INTERNSHIPS'

Internship kya hota hai | internships for college students

internship for students : Internship gives you the experience you get while doing a job. The college management also asks the students studying here to do internships so that they get experience in the industry. How the work is done there, in future he may have to go there for work, so the industry is prepared through internship…


Internship kya hota hai : आप Engineering, medical या journalism या किसी भी Stream के student हो, आपने अपने कॉलेज टाइम में Internship शब्‍द जरूर सुना होगा. आपके द्वारा अपने सीनियर से जरूर पूछा होगा कि internship kya haiकहां से Internship कर सकते है, या फ‍िर आपके जूनियर ने आपसे इंटर्नशिप के बारे में बात की होगी. स्‍टूडेंटस डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में बढते स्‍कोप के मददेनजर इंटर्नशिप या कोर्सेस कर सकते है, इन कोर्सेस को करने पर जॉब या स्‍वरोजगार के अवसर बढ जाते है. Digital Marketing academy पर इंटर्नशिप व कोर्सेस के बहुत अच्‍छे अवसर है, आप चाहे पर चेक कर सकते है….

Internship meaning in hindi होता है प्रशिक्षण (training). नौकरी देने वाले नियोक्‍ता जब किसी छात्र को अपने यहां placement या job offer करते है, तब वह छात्र से जरूर पूछते है कि इंजीनियरिंग के दौरान कहां- कहां से इंटर्नशिप की है. जब छात्र बताता है कि इस कंपनी या प्‍लांट से इंटर्नशिप की है, तो नियोक्‍ता याने नौकरी देने वाला थ्‍योरी के बजाय practical knowledge के संबंधित सवाल करता है. ऐसे में जिन छात्रों के द्वारा Internship training को इमानदारी से पूरा किया है, उनको placement के समय होने वाले interview या exam को crack करने में बिल्‍कुल भी दिक्‍कत नहीं आती है. इसलिए कहा जाता है कि इंजीनियरिंग या जिस भी स्‍ट्रीम में पढ़ाई कर रहे हो, उसकी theory knowledge से अधिक practical knowledge के बारे मे जानकारी प्राप्‍त करो. विषय की प्रेक्‍टीकल नॉलेज इंटर्नशिप के माध्‍यम से ही मिलती है.

Internship kya hota hai aur Types of internships

Internship कई type की होती है. engineering Internship, medical Internship, accounting Internship, journalism Internship, iti Internship, diploma Internship. इंटर्नशिप का सबसे अधिक क्रेज इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक और आईटीआई के छात्रों में होता है. क्‍योंकि इन स्‍ट्रीम के छात्रों को सीधे प्‍लांट या मशीनरी में काम करना होता है. वहीं बीकॉम पास आउट  एकाउंट के छात्र किसी प्रसिद्व चार्टड एकाउंटेंट के पास कुछ समय रहकर काम सीखते है. सीए किस तरह का काम करते  है, उसकी जानकारी प्राप्‍त करते है. इसी तरह मेडीकल विंग के छात्र शासकीय या निजी मेडीकल कॉलेज में इंटर्न के रूप में सेवाएं देते है. इंटर्नशिप करते समय छात्रों को विषय की जानकारी देने और मार्गदर्शन के लिए एक इंस्‍ट्रक्‍टर नियुक्‍त किया जाता है. जो छात्रों को इंटर्नशिप के समय प्‍लांट, मशीनरी सहित डिपार्टमेंट की जानकारी देता है, और उससे संबंधित परिचय कराता है. वहीं पत्रकारिता के छात्रों को भी अपनी स्‍टडी के दौरान एक इंटर्न के रूप में काम करना होता है. किसी अखबार या चैनल में इंटर्न के रूप में काम करते हुए ये छात्र अपनी इंटर्नशिप पूरी करते है. छात्र जब इंटर्नशिप पूरी करते है, तब उनको विषय से संबंधित बहुत सारी जानकारी मिल जाती है. जो उनको जॉब के दौरान बहुत काम आती है, इस तरह छात्र अपना भविष्‍य तय कर सकते है…

