MP POLICE RECRUITMENT MADHYA PRADESH GOVT. JOBS

मध्‍यप्रदेश जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 का अंतिम परिणाम घोषित…

दसवीं पास कर सकते है जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन

भोपाल। अगर आप दसवीं कक्षा पास हो और शारीरिक रूप से मजबूत हो तो आप  जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन कर सकते हो।

मप्र शासन के जेल विभाग के अंतर्गत कुल 282 पदों पर जेल प्रहरी के लिए भर्ती की जा रही है।

प्रोफेशन एजामिनेशन बोर्ड द्वारा इसका नोटिफकेशन जारी कर दिया है। पीईबी ने नोटिफकेशन को अपनी वेबसाईट पर अपलोड कर दिया है।

 

जेल मुख्‍यालय, मध्‍यप्रदेश भोपाल के अंतर्गत जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 के आवेदन पत्र

 

आवेदन पत्र भरने की प्रारंभ तिथि – 27/07/2020

आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि – 10/08/2020

परीक्षा शुल्‍क अनारक्षित श्रेणी के लिए-  500 रूपये

आरक्षित श्रेणी के लिए – 250 रूपये

परीक्षा दिनांक – 3-10 नवंबर 2020

पद का नाम-  प्रहरी कार्यपालिक

वेतनमान – 5200-20200 + 1900 ग्रेड पे

वेतनमान पहले साल-  70 प्रतिशत

दूसरे साल-  80 प्रतिशत

तीसरे साल – 90 प्रतिशत

 

सीधी भर्ती जेल प्रहरी कार्यपालिक

 

श्रेणी कुल रिक्‍त पद
अनारक्षित 73
ई.डब्‍यू.एस 11
अ.जा. 36
अ.ज.जा. 45
अ.पि.व. 61
कुल योग 226

 

सीधी भर्ती- जेल प्रहरी कार्यपालिक संविदा कर्मचारियों के लिए 20 प्रतिशत आरक्षित

श्रेणी कुल रिक्‍त पद
अनारक्षित 21
ई.डब्‍यू.एस 00
अ.जा. 09
अ.ज.जा. 11
अ.पि.व. 15
कुल योग 56

 

जेल प्रहरी पदों के लिए शारीरिक मापदंड अर्हता निर्धारित है। किसी भी विकलांगता के लिए पद आरिक्षत नहीं है।

 

न्‍यूनतम शैक्षणित योग्‍यताा

 

आवेदक को 10+2 प्रणाली के अधीन कम से कम हाईस्‍कूल परीक्षा उत्‍तीर्ण अथवा पूरानी प्रणाली से हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्‍तीर्ण होना आवश्‍यक है।

शारीरिक मापदंड

मापदंड उंचाई सीना बिना फुलाए
पुरूष अभ्‍यर्थी के लिए 165 सेमी 83 सेमी
महिला अभ्‍यर्थी के लिए 158 सेमी

 

नागरिकता एवं स्‍थाई निवास के संबंध मे

 

भारत का नागरिक हो

नेपाल का नागरिक हो सकता है

 

मप्र के बाहर के अभ्‍यर्थियों को नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

 

ऐसे अभ्‍यर्थी जो मप्र के मूल निवासी नहीं है, उनको आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा। वह केवल अनारक्षित श्रेणी के पदों के लिए ही आवेदन कर सकेंगे।

आयु सीमा में श्रेणीवार छुट

पुरूष आवेदक सामान्‍य श्रेणी 18 से 33 वर्ष के बीच

महिला आवेदक  18 से 33 वर्ष + 5 वर्ष

 

परीक्षा की योजना

 

प्रथम चरण

लिखित परीक्षा

मप्र व्‍यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा ली जाने वाली लिखित परीक्षा में वस्‍तुनिष्‍ठ प्रकार के 100 प्रश्‍नों 100 अंको प्रत्‍येक प्रश्‍न 01 अंक ) व दो घंटे की अवधि का केवल एक प्रश्‍न पत्र होगा।

जिसमें सामान्‍य ज्ञान, सामान्‍य हिन्‍दी, सामान्‍य अंग्रेजी सामान्‍य गणित एवं सामान्‍य विज्ञान के हाईस्‍कूल स्‍तर के प्रश्‍न सम्मिलित होंगे।

 

जेल प्रहरी पद के लिए द्वितीय चरण-शारीरिक माप परीक्षण एवं शारीरिक प्रवीणता टेस्‍ट

 

प्रथम चरण में सफल घोषित उम्‍मीदवारों को द्वितीय चरण की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए जेल विभाग द्वारा निश्चित स्‍थान, तिथि एवं समय की सूचना डाक एवं अन्‍य माध्‍यम से दी जायेगी।

द्वितीय चरण के अंतर्गत बायोमेटिक सत्‍यापन शारीरिक माप परीक्षण व शारीरिक प्रवीणता टेस्‍ट डीजी जेल द्वारा गठित समिति द्वारा की जायेगा।

शारीरिक अर्हता पूर्ण नहीं करने वाले अभ्‍यर्थियों को चयन समाप्‍त माना जायेगा।

जेल प्रहरी  भर्ती परीक्षा 2020 के बारे में अधिक जानकारी के ि‍लिए पीईबी की वेबसाईट को चेक कर सकते है। नीचे लिंक की दी गई है।

पीईबी वेबसाईट की लिंक 

 

जेल प्रहरी परीक्षा की तिथि :- Jail Prahari Exam Date 

प्रोफेशनल एग्‍जामिनेशन बोर्ड ने जेल प्रहरी की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है. ऑन लाइन परीक्षा का विवरण इस प्रकार है. 11 दिसंबर को प्रथम पाली की परीक्षा नौ बजे से 11 बजे तक सौ अंको की होगी.

द्वितीय पाली की परीक्षा 24 दिसंबर और 17 दिसंबर 2020 को दोपहर दो बजे से चार बजे तक सौ अंको की होगी.

भोपाल, इंदौर, ग्‍वालियर, जबलपुर, उज्‍जैन,रतलाम, सागर, सतना और सीधी में ऑन लाइन परीक्षा केंद्र बनाए गए है. जहांं पर परीक्षार्थी कंप्‍यूटर पर परीक्षा दे सकते है.

जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 का परिणाम घोषित-

एमपी पीईबी के द्वारा जेल प्रहरी परीक्षा का परीक्षा का अंतिम परिणाम कर दिया है. जिस भी आवेदक के द्वारा भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह परिणाम देख सकता है. 

रिजल्‍ट देखने के लिए- http://peb.mp.gov.in/results/RESULT_20/JAIL_RES20/FINAL_RESULT/default_Results.htm

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment