ओएनजीसी में अप्रेंटिस के पद के लिए अप्लाई करने का तरीका
भोपाल। तेल एवं प्राक़तिक गैस निगम लिमिटेड ओएजीसी ने अप्रेटिंस के पदों के पर आवेदन आमंत्रित किए है। ओएनजीसी ने इसका नोटिफकेशन जारी कर दिया है।
जानकारी के अनुसार ओएनजीसी द्वारा अप्रेटिंस के 4182 पदों पर भर्ती की जा रही है। 29 जुलाई, 2020 से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है।
आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त, 2020 शाम छह बजे तक है। ईच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ओएनजीसी की ऑफशियल वेबसाईट पर नोटिफकेशन देखकर आवेदन कर सकते है।
ओएनजीसी में अप्रेंटिस के पद के लिए अप्लाई करने का तरीका नीचे बताया गया गया है।
आवदेक आवदेन करने से पहले ठीक तरह से पात्रता, चयन प्रक्रिया और रिक्त पदों की जानकारी अवश्य रूप से देख ले।
रेलवे के बाद ओएनजीसी ही अप्रेंटिस के सबसे अधिक पदों पर भर्ती कर रहा है। ओएनजीसी की ऑफशियल वेबसाईट की लिंक दी गई है।
उस पर क्लिक कर आप सीधे ओएनजीसी की ऑफशियल वेबसाईट पर पहुंच जायेंगे। जहां आप नोटिफकेशन पढ सकते है।
सेक्टर के अनुसार रिक्त पदों का विवरण
उत्तरी सेक्टर -228 पद
मुबई सेक्टर -764 पद
पश्चिमी सेक्टर- 1579 पद
पूर्वी सेक्टर -716 पद
दक्षिणी सेक्टर- 674 पद
सेंटल सेक्टर -221 पद
कुल पद -4182
महत्वपूर्ण तिथियां
आवदेन की प्रारंभ तिथि 29 जुलाई 2020
आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्तर 2020
परिणाम की तिथि 24 अगस्त 2020
आवेदक को कंफेमेशन मिलेगी 24 अगस्त से 1 सितंबर के बीच
पदों के बारे में जानकारी
- एकाउंटेंट
- असिस्टेंट हयूमन रिसोर्स
- सेक्रेटियल असिस्टेंट
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- डाफटसमेन
- इलेक्टीशियन
- इलेक्टानिक्स मैकेनिक
- पिफटर
- इंस्टूमेंट मैकेनिक
- इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकेशन
- टेक्नोलॉजी सिस्टम मेन्टीनेंस
- लेबोरेटरी असिस्टेंट
- लाइब्रेरी असिस्टेंट
- मैकेनिस्ट
- मैकेनिक मोटर वैहिकल
- मैकेनिक डीजल
- रेफ्रीजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक
- प्लंबर
- सर्वेयर
- वैल्डर
- सिविल
- कंप्यूटर साइंस
- इलेक्टीकल
- इलेक्टानिक्स एंड कम्यूनिकेशन
- इलेक्टानिक्स
- मैकेनिकल
उम्र सीमा
न्यनतम 18 वर्ष
अधिकतम 24 वर्ष
जरूरी निर्देश
आवेदन करने से पहले आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह दिए गए नोटिपिफकेशन को सावधानीपूर्वक पढकर ही आवेदन करे।
चयन प्रक्रिया
ओएनजीसी में अप्रेंटिस के लिए चयन प्रक्रिया प्राप्त अंकों और मैरिट के आधार पर होगी। योग्यता में समान अंक होने पर अधिक आयु वाले आवेदक पर विचार किया जायेगा।
चयन प्रक्रिया के संबंध में अधिक जानकारी ओएनजीसी की वेबसाईट पर मिल जायेगी।
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार ऑन लाइन मोड के माध्यम से 24 अगस्त 2020 तक आवेदन कर सकता है। पंजीकरण के लिए दिशा निर्देश दिए गए है।
उनका पालन करने पर पंजीकरण हो सकता है।
अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों को ऑन लाइन पोर्टल अपना पंजीकरण कराना होगा।
यदि आप टेड अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं तो https://apprenticeshipindia.org/ट्रेड पर जाए, https://portal.mhrdnats.gov.in/boat/commonRedirect/registermenunew!registermenunew.action पर जाए।
उपरोक्त एजेंसियो के साथ सफल पंजीकरण के बाद, एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जाएगी। उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाईट https://www.ongcindia.com/wps/wcm/connect/en/career/recruitment-notice/notification-for-engagement-of-apprentices-under-apprentices-act%2C-1961 में प्रशिक्षु पदों पर आवेदन करते समय इस पंजीकरण संख्या का उल्लेख करना होगा।
