर के एक पद पर भर्ती की जा रही है. इच्‍छुक आवेदक को स्‍पीड पोस्‍ट के माध्‍यम से निर्धारित प्रारूप में फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट जबलपुर के पते पर 9 अप्रैल 2021 से पहले भेजना होगा. आवेदन की फीस 300 रूपये निर्धारित की गयी है. एक से अधिक पद पर आवेदन करने पर अलग अलग फीस का डीडी प्राचार्य फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के नाम से देना होगा. आवेदन की विस्‍तृत प्रक्रिया नोटिफ‍िकेशन में दी गयी है. नोटिफ‍िकेशन का लिंक नीचे दिया गया है, जहां से आप पूरी जानकारी ले सकते है.

फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट में व्‍याख्‍याता पद के लिये शैक्षिक योग्‍यता-

बारहवीं के बाद नेशनल काउंसिल फोर होटल मैनेजमेंट/होटल मैनेजमेंट में मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयालय से नियमित तीन डिप्‍लोमा या डिग्री/ होटल प्रबंध में पीजी डिग्री 

पांच वर्ष का तीन सितारा होटल में कार्य का अनुभव/ मान्‍यता प्राप्‍त होटल प्रबंध संस्‍थान में कार्य का अनुभव,  इसके अलावा आवेदक के पास टीचिंग ट्रेनिंग डिप्‍लोमा/कंप्‍यूटर ज्ञान/पोस्‍ट डिप्‍लोमा इन होटल मैनेजमेंट या पोस्‍ट ग्रेजयुएट डिग्री.

आयु सीमा- व्‍याख्‍याता पद के लिये अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. एससी/एसटी/ओबीसी व विभागीय कर्मचारियों को आयु में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

पदों की संख्‍या- व्‍याख्‍याता पद के लिये दो वैकेंसी है, एक पद अनारक्षित श्रेणी और एक पद अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिये है.

व्‍याख्‍याता पद के लिये वेतनमान-

इस पद के लिये वेतनमान 9300-34800 व 4600 ग्रेड पे दिया जायेगा.

 सहायक व्‍याख्‍याता पद के लिये शैक्षिक योग्‍यता-

-बारहवीं के बाद नेशनल काउंसिल फोर होटल मैनेजमेंट/होटल मैनेजमेंट में मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍व विदयालय से नियमित तीन डिप्‍लोमा या डिग्री/ होटल प्रबंध में पीजी डिग्री 

 कम से कम दो वर्ष का तीन सितारा होटल मे कार्य का अनुभव होना चाहिये. वहीं कंप्‍यूटर का ज्ञान होना भी आवश्‍यक है.

सहयक व्‍याख्‍याता पद के लिये वेतनमान-

इस पद के लिये वेतनमान 9300-34800 व 4200 ग्रेड पे दिया जायेगा.

पदों की संख्‍या- सहयक व्‍याख्‍याता पद के लिये के तीन पद रिजर्व है. एक पद अनारक्षित श्रेणी के लिये, एक पद ओबीसी के लिये और एक पद अनुसूचित जनजाति के लिये रखा गया है.

आयु सीमा- व्‍याख्‍याता पद के लिये अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है. एससी/एसटी/ओबीसी व विभागीय कर्मचारियों को आयु में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

सहायक ग्रेड-3 सह कंप्‍यूटर ऑपरेटर

इस पद के लिये शैक्षिक योग्‍यता 10+2 के साथ एक वर्षीय कंप्‍यूटर डिप्‍लोमा मांगा गया है. इसके साथ हिन्‍दी, इंग्लिश टाइपिंग की गति 30 शब्‍द प्रति मिनट चाही गई है. इसी तरह वर्ड, एक्‍सेल और पॉवर पाइंट पर कार्य करने का एक वर्ष का अनुभव चाहिये. इस पद के लिय आयु सीमा 35 वर्ष है. एक ही पद है, जो अनारक्षित श्रेणी के लिये रखा गया है. कंप्‍यूटर ऑपरेटर को वेतनमान 5200-3400 व 1900 ग्रेड पे दिया जायेगा. 

आवेदन ऑफ लाइन करना होगा

इच्‍छुक आवेदकों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले एक बार ध्‍यानपूर्वक नोटिफ‍िकेशन का अध्‍यन कर ले. आवेदन ऑन लाइन नहीं ऑफ लाइन ही करना है. पता नोटिफ‍िकेशन में दिया गया है. नोटिफ‍िकेशन यहां देखे…

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment