रेलवे की महत्वपूर्ण सूचना- इन निर्देशों के पालन पर ही दे सकेंगे रेलवे (एनटीपीसी) की परीक्षा
भोपाल. पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणी के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) का पहला चरण 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक होने जा रहा है. गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों के लिए सीबीटी का दूसरा चरण 28 दिसंबर 2020 से मार्च 2021 तक होने जा रहा है.
स्तर-1 पदों के लिए सीबीटी का तीसरा चरण अप्रैल 2021 से जून 2021 के अंत तक आयोजित किया जायेगा. रेलवे भर्ती बोर्ड ने आवेदकों को सलाह दी है कि वह कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करे.
उम्मीदवारों को प्रवेश द्वार पर निर्धारित प्रारूप में कोविड-19 स्व-घोषणा प्रस्तुत करना होगा और ऐसा नहीं करने पर उसे परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा. स्वघोषणा पत्र एडमिट कार्ड डाउनलोड करने पर मिल जायेगा.
स्वघोषणा पत्र में उम्मीदवार को बताना होगा कि उसे कोविड नहीं हुआ है. उसमें कोविड के कोई लक्षण नहीं है. पूर्व में कोविड हुआ है तो उसकी जानकारी देना होगा.
स्वघोषणा में किसी उम्मीदवार द्वारा कोविड के संबंध में कोई गलत सूचना दी तो उस रेलवे बोर्ड द्वारा कार्यवाही की जा सकती है. इसलिए आवेदको को सलाह दी जाती है कि रेलवे के द्वारा बताए गए सभी दिशा निर्देशों का पालन करे.
रेलवे (एनटीपीसी) की परीक्षा में 2.44 लाख से अधिक उम्मीदवार
भारतीय रेलवे 21 रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के माध्यम से तीन चरणों में 15 दिसंबर से मेगा भर्ती का आयोजन कर रहा है. 1.4 लाख रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित किए जाने वाले भर्ती आयोजन में 2.44 करोड़ उम्मीदवार भाग ले रहे है.
रेलवे बोर्ड के मुताबिक उम्मीदवारों को गृह राज्य में परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए है. इन परीक्षा केंद्रों पर बहुत कम समय में उम्मीदवार पहुंच सकते है.
परीक्षा के पूर्व मैसेज, मेल से मिलेगी जानकरी
15 दिसंबर 2020 से शुरू होने वाले सीईएन-03/2019 (पृथक और मंत्रिस्तरीय श्रेणियां) के लिए उम्मीदवारों को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से व्यक्तिगत तौर पर और आरआरबी की आधिकारिक वेबसाईटों पर उपलब्ध कराए गए लिंक के जरिये परीक्षा केंद्र का शहर, तिथि और परीक्षा की पाली के बारे में सूचित किया जायेगा.
ई-कॉल पत्र को डाउनलोड करने के लिए लिंक को, सभी आरआरबी की आधिकारिक वेबसाईटों पर परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले लाइव किया जाएगा. भर्ती के अगले चरणों के बारे में जानकारी नियत समय पर जारी की जायेगी.
कोविड-19 प्रोटोकाल
- सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क व सैनिटाइजर का अनिवार्य उपयोग.
- पालियों की संख्या में कटौती करके प्रतिदिन केवल 2 पालियों में परीक्षा आयोजित करना.
- थर्मों गन का उपयोग करके प्रवेश द्वारा पर तापमान के लिए उम्मीदवारों की जांच की जाएगी, अधिक तापमान वाले उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल पर जाने की अनुमति नहीं होगी.
- उम्मीदवारों को अपने मास्क का उपयोग करना होगा.
- उम्मीदवारों को प्रवेश द्वारा निर्धारित प्रारूप में कोविड-19 स्व-घोषणा प्रस्तुत करना होगा. ऐसा नहीं करने पर उसे परीक्षा स्थल में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
- मुख्य द्वार से परीक्षा-लैब तक, कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार भीड1 प्रबंधन की उचित व्यवस्था की जाएगी.
- प्रत्येक पाली के बाद ओर दूसरी पाली शुरू होने से पहले परीक्षा केन्द्रों को कीटाणुरहित (सैनीटाइज) किया जायेगा.