अपना एक्टिव इमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करे।
उम्मीदवार को ऑन लाइन आवेदन करने से पहले रंगीन फोटो जेपीजी प्रारूप में 25 से 50 केबी और काली स्याही में हस्ताक्षर आकार 10 से 30 केबी के बीच आदि की प्रतिलिपि स्कैन करनी चाहिये।
ऑन लाइन आवेदन के सफलतापूर्वक आवेदन/पंजीकरण के बाद , उम्मीदवार को आवेदन को एक प्रिंट आउट लेकर रखना चाहिये।
योग्यता
आवेदक के पास बैचलर डिग्री, डिप्लोमा, आईटीआई या समकक्ष डिग्री मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिये।
ट्रेड | जरूरी योग्यताएं |
एकाउंटेंट
|
कॉमर्स विषय में स्नातक की बैचलर डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से |
असि. हयूमन रिसोर्स
|
बीए या बीबीए विषय में बैचलर डिग्री मान्यता प्राप्त संस्थान से
|
सेक्रेटियल असिस्टेंट | स्टेनोग्राफ ट्रेड इंग्लिश में आईटीआई
|
कंप्यूटर ऑपरेटर एवं प्रोग्रामिंग असिस्टेंट कोपा | कोपा ट्रेड में आईटीआई
|
डाफटसमेन सिविल | डाफटसमेन सिविल ट्रेड में आईटीआई
|
इलेक्टीशियन | आईटीआई इलेक्टीशियन ट्रेड में
|
इलेक्टानिक्स मैकेनिक | आईटीआई इलेक्टानिक्स मैकेनिक ट्रेड में |
पिफटर | िफटर ट्रेड में आईटीआई
|
इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकशन | आईटीआई इन्फोर्मेशन एंड कम्यूनिकशन ट्रेड में
|
लेबोरेटरी असिस्टेंट
|
पीसीएम के साथ बीएससी या पीसीबी व लैब असिस्टेंट ट्रेड में आईटीआई |
लाइब्रेरी असिस्टेंट
|
आईटीआई लाइब्रेरी ट्रेड में और इन्फोर्मेशन साइंस में |
मैकेनिस्ट | आईटीआई मैकेनिस्ट ट्रेड में
|
मैकेनिक मोटर वैहिकल | आईटीआई मैकेनिक मोटर वैहिकल ट्रेड में
|
मैकेनिक डीजल | आईटीआई मैकेनिक डीजल ट्रेड में
|
रैफ्रजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक | आईटीआई रैफ्रजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग मैकेनिक ट्रेड में
|
प्लंबर | आईटीआई प्लंबर ट्रेड में
|
सर्वेयर | आईटीआई सर्वेयर ट्रेड में
|
वैल्डर
|
आईटीआई पास होना चाहिये वैल्डर ट्रेड में गैस एवं इलेक्टीक |
सिविल
|
संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा |
कंप्यूटर साइंस | संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा |
इलेक्टीकल | संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा |
इलेक्टानिक्स एंड टेलीकम्यूनिकेशन | संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा |
इलेक्टानिक्स | संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा |
मैकेनिकल | संबंधित विषय में मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा |
ओएनजीसी में अप्रेंटिस के पद के लिए अप्लाई करने का तरीका
आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह ओएनजीसी की वेबसाईट पर 17 अगस्त, 2020 शाम छह बजे से पहले आवेदन करे।
पेपर आधारित आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे
रजिस्टेशन प्रक्रिया के दो चरण है। पार्ट वन और पार्ट टू।
पार्ट वन रजिस्टेशन में आवेदक को नाम, कैटेगरी आदि जानकारी भरना होगा और एक पासवर्ड बनाना होगा।
सफलतापूर्वक पार्ट वन रजिस्टेशन होने के बाद रजिस्टर्ड मेल आईडी पर मैसेज आएगा।
मेल या मैसेज पर आए रजिस्टेशन नंबर और स्वयं के बनाए पासवर्ड से सिस्टम पर लॉगिन करना होगा।
आवेदन को सलाह दी जाती है कि वह अपना पासवर्ड और रजिस्टेशन नंबर संभाल कर रखे। भविष्य में वह काम आ सकता है।
पार्ट टू रजिस्टेशन में आवेदक को स्कैन करके फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षिक और अनुभव प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा। यह अंतिम प्रोसेस होगी।
इसमें कोई परिवर्तन नहीं होगा। आवेदक को सलाह दी जाती है कि वह एक बार अपने दस्तावेज अन्य प्रमाणपत्रों की जांच कर ले। इसके बाद ही अंतिम रूप से रजिस्टेशन करे।
इसके अलावा कोई और अन्य जानकारी चाहिये तो आप
ongc_skilldev@ongc.co.in पर संपर्क कर सकते है।