MADHYA PRADESH GOVT. JOBS

Group 2 Sub Group 4 Recruitment 2020 – मध्‍यप्रदेश में स्टेनो टाइपिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित 258 पदों पर भर्ती…

Group 2 Sub Group 4 Recruitment 2020 – मध्‍यप्रदेश में स्टेनो टाइपिस्ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित 258 पदों पर भर्ती…

भोपाल. मध्‍यप्रदेश प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड (एमपीपीईबी) के द्वारा 258 पदों पर मप्र के युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए है. संविदा और सीधी भर्ती दोनों के पद निकाले गए है. MPPEB  के द्वारा समूह 2 उपसमूह 4 के अंतर्गत स्टेनो टाइपिस्ट, डेटा एंट्री, सहायक संपरीक्षक, कनिष्‍ठ सहायक व अन्‍य पदों पर भर्ती के लिए संयुक्‍त परीक्षा 2020 आयोजित की जा रही है.

प्राप्‍त जानकारी के मुताबिक मप्र सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन में 188 पदों पर, संचालनालय स्‍थानीय निधि में 7 पदों पर, आयुक्‍त आदिवासी विकास में 8 पदों पर और  शासकीय दंत चिकित्‍सा महाविदयालय इंदौर में 8 पदों पर भर्ती की जा रही है.

इसी तरह शासकीय चिकित्‍सा महाविदयालय खंडवा में 2 पदों पर, शासकीय चिकित्‍सा महाविदयायल शहडोल में 3 पदों पर, रजिस्‍ट्रर, फर्म एवं संस्‍थाएं विभाग में 4 पदों पर और जनसंपर्क विभाग में 5 पदों पर मध्‍यप्रदेश के युवाओं को नौकरी दी जा रही है. कुल 258 पदों पर मप्र के विभिन्‍न विभागों में भर्ती की जा रही है…

 

स्टेनो टाइपिस्ट सहित पदों पर आवेदन की करने की प्रारंभिक एवं अंतिम तिथि-

 

ऑन लाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 1 दिसंबर 2020 है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर 2020 है. आवेदन में संशोधन की तिथि 20 दिसंबर 2020 है. 

 

स्टेनो टाइपिस्ट सहित पदों के लिए न्‍यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा

 

इन पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं की न्‍यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित है. एससी/एसटी/ओबीसी एवं निगम मंडल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है.

आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जायेगी…आयु संबंधी छुट की अधिक जानकारी के प्राप्‍त करने के लिए विस्‍तृत नोटिफ‍िकेशन देख सकते है. 

 

अनारक्षित और आरक्षित वर्ग के लिए भरा जाने वाल परीक्षा शूल्‍क

 

सीधी भर्ती एवं संविदा भर्ती के लिए अनारक्षित श्रेणी के लिए शूल्‍क 500 रूपए एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्‍य पिछड़ा वर्ग, नि:शक्‍तजन अभ्‍यर्थियों के लिए 250 रूपए शूल्‍क निर्धारित है. 

 

ग्रुप 2 समूह चार के लिए शैक्षिक योग्‍यताएं 

 

स्‍टेनोटा‍इपिस्‍ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए सीपीसीटी आवश्‍यक है. शार्टहैंड परीक्षा में एक वर्षीय डिप्‍लोमा. इसी तरह सहायक संपरीक्षक के पद के लिए कला, विज्ञान और वाणिज्‍य विषय से स्‍नातक की डिग्री मांगी गई है. बीसीए-एमसीए के लिए कंप्‍यूटर डिप्‍लोमा की आवश्‍यकता नहीं होगी. शैक्षिक योग्‍यताओं की अधिक जानकारी के लिए नोटिफ‍िकेशन देखे.

 

संभावित परीक्षा तिथि

 

ग्रुप 2 समूह 4 के लिए होने वाली परीक्षा की संभावित तिथि 29 जनवरी से 4 फरवरी के बीच बताई गई है. परीक्षा तिथि में कोविड 19 के कारण बदलाव भी हो सकता है. आने वाले दिनों में एमपीपीईबी इस पर अधिकृत जानकारी अपनी वेबसाईट पर अपलोड करेगा.

 

अनारक्षित वर्ग के लिए सौ में एक भी पद नहीं 

 

एमपीपीईबी के द्वारा कराई जा रही ग्रुप 2 समूह 4 की परीक्षा विवादों में आ गई है. दरअलस  मप्र सिविल सप्‍लाईज कार्पोरेशन में कनिष्‍ठ सहायक के 100 पदों पर भर्ती की जा रही है.

इन 100 पदों में एक भी पद अनारक्षित श्रेणी वर्ग के युवाओं के लिए नहीं रखा गया है. इसको लेकर युवाओं ने नाराजगी जताई है. संभवत: पीईबी इस पर स्‍पष्‍टीकरण जारी करेगा. वहीं केवल 258 पदों पर भर्ती निकलने को लेकर युवा सरकार से नाराज है.

 

स्‍टेनोटाइपिस्‍ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर की सैलरी

 

ग्रुप 2 समूह 4 के अंतर्गत विभिन्‍न पदों पर होने वाली भर्ती के लिए वेतनमान अलग अलग है. सिविल सप्‍लाईज कापार्रेशन में सहायक एवं कनिष्‍ठ सहायक के पद पर सैलरी 20 हजार, संचालनालय स्‍थानीय निधि संपरीक्षा विभाग में सैलरी 25 हजार तक मिल सकती है.

इसी तरह आदिवासी विकास विभाग में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए 19500 से 62 हजार रूपये तक सैलरी मिल सकती है.लाइब्रेरियन के पद 20 हजार सैलरी मिलेगी..

कोन कर सकता है आवेदन

ग्रुप 2 समूहत 4 के अंतर्गत स्‍टेनोटाइपिस्‍ट, डेटा एंट्री ऑपरेटर सहित पदों पर आवेदन के लिए भारत, नेपाल के के नागरिक आवेदन कर सकते है. मध्‍यप्रदेश के बाहर के आवेदकों को आयु में छूट नहीं मिलेगी. उनको सामान्‍य श्रेणी के अंतर्गत ही आवेदन करना होगा.

ऑन लाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया

 

ऑन लाइन आवेदन भरने के लिए एमपीऑन लाइन की ऑफ‍िशियल वेबसाईट-http://www.mponline.gov.in/portal/ पर क्लिक करना होगा. वेबसाईट पर आवेदन करने के लिए ऑन लाइन फीस डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ इंटरनेट बैंकिग से फीस जमा करना होगा. आवेदन करने के लिए पूरी प्रक्रिया नोटिफ‍िकेशन में दी गई है…

 

एमपीपीईबी ग्रुप 2 समूह चार का सिलेबस

 

  1. सामान्‍य विज्ञान
  2. सामान्‍य अंग्रेजी
  3. सामान्‍य हिन्‍दी
  4. सामान्‍य गणित
  5. सामान्‍य ज्ञान एवं अभिरूचि
  6. सामान्‍य कंप्‍यूटर ज्ञान
  7. सामान्‍य तार्किक योग्‍यता
  8. सामान्‍य प्रबंधन

 

आवेदन करने के लिए ऑफ‍िशियल वेबसाईट- यहां क्लिक करे

 

ऑफ‍िशियल नोटिफ‍िकेशन पढने के लिए- यहां क्लिक करे

About the author

Bhaskar Jobs

1 Comment

Leave a Comment