RAILWAY RECRUITMENT BOARDS :“रेल मंत्रालय द्वारा रेल्वे भर्ती के लिए कैलेंडर जारी किया है, जिसमें लोको पायलट, तकनीशियन, एनटीपीसी के पदों पर भर्ती के लिए भर्ती कैलेंडर जारी किया है.
RRB Bharti Calendar 2024 : जो युवा रेलवे की भर्ती की तैयारी कर रहे है, उनके लिए 2024 में अच्छी खबर निकलकर आई है. इसमें उनको भर्ती के बारे में जानकारी मिल जाएगी. उल्लेखनीय है कि “रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे भर्ती 2024 के लिए भर्ती कैलेंडर जारी करने की घोषणा की है. जिसमें कोनसी भर्ती कब होगी, इसके संबंध में जानकारी दी गई है. भर्ती की पूरी जानकारी पोस्ट में दी गई है…
कैलेंडर को जारी किया है, जो इस प्रकार है :-
- जनवरी और फरवरी में सहायक लोको पायलट की भर्ती
• अप्रैल से जून तक में तकनीशीयन की भर्ती
• जुलाई से सितंबर के दौरान गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 4, 5,6 तथा गैर तकनीकी वर्ग, स्नातक स्तरीय 2, और 3, जूनियर इंजीनियर तथा पैरा मेडिकल केटेगरी भर्ती
• अक्टूबर से दिसंबर के दौरान लेवल 1 तथा कार्यालयीन तथा अन्य वर्ग के उम्मीदवारों कि भर्ती आयोजित की जाएगी .
नियमित भर्तियों के लाभ;
• यदि कोई एक प्रयास में उत्तीर्ण नहीं हो सका तो अधिक अवसर
• हर साल पात्र बनने वालों को समान अवसर
• चयनित लोगों के लिए बेहतर करियर प्रगति
• तेज़ भर्ती प्रक्रिया, प्रशिक्षण और नियुक्तियाँ
• रेलवे द्वारा रिक्तियों का अधिक सही आकलन
• आरआरबी/आरआरसी द्वारा पैनल में शामिल होने के बाद उम्मीदवारों को तत्काल नियुक्ति और प्रशिक्षण