दिसंबर 2021 तक कोविड संक्रमण कम होने के बाद अगले साल मप्र में एक लाख से अधिक नौकरी आने की संभावना…
कोविड संक्रमण के दिसंबर के अंत तक कम होने की बात विशेषज्ञों के द्वारा कहीं जा रही है. इस समय तक देश की 60 फीसदी आबादी को टीका लगने की पूरी संभावना है. जिसके बाद अगले साल मध्यप्रदेश में बड़ी संख्या में नौकरी आने की बात कहीं जा रही है. प्रदेश के युवाओं को सरकारी और प्राइवेट मिलाकर करीब 1 लाख से अधिक नौकरी मिल सकती है.मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसके लिए तेयारी कर ली है. वह लगातार निजी क्षेत्र में नौकरियां बढ़ाने का प्रयास कर रहे है. वह देश के बड़े औदयोगिक घरानों से अपने प्रदेश में अधिक नौकरी वाले उपक्रम लगाने का आग्रह कर रहे है. जिस पर कई उद्योगपतियों ने कोविड संक्रमण के कम होते ही नए उपक्रम पर मंजूरी देने की बात कहीं है. इसके अलावा प्रदेश में पुलिस, शिक्षा, नगरीय प्रशासन और अन्य विभागों में रिक्त पदों को भरने की तैयारी भी की जा रही है. इससे भी बड़ी संख्या में नई नौकरियों के सृजित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. यहां उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में कोविड संक्रमण के समय भी मजदूरों को प्रदेश में रोजगार देने का रिकार्ड कायम किया है. जिससे मप्र में बेरोजगारी दर लगातार कम हुई है। ऐसे में मध्यप्रदेश एक रोजगार डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में औद्योगिक विकास होने से प्रदेश के युवाओं को प्रदेश में रोजगार के अवसर मिले है.