यूपी में बीई पर भारी डिप्लोमा, इंजीनियर हुए बेरोजगार…
– हर साल निकलते है 5 लाख से ज्यादा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट, 2 IIT , 1 NIT, 3 State universities और 700 से ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज
Online desk, bhopal
उत्तर प्रदेश में ज्यादा पढ़ना गुनाह से कम नहीं है. क्योंकि अगर आप ज्यादा पढ़ लिये, तो नौकरी मिलना और भी मुश्किल है. किस्मत से नौकरी मिल भी गई तो भविष्य में प्रमोशन होना मुश्किल है. ये हाल है यूपी के. पिछले कई माह से उत्तर प्रदेश के इंजीनियरिंग ग्रेज्युए अपनी मांग को लेकर आवाज उठा रहे है. सरकार के प्रमुख लोगों को न्यूज और सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीड़ा बताई है, लेकिन सरकार पर इसका कोई असर ही नहीं दिख रहा है.ज्ञात हो कि यूपी की जेई परीक्षा में डिप्लोमा होल्डर को परीक्षा देने की अनुमति दी गयी थी, लेकिन बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) के अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होने का मौका तक नहीं दिया गया. जबकि यूथ इसकी मांग कर रहा था. बात यहीं तक रुके तो कोई बात नहीं.
यूपी में सहायक अभियंताओं की सीधी भर्ती का कोटा मात्र 50.66 प्रतिशत है. जबकि केंद्र सरकार के विभिन्न अभियंत्रण विभागों में सहायक अभियंताओं की सीधी भर्ती का कोटा 66.33 है. जिससे उत्तर प्रदेश में सीधी भर्ती के सहायक अभियंताओं की लगातार कमी होती जा रही है.साथ ही कार्य की गुणवत्ता पर भी असर पड़ रहा है. यूपी में अभियंत्रण विभागों में प्रत्येक कैलेंडर में अभियंता सेवानिवृत्त हो रहे है. परंतु सहायक अभियंताओं की भर्ती नहीं होने के कारण एवं कोटा 50.66 प्रतिशत होने के कारण लंबे समय तक पद रिक्त रह जाते है. वर्तमान में यूपी के अभियंत्रण विभागों में बड़ी संख्या में रिक्त पद है, जिन्हें भरा नहीं जा रहा है.
यहां बताना आवश्यक है कि सीधी भर्ती के अभियंताओं की सीधी भर्ती परीक्षाओं में बीटेक की डिग्री जरूरी होती है. बीटेक के सिलेबस में अभियांत्रिकी का वृहद अध्ययन करना होता है.साथ ही प्रैक्टिकल लैब में पाठ्यक्रम से संबंधित प्रयोग करने का अवसर भी प्राप्त होता है. किसी भी छात्र को बीटेक की डिग्री कठिन पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर ही डिग्री मिल पाती है. उत्तर प्रदेश इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव इ. आशीष यादव ने राज्य सरकार से मांग की है कि सीधी भर्ती के सहायक अभियंता का कोटा पूर्व की तरह 66.33 किया जाना चाहिए…
यूपी में इंजीनियरिंग कॉलेजों पर एक नजर
- हर साल निकलते है 5 लाख इंजीनियर
- 2 IIT , 1 NIT, 3 State universities और 700 से ज्यादा इंजिनियरिंग कॉलेज
- इंजिनियरिंग डिपार्टमेंट में 9 प्रतिशत पद पर ही ग्रेजुएट इंजीनियर को रोजगार का अवसर मिलता है जबकि 91 प्रतिशत पदों को डिप्लोमा होल्डर्स के लिए आरक्षित कर दिया गया है।
#StopPromotionQuotaFromJEtoAEinUP