Advantages of Internship

 इंटर्नशिप करना किसी छात्र का सपना होता है. भविष्‍य में जिस कंपनी में काम करने की वह चाहत रखता है, इंटर्नशिप के माध्‍यम से वह सीधे वहां पहुंच जाता है. प्रशिक्षण प्राप्‍त करने से एक तरह से उसके पास इतनी जानकारी हो जाती है कि वह इंटरव्‍यू फेस कर सकता है. इंटर्नशिप करने पर कई बार सीधे नौकरी भी मिल जाती है. किसी इंटर्न का काम पसंद आने पर कंपनी इंटनशिप पूरी करते ही छात्र को ऑफर लेटर दे देती है. इस तरह छात्र की डिग्री पूरी करते ही उसके पास एक अच्‍छी नौकरी का नियुक्ति प्रमाणपत्र होता है.

Internship certificate 

छात्र जब किसी कंपनी में इंटर्नशिप को पूरा करता है, तब उसको कंपनी के द्वारा एक प्रमाणपत्र दिया जाता है. इस प्रमाणपत्र से सिद्व होता है कि छात्र के पास प्रेक्‍टीकल नॉलेज है. प्रमाणपत्र को सीवी में एड कर सकते है. जब भी प्‍लेसमेंट के लिए होने वाली एग्‍जाम या इंटरव्‍यू के लिए सीवी सबमिट करते है, तब उसमें इंटर्नशिप का उल्‍लेख किया जाता है, जिससे नौकरी के लिए प्रयास कर रहे छात्र की सीवी बेहतर हो जाती है.

Internship kya hota hai  

इंजीनियरिंग या पॉलीटेक्निक कॉलेज में द्वितीय वर्ष से इंटर्नशिप करना होता है, यह अंतिम वर्ष तक करना होता है. एक साल में दो बार तो इंजीनियरिंग की डिग्री में कम से 6 इंटर्नशिप को पूरा करना जरूरी होता है.  दूसरे कोर्सेस में पूरी डिग्री के दौरान एक से दो बार इंटर्नशिप करना होता है. यह आपकी डिग्री पर निर्भर करता है. कॉलेज प्रबंधन अपने स्‍तर पर छात्रों के लिए इंटर्नशिप की प्रक्रिया को पूरा करता है. कई बार छात्र अपना ग्रुप बनाकर भी मनचाहे स्‍थान से इंटर्नशिप करने के लिए कॉलेज को अवगत करा सकता है.

These companies offer internship
  1. बीएचईएल
  2. रेलवे कोच फैक्‍ट्री
  3. विद्युत कंपनी के हाईड्रल प्‍लांट
  4. स्‍मार्टसिटी के एआईसीटीएसएल दफतर
  5. प्राक्‍टर एंड गैंम्‍बल
  6. ऑर्डीनेंस फैक्‍ट्री
  7. निजी बड़ी कंपनी के प्‍लांट में 
 experience of internships

छात्रों को इंटर्नशिप के समय कई तरह के अनुभव होते है. मानकर चलिये कोई छात्र इलेक्‍ट्रीकल इंजीनियरिंग का छात्र है, और वह विदयुत उत्‍पादन के बारे में पढ रहा है. बुक्‍स में एक डिजाइन के माध्‍यम से बताया जाता है कि इस तरह विदयुत का निर्माण होता है. लेकिन जब वह असल में देखता है कि किस तरह विदुयत बनती है. तो उसके इससे उसकी विषय की जानकारी मजबूत हो जाती है.  इसलिए कहा जाता है कि किताबी नॉलेज आपको नौकरी के दरवाजे तक पहुंचा तो सकती है, लेकिन टिकने के लिए प्रेक्‍टीकल नॉलेज ही सबकुछ होता है. जितना अधिक प्रेक्‍टीकल नॉलेज को गृहण करते जाते है, आपके जॉब के चांस उतने अधिक होते जाते है

how to get internship 

 अगर आप भी work from home internships करना चाहते है, और साथ में अर्न भी करना चाहते हैं, तो हम आपको कुछ कंपनियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पेड इंटर्नशिप पर हायर कर रही है. आप इंटर्नशाला, अनस्‍टॉप को सर्च कर सकते है…

 

About the author

Bhaskar Jobs

Leave a Comment