MADHYA PRADESH GOVT. JOBS

पीईबी में भर्ती, सैलरी 80 हजार

पीईबी में संयुक्‍त नियंत्रक के पद पर भर्ती, सैलरी 80 हजार

अंतिम तिथि 10 अगस्‍त 2020

भोपाल। प्रोफेशनल एक्‍जामिनेशन बोर्ड, भोपाल में प्रतिनियुक्ति के पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। 12 पदों पर पीईबी द्वारा भर्ती की जा रही है।

इन पदों की पूर्ति सर्वप्रथम प्रतिनियुक्ति से की जायेगी। आवश्‍यकतानुसार पदों की संख्‍या को कम या अधिक किया जा सकता है।

प्रतिनियुक्ति के लिए इच्‍छुक आवेदक मप्र शासन के विभागों /मंडलों/अर्धशासकीय संस्‍थाओं अथवा विश्‍वविदयालय में कार्यरत अपने अधिकारी से एनओसी एवं समस्‍त प्रमाणपत्र सहित निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते है।

बिना एनओसी के आवेदन स्‍वीकार नहीं किए जायेंगे। वहीं किसी पद के लिए अधिक वेतन वाले व्‍यक्ति आवेदन करते है, और उनको प्रतिनियुक्ति दी जाती है,  तो वह प्रतिनियुक्ति के बाद वह किसी उच्‍च पद के लिए आवेदन नहीं कर सकते है।

आवेदन पत्र 10 अगस्‍त 2020 शाम 5.30 बजे तक प्रोफेशनल एक्‍जामिनेशन बोर्ड, भोपाल चयन भवन मेन रोड नंबर एक चिनार पार्क ईस्‍ट भोपाल में डाक अथवा व्‍यक्तिगत रूप से प्रस्‍तुत होकर कर सकते है। लिफाफे पर पद का नाम जरूर लिखे।

पीईबी में भर्ती ,पद एवं योग्‍यता का विवरण

 

पदनाम कुल रिक्‍त पदों की संख्‍या प्रतिनियुक्ति हेतु वेतनामन योग्‍यता भर्ती का प्रकार
संयुक्‍त नियंत्रक 04 79900 से 211700 किसी शासकीय विवि में न्‍यूनतम समकक्ष वेतन में कार्यरत प्रतिनियुक्ति
उपनियंत्रक 03 67300 से 206900 किसी शासकीय विवि में न्‍यूनतम समकक्ष वेतन में कार्यरत प्रतिनियुक्ति
संयुक्‍त संचालक 02 79900 से 211700 किसी शासकीय विवि में न्‍यूनतम समकक्ष वेतन में कार्यरत प्रतिनियुक्ति
उपसंचालक 02 67300 से 206900 किसी शासकीय विवि में न्‍यूनतम समकक्ष वेतन में कार्यरत प्रतिनियुक्ति
सहायक संचालक 01 56100 से 177500 विवि में न्‍यूनतम समकक्ष वेतन मे कार्यरत प्रतिनियुक्ति

समय रहते करे आवेदन

आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह समय रहते आवेदन करे। समय के बाद आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा। आवेदन के संबंध में पीईबी का निर्णय अंतिम एवं बाध्‍यकारी होगा।

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment