Career Tips

Msc Alcohol Technology Colleges in Maharashtra-अल्‍कोहल इंडस्‍ट्री में प्रवेश कोर्स…

online desk, bhopal


Msc Alcohol Technology Colleges in Maharashtra: अल्कोहल इंडस्‍ट्री दुनिया की सबसे पुरानी इंडस्ट्री मानी जाती है. ये इंडस्ट्री ऐसी है, जिसमें कभी रिसेशन याने मंदी नहीं आती है. इस क्षेत्र में लगातार रिसर्च चलती रहती है. अगर आप भी शुगर और अल्कोहल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है, तो आपको बीएससी, एमएससी करना होगा. बीएससी के बाद एमएससी कर सकते है. भारत में महाराष्ट्र में सबसे अधिक शुगर मिल है. जहां से शुगर बनाने के अलावा अल्कोहल बनाने के लिए ग्रेज्‍युट पोस्‍टग्रेज्‍युट लोगों की आवश्यकता होती है. महाराष्ट्र का वसंतदादा शुगर इंस्टिट्यूट साइंस/इंजीनियरिंग और डिप्लोमा होल्डर्स को शुगर और अल्कोहल टेक्नोलॉजी में प्रवेश का मौका दे रहा है. इन कोसेर्स में प्रवेश लेकर आप एक बड़ी शुगर मिल या बड़ी शराब कंपनी के रिसर्च विंग से जुड़कर अपने करियर की शुरुआत कर सकते है. आप चाहे तो ऑनलाइन प्रवेश भी ले सकते है. प्रवेश के लिए वेबसाइट की लिंक नीचे दी गई है.

पोस्‍ट ग्रेज्‍युट डिग्री, डिप्‍लाेमा – Msc Alcohol Technology Colleges in Maharashtra

  1. शुगर टेक्‍नोलॉजी (एसटी)-Sugar Technology (ST)
  2. शुगर इंस्ट्रूमेंशन टेक्‍नोलॉजी (एसआईटी)-Sugar Instrumentation Technology (SIT)
  3. डिप्‍लोमा इन इंडस्‍ट्रीयल फर्मेंन्‍टेशन एंड एल्‍कोहल टेक्‍नोलॉजी (डीआईएफएटी)-Diploma in industrial Fermentation & Alcohol Technology (DIFAT)
  4. शुगर इंजीनियरिंग साइंसेस-Sugar Engineering Diploma (SED)
  5. एमएससी इंन्‍वायरमेंटल साइंसेस-M.sc Environmental Sciences
  6. एमएससी वाइन, ब्रेविंग एंड अल्‍कोहल टेक्‍नोलॉजी-Msc Wine, Brewing & Alcohol Technology

सर्टिफिकेट कोर्स-Msc Alcohol Technology Colleges in Maharashtra

  1. शुगर इंजीनियरिंग -Sugar Engineering
  2. शुगर मेन्‍यूफ्रेक्चिरिंग-Sugar Manufacture
  3. शुगर बॉयलिंग-Sugar Boiling

 ंonline admission –https://www.vsisugar.com/admissions/

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment